Post

सौर कलंक किसे कहते हैं ? What is Sunspot in Hindi

 इससे पहले चलिये जानें थोड़ा सा सूर्य के बारे में, सूर्य की बाहरी संरचना में तीन स्तर पाये जाते हैं |


1. प्रकाश मण्डल (Photosphere)

2. वर्णमण्डल (Chromosphere)

3. किरीट (Corona)

प्रकाश मण्डल सूर्य का धरातल है जिसका औसत तापमान 6000॰C रहता है |

सूर्य के वायुमंडल को ही वर्णमण्डल कहा जाता है, इसका रंग लाल पाया जाता है |

सूर्य का सबसे बाहरी भाग सूर्य मुकुट या किरीट कहलाता है|

चलिये अब समझते हैं सौर कलंक को –


प्रकाश मण्डल के ऊपर का जिस हिस्से का औसत तापमान 1500॰C से कम कम पाया जाता है वो सौर कलंक यानि Sunspots कहलाता है, इस धब्बे का जीवनकाल कुछ घंटे से लेकर कुछ सप्ताह तक होता है। कई दिनों तक सौर कलंक बने रहने के पश्चात रेडियो संचार में बाधा आती है।


sunspots in hindi



 

सौर कलंक के अंदर के अधिक काले भाग को अम्ब्रा (Umbra) तथा बाहरी भाग को जो कि अपेक्षाकृत कम काला होता है उसे पेन अम्ब्रा (Pen Umbra) कहा जाता है |


 


मुख्य विषय

ज्ञानकोश इतिहास भूगोल 

गणित अँग्रेजी रीजनिंग 

डाउनलोड एसएससी रणनीति

अर्थव्यवस्था विज्ञान राज्यव्यवस्था

राज्यवार हिन्दी टेस्ट सीरीज़ (Unlimited)

कृषि क्विज़ जीवनी

Post a Comment

0 Comments