Post

इ-स्किल इंडिया पोर्टल में हैं आपके लिए 400+ कोर्सेज, सीखें मनचाहे स्किल्स

अगर आप इस लॉकडाउन के दौरान अपने इ-स्किल्स बढ़ाना चाहते हैं तो नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन का इ-स्किल इंडिया पोर्टल आपके लिए है एक बेहतरीन पोर्टल. इस आर्टिकल में पढ़ें विस्तृत जानकारी.

देश - दुनिया कोविड – 19 की वजह से लागू लॉकडाउन में हम लोग आजकल अपने घर में ही रह कर अपना 24x7 समय बिता रहे हैं. हममें से कुछ लोग तो वर्क फ्रॉम होम की वजह से अपने घर पर ही काफ़ी व्यस्त हैं लेकिन बच्चों सहित अधिकतर लोग ऐसे हैं जिनके लिए इस लॉकडाउन के दौरान अपना सारा समय घर के भीतर रहकर ही गुजारना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. ऐसे में, अगर आपका करियर स्किल बेस्ड है या फिर अगर आप किसी जॉब बेस्ड करियर को सीखना चाहते हैं तो यह आपके लिए बिलकुल सही समय है. जी हां! मिनिस्ट्री ऑफ़ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रिनियोरशिप, भारत सरकार हमारे देश में सभी किस्म के स्किल्स के विकास के लिए होने वाले प्रयासों के लिए जिम्मेदार है ताकि भारत में स्किल्ड मैनपावर उपलब्ध हो सके. इस मिनिस्ट्री ने वर्ष 2019 में स्किल डेवलपमेंट को लेकर विशेष प्रयास किये ताकि देश में स्किल्ड और ट्रेंड वर्क फ़ोर्स की कमी न हो.

नेशनल स्किल डेवलपमेंट मिशन (NSDM)

मिनिस्ट्री ऑफ़ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रिनियोरशिप, भारत सरकार ने देश के स्टूडेंट्स और पेशेवरों को जरुरी जॉब/ करियर ओरिएंटेड स्किल्स को सिखाने के उद्देश्य से वर्ष 2014 में इस मिशन की शुरुआत की थी और इस मिशन के तहत प्रत्येक वर्ष 01 करोड़ से अधिक यंग स्टर्स को केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों के तहत स्किल ट्रेनिंग दी जा रही है.

स्किल इंडिया पोर्टल

मिनिस्ट्री ऑफ़ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रिनियोरशिप, भारत सरकार ने देश के सभी उद्योगों के लिए ट्रेंड और स्किल्ड वर्क फ़ोर्स मुहैया करवाने के अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए, एक बेहतरीन आईटी प्लेटफ़ॉर्म – स्किल इंडिया पोर्टल की शुरुआत की है ताकि देश के विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों, राज्य सरकारों के मंत्रालयों और विभागों के साथ-साथ प्राइवेट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूशन्स और कॉर्पोरेट्स के लिए सिंगल प्लेटफ़ॉर्म हो जहां से स्किल्ड लेबर का समस्त डाटा हासिल हो सके. यह पोर्टल विभिन्न केंद्रीय/ राज्य सरकारों के मंत्रालयों, विभागों, प्राइवेट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूशन्स और कॉर्पोरेट्स के लिए उपयोगी होने के साथ ही देश के ऐसे नागरिकों के लिए भी उपयोगी है जो स्किल्स सीखना चाहते हैं और स्किल्स सीखने के बाद उनसे जुड़ी जॉब ज्वाइन करना चाहते हैं या फिर, अपने स्किल से संबद्ध कोई कारोबार करना चाहते हैं. 

साल 2020 में इन टॉप 5 स्किल्स से पायें मनचाही जॉब

इ-स्किल इंडिया प्लेटफ़ॉर्म

जब हम भारत के स्किल इंडिया पोर्टल की चर्चा करते हैं तो इस एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के दौर में, जब हमारे देश में भी ऑनलाइन लर्निंग और/ या इ-लर्निंग को बढ़ावा दिया जा रहा है तो भारत के यंग स्टर्स भी इन दिनों नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NSDC) के इ-स्किल इंडिया पोर्टल से कई स्किल्स इ-लर्निंग के माध्यम से सीख रहे हैं. NSDC भारत को दुनिया की स्किल कैपिटल बनाना चाहता है. NSDC के इस पोर्टल में भारत सहित अन्य ग्लोबल लीडर्स के सहयोग से ऑनलाइन लर्निंग के माध्यम से भारत के यंगस्टर्स, स्टूडेंट्स और पेशेवरों के लिए मनचाहे और सूटेबल स्किल्स सीखने के बेहतरीन अवसर मुहैया करवाए जा रहे हैं. आपके लिए यह एक ख़ुशी की बात है कि यह इ-स्किल इंडिया लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म आपको ‘कभी भी, कहीं भी’ की तर्ज़ पर स्किल्स सीखने के अवसर प्रदान करता है. आप चाहे देश के किसी भी हिस्से में रहते हों, आप 24x7 इस प्लेटफ़ॉर्म पर मनचाहे और सूटेबल स्किल्स वर्चुअल लर्निंग और रिमोट क्लासरूम के जरिये सीख सकते हैं. इस पोर्टल की एक और खास बात यह भी है कि इस पोर्टल में इंग्लिश और हिंदी के साथ-साथ 9 क्षेत्रीय भाषाओँ में कोर्सेज करवाए जाते हैं. स्टूडेंट्स अपनी सुविधा के मुताबिक इंटरैक्टिव वीडियोज़ और क्विज़ेज के माध्यम से स्किल ट्रेनिंग हासिल कर सकते हैं. ये सभी स्किल ट्रेनिंग कोर्सेज सब्जेक्ट/ फील्ड एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार किये गए हैं जिन्हें इंडस्ट्री की लेटेस्ट जरूरतों और मांग के मुताबिक समय-समय पर अपडेट किया जाता है. आपकी सुविधा के लिए इस इ-लर्निंग पोर्टल की वेबसाइट के साथ ही एप भी उपलब्ध है.

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सहित ये हैं भारत की प्रमुख स्किल डेवलपमेंट स्कीम्स

इ-स्किल इंडिया पोर्टल से जुड़े हैं ये प्रमुख संगठन

यहां भारत के कुछ ऐसे प्रमुख संगठनों की लिस्ट पेश है जो इस पोर्टल से इ-लर्निंग में अपना सहयोग दे रहे हैं:

  • TCS
  • IBM
  • SAS
  • BSE
  • बेटर U
  • इंग्लिश एज
  • फेयर एंड लवली
  • अमृता टेक्नोलॉजीज
  • वाधवानी फाउंडेशन

भारत के इन प्रमुख सेक्टर्स से संबद्ध स्किल सेट्स सीख सकते हैं आप इ-स्किल इंडिया पोर्टल में

यह पोर्टल देश के प्रमुख सेक्टर्स के लिए जरुरी जॉब/ करियर ओरिएंटेड 400+ विभिन्न हाई क्वालिटी स्किल बेस्ड कोर्सेज ऑफर करता है:

  • एग्रीकल्चर
  • हेल्थकेयर
  • टेलिकॉम
  • मैनेजमेंट
  • रिटेल
  • फार्मा
  • डाटा साइंस/ एनालिटिक्स
  • आर्टिफीशल इंटेलिजेंस/ मशीन लर्निंग
  • बिग डाटा
  • बैंकिंग
  • फाइनेंस
  • ऑटोमेशन
  • टूरिज्म
  • अपैरल
  • कस्टमर सर्विसेज


 

Post a Comment

0 Comments