जो लोग अपनी बात लोगों को सरल व स्पष्ट रूप से समझाने में सक्षम हैं और अपनी इस प्रतिभा को रोजगार के मुकाम तक ले जाना चाहते हैं, उनके लिए पब्लिक रिलेशन यानी कि पीआर का कोर्स एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। ग्लोबलाइजेशन और बढ़ते औद्योगीकरण को देखते हुए इस क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं। यहां छात्रों का भविष्य काफी उज्ज्वल है।
जो लोग अपनी बात लोगों को सरल व स्पष्ट रूप से समझाने में सक्षम हैं और अपनी इस प्रतिभा को रोजगार के मुकाम तक ले जाना चाहते हैं, उनके लिए पब्लिक रिलेशन यानी कि पीआर का कोर्स एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। ग्लोबलाइजेशन और बढ़ते औद्योगीकरण को देखते हुए इस क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं। यहां छात्रों का भविष्य काफी उज्ज्वल है।
कार्य
पब्लिक रिलेशन ऑफिसर कम्युनिकेशन के साधनों का इस्तेमाल करते हुए लोगों से बेहतर संबंध बनाने की कोशिश करते हैं। इनका सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है लोगों के बीच ऑर्गनाइजेशन का पॉजिटिव इमेज बनाना।
योग्यता
पब्लिक रिलेशन से संबंधित कोर्स करने के लिए किसी भी विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्री का होना जरूरी है। कुछ संस्थानों में प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार के जरिए छात्रों का चयन किया जाता है।
व्यक्तिगत गुण
सफल पीआरओ बनने के लिए न केवल कम्युनिकेशन स्किल्स, बल्कि लेखन-क्षमता भी अच्छी होनी चाहिए। इसके साथ ही उसे ईमानदार, आत्मविश्वासी तथा खुले विचारों का होना चाहिए। पीआरओ के पास किसी भी समय और किसी भी परिस्थिति में काम करने का जज्बा भी होना चाहिए।
अवसर
पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के लिए व्यावसायिक जगत, सरकारी व प्राइवेट कंपनियों, विज्ञापन कंपनियों, टूरिस्ट रिजॉर्ट, होटल, बैंक व वित्तीय संस्थान, गैर सरकारी संस्थाओं, प्राइवेट कंसल्टेंसी फर्म, मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्रीज में भी रोजगार के ढेरों अवसर हैं। इन दिनों इनकी डिमांड केवल भारतीय कंपनियों में ही नहीं, बल्कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों में भी खूब देखी जा रही है।
कमाई
पीआरओ की शुरुआती सैलॅरी पांच से सात हजार रुपये प्रति माह होती है। कहीं-कहीं सैलॅरी इससे अधिक भी होती है। एक अनुभवी पीआरओ 25 से 40 हजार रुपये प्रति माह आसानी से कमा सकते हैं।
कोर्स
• पीजी डिप्लोमा इन पब्लिक रिलेशन
• एमए इन पब्लिक रिलेशन
• सर्टिफिकेट इन पब्लिक रिलेशन
प्रमुख संस्थान
1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली
2. साउथ दिल्ली पॉलिटेक्निक फॉर वुमन, नई दिल्ली
3. भारतीय विद्या भवन, नई दिल्ली
4. नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी, पटना
5. मुम्बई यूनिवर्सिटी, मुम्बई
6. बी.आर अम्बेडकर ओपन यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
7. माखनलाल चतुर्वेदी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जर्नलिज्म, भोपाल
8. अन्नामलाई यूनिवर्सिटी
9. गुजरात यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद
10. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
11. पंजाब यूनिवर्सिटी, पटियाला
12. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया, बेंगलुरु
13. अमेटी यूनिवर्सिटी, नोएडा
0 Comments