Post

लोगों से आगे रहने के लिए हमें जीवन में क्या करना चाहिए

 हमेशा औरों से चार कदम आगे रहना चाहता हूं...

हमेशा औरों से चार कदम आगे रहना चाहता हूं। कृपया मार्गदर्शन करें कि मैं अपने जीवन में क्या-क्या करूं?

यह सोच सुनने में तो अच्छी लगती है कि हम औरों से सदा चार कदम आगे रहें परन्तु क्या यह सम्भव है? कहीं ऐसा तो नहीं कि इस प्रकार की सोच बना कर हम जीवन में हर स्थिति कठिन कर लें या कभी-कभी हास्यास्पद कर लें? शायद यह सम्भव भी न हो कि हम हमेशा सब से हर दिशा में आगे रहें। हर व्यक्ति की अपनी Special Abilities हैं। हमसे आगे भी असंख्य लोग रहेंगे और हमसे पीछे भी असंख्य लोग होंगे। जब हम सब कुछ कर नहीं सकते तो औरों से सब विषय में आगे रहना कितना सम्भव हो पाएगा? जैसे-जैसे हम Student Life छोडकर अपनी जॉब या व्यवसाय शुरू करेंगे हम पाएंगे कि समय परस्पर प्रतिस्पर्धा का ही नहीं है पर मिल कर अच्छी टीम बनाते हुए सफलता पाने का भी है। कहां उश्रेश्ची3ी करना है और कहां Compete करना है यह हम उम्र, परिपक्वता एवं परिस्थिति के अनुसार शायद अच्छी प्रकार से कर पाएं। यदि दूसरों से आगे रहने का मतलब स्वयं में निरन्तरSelf Development के प्रयासों का निवेश करना है तो यह बहुत उच्च सोच है। लेकिन यदि ऐसा करते हुए हम दूसरों को नीचा दिखाने का प्रयास कर बैठे या उन्हें नीचा मान बैठे तो यह काफी तुच्छ सोच होगी।

दूसरों से प्रभावित हो कर उन जैसा करना या उनसे भी आगे बढ जाना कोई गलत बात नहीं है। ऐसा करने से आप दो बाते करते हैं-आप अपनी व्यक्तिगत प्रगति की दिशा चुन लेते हैं और दूसरों को मानक स्वरूप मान कर अपने प्रयास प्रारम्भ कर देते हैं। इसके लिए आपको काफी Sincerely अपने प्रयास करने होंगे और इन लगातार प्रयासों के बल पर आप जब भी इन से आगे बढ जाएं तो नए मानक ढूंढिए। आप पाएंगे कि आपके लिए सफलता के मानक काफी ऊंचे और आगे होते जा रहे हैं। घबराइएगा नहीं। सभी कुछ आज तो करना नहीं है। काफी जीवन पडा है हर रोज प्रयास कर आगे बढने के लिए। चलिए कुछ उदाहरण लेते हैं। अगर आप Cricketer बनना चाहते हैं तो सीधे किसे मानक बनाएंगे? मान लेते हैं सचिन को। सचिन तक पहुंचने से पहले भी तो आपको कई और खिलाडियों की बराबरी करनी होगी और फिर उनसे आगे बढना होगा। यह स्कूल स्तर पर, कॉलेज स्तर, स्पो‌र्ट्स क्लब स्तर पर व राज्य स्तर पर होगा और उसके बाद ही आप सचिन व अन्य राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों के बारे में सोच सकते हैं। इसमें वर्षो की मेहनत, आपकी क्षमता, प्रतिभा एवं संकल्प का निवेश होगा। यही बात Doctor, Engineer, IAS, Advocate, CA, Actor, Singer इत्यादि बनने पर लागू होती है।

-अपनी दिशा चुनिए अपने मानक समझिए, बनाइए, अनुसरण कीजिए, आगे बढने का मार्ग खोजिए .... यदि आपके पास मक्खन पचास(50) ग्राम है तो कितनी ब्रेड स्लाइस पर लगाएंगे? मजा तो ब्रेड और मक्खन का तभी आएगा जब स्लाइस कम हों और मक्खन अच्छे से लगा हो। हम सबका कार्यकाल भी 40-50 साल का है। कैसे फोकस करते हैं यह हम पर है।

Post a Comment

0 Comments