Post

सरकारी एवं गैर सरकारी विधेयक में अंतर (Difference between Government and Non-government legislation)

 सरकारी एवं गैर सरकारी विधेयक में अंतर (Difference between government and non-government legislation)

गैर सरकारी विधेयक

सरकारी विधेयक

1 इसे संसद में मंत्री/अन्य सदस्य द्वारा पेश किया जा सकता है | इसे केवल मंत्री द्वारा पेश किया जा सकता है |

2 यह सार्वजनिक मामले पर विपक्षी दल के मंतव्य को प्रदर्शित करता है | यह सरकार की नीतियों को प्रदर्शित करता है |

3 इसके अस्वीकृत होने पर सरकार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है | सदन द्वारा स्वीकृत होने पर सरकार को इस्तीफा देना पड़ सकता है |

4 सदन में पेश करने के लिए ऐसे प्रस्ताव के लिए एक माह का नोटिस होना चाहिए | सदन में पेश करने के लिए 7 दिनों का नोटिस होना चाहिए |

5 इसका निर्माण संबंधित सदस्य की जिम्मेदारी होती है | इसे संबंधित विभाग द्वारा विधि विभाग के परामर्श से तैयार किया जाता है |

 


मुख्य विषय

ज्ञानकोश इतिहास भूगोल 

गणित अँग्रेजी रीजनिंग 

डाउनलोड एसएससी रणनीति

अर्थव्यवस्था विज्ञान राज्यव्यवस्था

राज्यवार हिन्दी टेस्ट सीरीज़ (Unlimited)

कृषि क्विज़ जीवनी

Post a Comment

0 Comments