Post

सत्रावसान एवं स्थगन में अंतर ( Intercession and Postponement Gap)

 सत्रावसान एवं स्थगन में अंतर (Intercession and postponement gap)

सत्रावसान

स्थगन

1 यह न केवल बैठक बल्कि सदन के सत्र को भी समाप्त करता है | यह सिर्फ एक बैठक को समाप्त करता है न कि सत्र को |

2 इसे राष्ट्रपति द्वारा किया जाता है | यह सदन के पीठासीन अधिकारी द्वारा किया जाता है |

3 यह किसी भी विधेयक पर प्रभाव नहीं डालता है लेकिन बचे हुए काम के लिए अगले सत्र में नया नोटिस देना पड़ता है | यह किसी विधेयक या सदन में विचाराधीन काम पर असर नहीं डालता क्योंकि वही काम दोबारा होने वाली बैठक में किया जा सकता है |

 


मुख्य विषय

ज्ञानकोश इतिहास भूगोल 

गणित अँग्रेजी रीजनिंग 

डाउनलोड एसएससी रणनीति

अर्थव्यवस्था विज्ञान राज्यव्यवस्था

राज्यवार हिन्दी टेस्ट सीरीज़ (Unlimited)

कृषि क्विज़ जीवनी

Post a Comment

0 Comments