वाकई में सोचने की
बात है, कहीं किसी देश के लिए the लगता
है और कहीं नहीं लगता । ठीक उसी तरह से एक वाक्य लेते हैं जैसे मेरे पास एक पेन है
उसका इंग्लिश में हो जाता है ।
I have a pen. अब दिमाग में एक बात आती है कि ऐसा क्यों हुआ? बल्कि
I have one pen. क्यों नहीं हुआ? मुझसे
क्लास में बच्चे इस तरह के सवाल करते हैं जैसे - I am talking to a boy सही है या I am talking to the boy. चलिए आर्टिकल को
विस्तारपूर्वक समझते हैं, और जाने इसे स्पोकन इंग्लिश में
कैसे यूज़ करें जब कभी हिंदी के वाक्यों में एक शब्द आये, तो
उसके लिए one का प्रयोग न करते हुए a/an लगायेंगे।
जैसे: - .
1.
मैं एक डॉक्टर हूँ ।
I am one doctor. (x)
I am a doctor. (√)
2.
वह एक इंजीनियर है ।
He is one
engineer. (x)
He is an
engineer. (√)
उपरोक्त वाक्यों से एक
संदेह उत्पन्न होता है कि doctor
के लिए a का प्रयोग क्यों हुआ और engineer
के लिए an क्यों?
Note: - वे शब्द
जो vowel (स्वर) से शुरू हो जैसे a, e, i, o, u इत्यादि तो ‘an’ का प्रयोग करेंगे और यदि consonant
(व्यंजन) से शुरू हो जैसे b, c, d, f, g, h, j, k, l, इत्यादि तो ‘a’ का प्रयोग करेंगे ।
Exercise:-
1……… NCC 5……..Useful
Pen
2. ……..Owl 6. …….Hair
3. …… H.O.D 7.
…… Unique Car
4. …… X-Ray Machine 8. …….Honest
9. ……. B.A 10. ……Hour
11. ….. M.B.A
उपरोक्त शब्दों के लिए उपयुक्त a/an
का प्रयोग करें । Ans: - 1. An 2. An 3. An 4. An 5. A 6. A
7. A 8. An 9. A 10. An 11. An
यदि आपके सभी उत्तर सही हैं तो यह एक
अच्छी बात हैं । अगर ज्यादातर उत्तर गलत हो तो फिर इसमें आपका दोष नहीं है, क्योंकि अंग्रेजी के नियम में अनेक कमियाँ हैं या कई बार हमें अपवादों का
सामना करना पड़ता हैं । जैसे honest boy इस शब्द का पहला
अक्षर एक व्यंजन हैं । इस आधार पर a का प्रयोग होना चाहिए,
लेकिन an का प्रयोग किया जाता हैं । अगर हम
दूसरे शब्द लें जैसे MBA जो कि M से
शुरू हो रहा हैं तो a का प्रयोग होना चाहिए लेकिन हम an
प्रयोग करेंगे । आपके इस कनफ्यूजन को दूर करने के लिए हम अनोखा नियम
दे रहे हैं जिसे हिंदी का नियम कहा जाता हैं और यह 100
प्रतिशत सटीक उत्तर देगा ।
इस नियम के अनुसार दिए गए शब्द को सबसे पहले हिंदी में
लिख लिया जाता है और यदि उसका पहला अक्षर हिंदी का स्वर हो ।जैसे: - अ, आ, इ, ई, ए, ऐ, ओ, औ, उ, ऊ, अं, अः तो an प्रयोग करेंगे और यदि पहला अक्षर
व्यंजन हो जैसे : - क, ख, ग, घ, इत्यादि तो a का
प्रयोग करेंगे ।
E.g.:- NCC (एन.सी.सी)
NCC का
पहला अक्षर ए है जो कि हिंदी का स्वर हैं, अतः an का प्रयोग करेंगे । लेकिन English के नियम के अनुसार
a का प्रयोग कर देते है जो कि गलत है ।
E.g.:- Useful pen (युसफुल पेन) - यु एक व्यंजन
है । अतः a का प्रयोग करेंगे ।
Practice No 3.20
Put a/an before the
following words/phrases. Where there is no need a/an put a cross mark
1. …………………. H.M.T.
watch
2. ………………….. X-ray
plant
3. ………………….. Honest
girls
4. ………………….. H.E
School
5. ………………….. One-eyed
man
6. ………………….. High wall
7. ………………….
Interesting play
8. …………………. Happy man
9. …………………. I.A.S.
Officer
10. …………………. Useful books
11. …………………. Unique opportunity
12. …………………. Indian girl
13. …………………. Unanimous
decision
14. …………………. Ex. M.L.A
15. …………………. United
team
16. …………………. S.I. Of Police
17. ………………… Unit of measurement
18. …………………. Urdu
poet
19. …………………. Angry tiger
20. …………………. Humorous man
21. …………………. S.D.O
12. …………………. European Language
22. …………………. Elephants
23. …………………. Urgent
message
24. …………………. New book
25. …………………. Old man
26. …………………. Watch
27.…………………. Young man
28. …………………. Ideal
boy
29.…………………. University
teacher
30. …………………. U. K.
plane
Use of The
Rule 1: - पूरी जाति को बोध कराने
के लिए singular Countable noun के पहले the का प्रयोग करते हैं ।
The cow gives milk.
The dog is faithful.
Rule 2: - अनिश्चित
noun के आगे the लगता है ।
The man was mad and
the dog was black.
I gave the pen to my
sister and the books to my friend.
Rule 3: - ग्रह,
उपग्रह, unique वस्तु के आगे the आता है ।
The Earth is
round.
The Sky is blue.
The Moon shines.
Rule 4: - दिशा के
पहले the लगाते हैं ।
The South, The
North
Rule 5: - मरुस्थल
नदियों, सागरों, झीलों, खाड़ी, जंगल, द्वीप, समूहो तथा पहाड़ों के नाम के पहले the आता है ।
The Red sea.
The Ganga is a holy
river.
Rule 6: - पुस्तकों
एवं ग्रंथों के नाम के पहले ।
The Vision 2020. The Gita.
Rule 7: - संगीत
वाद्य यंत्रो से पहले ।
The tabla, The
guitar.
Rule 8: - Superlative
adjective/adverb से पहले ।
The tallest, The
oldest, The best boy.
Rule 9: - जब
वाक्यो में noun+preposition+noun का प्रयोग हो तो प्रथम noun
के पहले the आता है ।
The gold of Africa is famous.
The water of this glass is
fresh.
Rule 10: - किसी
अविष्कार के पहले the लगाते हैं ।
I hate the
telephone.
Who invented the
radio?
Rule 11: - धार्मिक
समुदाय, राजनीतिक दल, राष्ट्रीयता/नागरिकता
बताने वाले शब्दों के पहले ।
The Congress party.
The German.
Rule 12: - Common noun के पहले जो adjective noun दिखाता हो ।
The father of him
comes to his support at last.
Rule 13: - Armed forces तथा कानून लागू करने वाले नामों से पहले ।
The army, The
navy.
Rule 14: - Ordinal adjective के पहले ।
The first boy, The
second of January
Rule 15: - Professions के लिए ।
Ram Kumar has joined
the bar.
He has gone to the
navy.
Rule 16: - Before common noun used as noun to proper nouns.
Rana
Pratap was the great warrior.
Delhi is the capital of India.
Rule 17: -
Proper noun के बाद आने वाले countable noun के
पहले ।
1. Kalpana the
cook.
2. Raman the book
seller.
Rule 18: - Idioms के पहले the का प्रयोग करेंगे ।
He went to the office at 11 hour.
Does she after go to
the cinema.
Rule 19: - मुहावरेदार प्रयोग में the आता है ।
What is the matter?
Speak to the point.
Rule 20: - Aeroplane,ship तथा train के नाम के पहले ।
The Victoria, The Rajdhani express.
Rule 21: - अखबारों के नाम के पहले ।
The Times of India.
The Navbharat .
Rule 22: - Names of the branches of govt. के पहले
The ministry of education.
The executive.
Rule 23: - Committee,foundation तथा club के पहले ।
The Sahu Committee.
The
Royal group.
Rule 24: - साम्राज्य, वंशज,
ऐतिहासिक काल तथा घटनाओं के पहले ।
The civil war, The middle ages. Rule 25: - Part of the body के पहले ।
Ram
hit me on the head.
I caught him by the arm.
Zero
Articles
निम्नलिखित
परिस्थितियों में किसी भी प्रकार से कोई भी आर्टिकल का प्रयोग नहीं होगा ।
1. प्रॉपर Noun के आगेः- The ram is coming from Delhi (P)
Ram is coming from Delhi. (O)
2. शहर, गाँव, राज्य, देश के नाम के
आगे (कुछ अपवाद को छोड़कर)
I live in the India. (ᳵ)
I live in India. (√)
The Goa is a beautiful State. (ᳵ)
Goa is a beautiful
State. (√)
3. भाषाओं के नाम के पहले आर्टिकल नहीं लगेगा ।
I
am teaching the English (ᳵ)
I am teaching English(√). 4. खेलों के नाम के आगे the का प्रयोग नहीं होगा ।
We are playing the Cricket (ᳵ)
We are playing Cricket. (√) 5. मटेरियल noun के पहले the का प्रयोग नहीं होगा ।
The gold is yellow. (ᳵ)
Gold is yellow. (√)
6. बीमारी, त्योहारों तथा ऋतुओं के पहले ।
I am coming in the Holi. (ᳵ)
I’m coming in Holi. (√)
7. जोड़ों में आने वाले लाइन के पहले ।
He is going the door to door. (ᳵ)
He is going door to
door. (√)
8. रिश्तेदारी के नाम के पहले ।
The father is going to office (ᳵ)
Father is going to office. (√)
नोट: - कई बार हम
प्रतिष्ठित व्यक्तियों से बात करते हैं । वो अक्सर "दी” का
प्रयोग करते हैं तो हमें लगता है "द” की जगह "दी”
बोलना ज्यादा अच्छा है । लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। इसके पीछे भी
अंग्रेजी का एक खास नियम है । यदि कोई शब्द जिसका पहला अक्षर स्वर हो और उसके आगे the
लगा हुआ हो तो उसे "दी" पढेगे । और यदि व्यंजन हो तो “द" पढेगे । The Moon (द मून), The Earth
(दी अर्थ).
0 Comments