Post

फैशन इंडस्ट्री

फैशन और स्टाइल के प्रति लोगों में आकर्षण बहुत ही तीव्र है। आज के युवाओं में फैशन को लेकर पैशन है। इस कारण से इस क्षेत्र में रोजगार के असीम अवसर विद्यमान हैं। उद्योग चैंबर एसोचैम के मुताबिक, भारतीय फैशन इंडस्ट्री वर्ष 2012 तक 7 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर जाएगी। जिस तरह से लोगों में आज फैशन एक्सेसरीज के प्रति दीवानगी बढ़ती जा रही है, उससे इस क्षेत्र का फलक और बड़ा होने की उम्मीद है।

फैशन और स्टाइल के प्रति लोगों में आकर्षण बहुत ही तीव्र है। आज के युवाओं में फैशन को लेकर पैशन है। इस कारण से इस क्षेत्र में रोजगार के असीम अवसर विद्यमान हैं। उद्योग चैंबर एसोचैम के मुताबिक, भारतीय फैशन इंडस्ट्री वर्ष 2012 तक 7 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर जाएगी। जिस तरह से लोगों में आज फैशन एक्सेसरीज के प्रति दीवानगी बढ़ती जा रही है, उससे इस क्षेत्र का फलक और बड़ा होने की उम्मीद है।
वर्तमान में रितु बेरी, रितु कुमार, रोहित बल, मनीष मलहोत्रा, सुनीत वर्मा, जेजे वालिया, तरुण तहिलियानी जैसे तमाम डिजाइनर दुनिया भर में अपने हुनर का डंका बजा रहे हैं। रितु बेरी तो हॉलीवुड के बड़े स्टार निकोलस किडमन और कैट होम्स के कपड़े भी डिजाइन कर चुकी हैं। यदि किसी में क्रिएटिविटी, स्टाइल और ओरिजिनालिटी है तो उसके लिए फैशन डिजाइनिंग एक परफेक्ट करियर साबित हो सकता है। इस करियर में जहाँ एक ओर रचनात्मक कल्पनाओं को पूरा किया जा सकता है, वहीं दूसरी ओर नाम, शोहरत, सफलता और शानदार सभी सुविधाओं से युक्त जिन्दगी पाई जाई सकती है।

योग्यता
फैशन डिजाइनिंग के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए 12वीं पास होना जरूरी है। निफ्ट जैसे इंस्टीटयूट में एडमिशन के लिए रिटेन एग्जाम, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के दौर से गुजरना पडता है। पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश के लिए किसी भी विषय में स्नातक होना आवश्यक है। सही मायने में फैशन डिजाइनिंग में एडमिशन के लिए तैयारी स्कूल लेवल पर ही शुरू हो जाती है. स्कूल स्तर पर ड्राइंग, पेंटिंग, होम साइंस, कंप्यूटर ग्राफिक्स जैसे सब्जेक्ट फैशन डिजाइनिंग के कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने सहायक में साबित होते हैं।

व्यक्तिगत गुण
एक सफल फैशन डिजाइनर बनने के लिए ड्राइंग, स्केच की स्किल के साथ-साथ फब्रिक्स, टेक्सटाइल्स मार्केट ट्रेंड और कलर की भी अच्छी समझ जरूरी है। दूसरों से अलग अपनी आइडिया का होना फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके साथ ही प्रोडक्शन की जानकारी तथा टेक्नोलॉजी, बिजनेस एथिक्स, कॉस्टिंग आदि की अच्छी समझ भी जरूरी है।

अवसर
क्रिएटिव लोगों के लिए फैशन इंडस्ट्री में अवसर की कमी नहीं है। डिजाइनरों के लिए प्रोडक्शन, मार्केडाइजिंग कंपनी, फैशन रिटेल कंपनी, बुटिक्स, एक्सपोर्ट हाउस, और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में रोजगार के अच्छे अवसर हैं। यहां प्रोडक्शन, फैशन मार्केटिंग, डिजाइन प्रोडक्शन मैनेजमेंट, फैशन मीडिया, क्वालिटी कंट्रोल, फैशन एक्सेसरीज डिजाइन और ब्रांड प्रमोशन में काम कर सकते हैं। इसके अलावा कॉस्टयूम डिजाइनर, फैशन कंसल्टेंट, टेक्निकल डिजाइनर, ग्राफिक डिजाइनर, प्रोडक्शन पैटर्न मेकर, फैशन कॉर्डिनेटर आदि के रूप में भी शानदार करियर बना सकते हैं। अप्परेल प्रोडक्शन मेनेजर, फाब्रिक बायर, फाब्रिक क्वालिटी कण्ट्रोल मेनेजर, शो रूम सेल्स रेप्रेसेन्टेटिव, इलस्ट्रेटर, कटिंग असिस्टंट और आउट साइड सेल्स रेप्रेसेन्टेटिव आदि में नौकरियां उपलब्ध हैं। इसके साथ फ्रीलांस के तौर पर काम करने का भी भरपूर मौका है। इसमें कुछ वर्षो का अनुभव हासिल करने के बाद खुद का बुटिक या फिर फैशन हाउस भी खोला जा सकता है।

कोर्स
इस क्षेत्र में कदम रखने के लिए फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना जरूरी है। नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी और पर्ल के अलावा और भी कई इंस्टीटयूट्स हैं, जहां से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया जा सकता है। फैशन डिजाइनिंग का क्षेत्र तीन ब्रांचों में विभाजित है-गारमेंट डिजाइन, लेदर डिजाइन और एक्सेसरीज व ज्यूलॅरी डिजाइन। इसके अलावा फैशन बिजनेस मैनेजमेंट, फैशन रिटेल मैनेजमेंट, फैशन मार्केटिंग, डिजाइन प्रोडक्शन मैनेजमेंट आदि कोर्स में विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं। इन सभी क्षेत्रों में मान्यता प्राप्त संस्थानों से ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स किए जा सकते हैं।

कमाई
फैशन डिजाइनिंग में सैलॅरी भी काफी बेहतर है। शुरू-शुरू में सैलॅरी 10,000 से 14,000 रुपये महीने हो सकती है। लेकिन दो-तीन साल बाद, डिजाइनिंग में कुशलता हासिल कर लेने पर सैलॅरी काफी बढ जाती है। इस फील्ड में एक बार जाना-पहचाना नाम जिसने बना लिया, वह लाखों-लाख की कमाई कर सकता है।

इंस्टीटयूट
 1. नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद
 2. नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ फैशन डिजाइन, चंडीगढ़
 3. नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, गांधीनगर, बेंगलुरु
 4. नॉर्थ इंडिया इंस्टीटयूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, मोहाली
 5. पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन, नई दिल्ली
 6. गवर्नमेंट इंस्टीटयूट ऑफ गारमेंट टेक्नोलॉजी
 7. एफडीडीआई, नोएडा
 8. सिम्बॉयोसिस इंस्टीटयूट ऑफ डिजाइन
 9. इंटरनेशनल इंस्टीटयूट ऑफ फैशन डिजाइन, नई दिल्ली
 10. सत्यम फैशन इंस्टीटयूट, नोएडा
 11. इंटरनेशनल इंस्टीटयूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली

 

Post a Comment

0 Comments