Post

ब्यूटी केयर

 समय के साथ सुन्दरता की अवधारणा बदलती रही पर सुन्दर दिखने की ललक तो बढ़ती ही जा रही है। अब पुरुष हो या महिला, हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। ब्यूटी पॉर्लर और उसमें जाने वालों की संख्या- दोनों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसकी सुन्दर बनाने, सजाने-संवारने में रूचि हो और इसमें शामिल होकर पैसा भी कमाना चाहता हो, उसके लिए ब्यूटी केयर एक बढ़िया करियर साबित हो सकता है।

समय के साथ सुन्दरता की अवधारणा बदलती रही पर सुन्दर दिखने की ललक तो बढ़ती ही जा रही है। अब पुरुष हो या महिला, हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। ब्यूटी पॉर्लर और उसमें जाने वालों की संख्या- दोनों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसकी सुन्दर बनाने, सजाने-संवारने में रूचि हो और इसमें शामिल होकर पैसा भी कमाना चाहता हो, उसके लिए ब्यूटी केयर एक बढ़िया करियर साबित हो सकता है। इसमें प्रवेश के लिए विशेष पढ़ाई की जरूरत नहीं है। मेट्रो शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों में भी ब्यूटी प्रोडक्ट्स व ब्यूटी ट्रीटमेंट की खूब डिमांड है। इस कारण यह कोर्स काफी पॉपुलर है। पहले इस कोर्स में केवल पैडीक्योर, मेनीक्योर, फेशियल, मसाज, हेयर स्टाइलिंग आदि पढ़ाए जाते थे। लेकिन अब इसमें योगा, स्पा, नेल आर्ट व एक्सटेंशन, कलरिंग, पर्सनल ग्रूमिंग तथा डाइट व न्यूट्रीशन की जानकारी भी प्रदान की जाती है।

कार्य
ब्यूटीशियन का कार्य पैडीक्योर, मेनीक्योर, फेशियल, मसाज, मेकअप, हेयर स्टाइलिंग, मेहंदी लगाना तथा क्लाइंट को खूबसूरत लुक देना होता है। इसके साथ ही वे आवश्यकता के अनुरूप डाइट आदि की सलाह भी देते हैं। ब्यूटी केयर  में कई प्रकार के कोर्स मौजूद हैं जिनमें कुछ इस प्रकार से हैं: डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट इन ब्यूटी थेरेपी, डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट इन हेयर ड्रेसिंग, डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट इन कॉस्मेटोलॉजी , पीजी डिप्लोमा इन ब्यूटी टेक्नोलॉजी ऐंड कॉस्मेटोलॉजी, डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट इन ब्यूटी कल्चर एंड हेयर डिजाइनिंग।

योग्यता
ब्यूटी केयर के फील्ड में आने के लिए किसी विशेष प्रकार की शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है। जिन लोगों को ब्यूटी केयर में दिलचस्पी है, वे इस फील्ड में प्रवेश कर सकते/सकती हैं। यदि कोई ब्यूटीशियन 10+2 या ग्रेजुएट है, तो यह फायदेमंद होगा।
सफल ब्यूटीशियन बनने के लिए इस कला की अच्छी समझ के साथ इनोवेटिव व क्रिएटिव पोटेंशियल, अच्छी कम्युनिकेशन स्किल तथा विनम्रता आवश्यक है। इसके अलावा, सीखने की चाह तथा क्लाइंट को सभी तरह से अपने कार्यो से संतुष्ट करने की योग्यता भी होनी चाहिए।

व्यक्तिगत गुण
ब्यूटी केयर के फील्ड में सफल स्थान बनाने के लिए, निरंतर कुछ नया करने व सीखने की चाह होनी चाहिए। साथ ही हर तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इस फील्ड में रेप्यूटेशन काफी महत्वपूर्ण होता है, इसलिए अपने कार्यों से क्लाइंट को संतुष्ट करने का गुण भी होना जरूरी है।

अवसर
ब्यूटीशियन के लिए ब्यूटी पॉर्लर, ब्यूटी क्लीनिक, स्पा, फैशन, एडवरटाइजिंग, फिल्म, टेलीविजन, थियेटर इंडस्ट्री आदि में काम करने के ढेरों अवसर हैं। इसके अलावा, ब्यूटीशियन कॉस्मेटिक फर्म में कंसल्टेंट व सेल्सपर्सन के रूप में भी काम किया जा सकता है।

कमाई
ब्यूटीशियन की शुरुआती सैलॅरी 5 से 12 हजार रुपये प्रति माह हो सकती है। अनुभव व प्रसिद्धि पाने के बाद 500 से 5000 रुपये या इससे अधिक प्रति ब्राइडल मेकअप, फोटोग्राफिक सेशन, मॉडलिंग सेशन तथा एडवरटाइजिंग कैम्पेन के माध्यम से कमा सकते हैं।

संस्थान
1. नेशनल ऐंड रीजनल वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट फॉर वूमेन, नोएडा, ब्रांच: मुम्बई, बेंगलुरु, कोलकाता, जयपुर, इंदौर, इलाहाबाद, बड़ौदा, हिसार, तिरुअनंतपुरम
2. पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन, नई दिल्ली
3. वीएलसीसी इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली, ब्रांच : मुम्बई, बेंगलुरु, पटना, आगरा, जम्मू, अमृतसर, पुणे, कानपुर, हैदराबाद
4. शहनाज हुसैन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी, नई दिल्ली ब्रांच : सिकंदराबाद (आंध्र प्रदेश), दुर्गापुर (वेस्ट बंगाल)
5. साउथ दिल्ली पॉलिटेक्निक फॉर वूमेन
6. वाईडब्ल्यूसीए ऑफ दिल्ली

Post a Comment

0 Comments