Post

12वी क्लास के सभी NCERT किताबें डाउनलोड करे

 राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद यानि NCERT का उद्देश्य प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा को बेहतर और दुरस्त बनाना है. इसलिए, NCERT सभी विषयों के पुस्तकें और अन्य अध्ययन सामग्री को सरल और अनोखे तरीके से पेश करता है ताकि छात्र अपने अध्ययन को सरलता से समझ सकें.


क्लास 12 के NCERT पुस्तकें सभी मुश्किल विषयों को समझने में सहायक सिद्ध होता है. क्योंकि, प्रत्येक विषय आसान भाषा एवं विशेष अध्ययन के पश्चात विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया जाता है. पुस्तकों में उदाहरणों का समावेश इस प्रकार होता है कि विद्यार्थी उसे स्वं समझ सके और बेहतर शिक्षा का अनुभव प्राप्त करे.


NCERT Books Class 12 का विस्तार CBSE के साथ-साथ अन्य शिक्षा बोर्डों में भी दिख रहा है. क्योंकि वे समझते है. अगर प्रतियोगिता एग्जाम में बेहतर मार्क्स प्राप्त करना है, तो NCERT का अध्ययन आवश्यक है. बोर्ड एग्जाम में लगभग 85% प्रश्न केवल टेक्स्टबुक से ही होता है. इसलिए, क्लास 12th में NCERT बुक्स के सभी अध्यायों का प्रयास महत्वपूर्ण है.


यहाँ क्लास 12 NCERT किताब के सभी श्रृंखला उपलब्ध है. अर्थात, क्लास 12 में साइंस, आर्ट्स एवं कॉमर्स से तैयारी कर रहे स्टूडेंट अपनी सिलेबस के अनुसार NCERT किताब डाउनलोड कर सकते है.

Post a Comment

0 Comments