Post

मैं बीई कर रहा हूं, क्या बीई छोडकर बीटेक करना इससे बेहतर होगा, सुझाव दें|

 अगर आपने बीई में प्रवेश ले लिया है तो बिना किसी भ्रम या दुविधा में पडे अपनी पढाई जारी रखें और इसमें बेहतर प्रदर्शन करें

महेष कुमार शर्मा

अगर आपने बीई में प्रवेश ले लिया है तो बिना किसी भ्रम या दुविधा में पडे अपनी पढाई जारी रखें और इसमें बेहतर प्रदर्शन करें। लोगों की बातों पर न जाएं। दरअसल, बीटेक और बीई में बहुत अधिक अंतर नहीं है और अधिकांश सरकारी संस्थानों में आज भी इंजीनियरिंग की डिग्री बीई यानी बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग के नाम से ही दी जाती है। पिछले कुछ सालों में सामने आए निजी कॉलेज, आईआईटी और एनआईटी की डिग्री बीटेक यानी बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी के रूप में दी जाती है। कोर्स और सिलेबस के स्तर पर दोनों में बहुत अधिक अंतर नहीं होता। हां, बीटेक में प्रैक्टिकल पार्ट थोडा अधिक होता है, जबकि बीई में थ्योरी पर ज्यादा जोर होता है। ऐसा भी नहीं है कि बीई में प्रैक्टिकल नहीं होता।

मेरे विचार से आपको दुबारा एआईईईई में सम्मिलित होने की जरूरत नहीं है। दोस्तों की बातों को मन से निकाल दें, क्योंकि उन्होंने केवल सुनी-सुनाई बात की है, उन्हें असलियत का पूरी तरह पता नहीं है। अगर आपने बीई में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया तो कैंपस प्लेसमेंट के जरिए आपको अच्छी कंपनी में अच्छी नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है।

Post a Comment

0 Comments