Post

कृषक आंदोलन- Audio Notes

 कृषक आंदोलन

सर्वप्रथम बंगाल में नील कृषकों की हडताल हुई 1858 से 1860 तक ये आंदोलन अंग्रेजों भूमिपतियों के बीच किया गया था

नील खेती

 कम्पनी के कुछ अवकाश प्राप्त अधिकारी बंगाल तथा बिहार के जमींदारों से भूमि प्राप्त कर नील की खेती करवाते थे

वे किसानों पर अत्याचार करते रहते थे और मनमानी शर्तों पर खेती करवाने के लिए उनको बाध्य करते थे

कृषक हडताल

अप्रैल 1860 में पावना और नादिया जिलों के सम्स्त कृषकों ने भारतीय इतिहास की प्रथम कृषक हडताल की ये हडताल जयसीर, खुलना, राजशाही, ढाका, मालवा, दीनाजपुर आदि इन सब मे फैल गई

नील आयोग का गठन

1860 में विवश होकर अंग्रेजों ने एक नील आयोग का गठन किया 1869 में नील विद्रोह का वर्णन दीन बंधु मित्र ने अपने नाटक नील दर्पण में किया

1875 में दक्कन ने मराठी किसानो ने मराठी तथा गुजराती साहूकारों के विरुध्द किया ये साहुकार ऋणों में हेराफेरी करके किसानों का शोषण करते रहते थे

1889 में कृषक राज अधिनियम बनाया गया

चम्पारण सत्याग्रह

उत्तर भारत के चम्पारण जिले में यूरोपीय नील उत्पादक बिहारी नील कृषको का शोषण करते थे

गाँधी जी ने 1917 में बाबू राजेंद्र प्रसाद की सहायता से कृषको को अहिंसात्मक सहयोग करने की प्रेरणा दी और सत्याग्रह किया

जिससे क्रुध हो कर सरकार ने गाँधी जी को गिरफ्तार कर लिया और जाँच समिति की रिपोर्टो के बाद चम्पारण कृषक अधिनियम पारित कर दिया

 खेडा आंदोलन

यह आंदोलन मुख्यत: बम्बई सरकार के विरुध्द था 1918 में सूखे के कारण फसलें नष्ट हो गई जिससे कृषक कर देने में असमर्थ थे परंतु सरकार पूरा कर वसूलना चाहती थी फलस्वरुप किसानों ने गाँधी जी के नेतृत्व में सत्याग्रह किया जो जून 1918तक चलता रहा अंत में सरकार को ही माँगे माननी पडी

अन्य आंदोलन

बंगाल का तेभागा आंदोलन, हैदराबाद,दक्कन का तेलांगना आंदोलन, पश्चिमी भारत में बर्ली आंदोलन हुआ

Post a Comment

0 Comments