Post

मैं साइंस ग्रेजुएट हूँ, एमएससी करना चाहता हूँ ऑप्शन के बारे में बताएं|

 आपने अपने पत्र में यह नहीं लिखा कि आपने बीएससी किस ब्रांच में की है और ऑनर्स किया है या पास कोर्स

-नील रतन, उन्नाव

आपने अपने पत्र में यह नहीं लिखा कि आपने बीएससी किस ब्रांच में की है और ऑनर्स किया है या पास कोर्स। बहरहाल, यदि आपने मैथ से बीएससी किया है तो आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप एमएससी करके अपनी योग्यता को और बढाएं। अगर आप कोई ऐसा कोर्स करना चाहते हैं जो जॉब ओरिएंटेड हो तो आप सीधे एमसीए भी कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद न केवल आपको मास्टर डिग्री मिल जाएगी, बल्कि आपको मल्टीनेशनल कंपनियों में अच्छी सैलॅरी पर जॉब भी आसानी से मिल सकती है। यदि आप उच्च शिक्षा की तरफ बढना चाहते हैं तो एमएससी के बाद एमफिल और पीएचडी करके टीचिंग और रिसर्च की दुनिया में प्रवेश कर सकते हैं। इस तरह आप साइंटिस्ट बनने की राह पर भी आगे बढ सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको स्पेशलाइजेशन वाले विषय भी चुनने होंगे। तभी आप इसरो, डीआरडीओ, बीएचईएल, एचएएल जैसी सार्वजनिक क्षेत्र की या फिर निजी क्षेत्र की कंपनियों में आसानी से कॅरियर बना सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments