Post

वाइल्ड लाइफ में फेलोशिप

 पर्यावरण और वन मंत्रालय के अंतर्गत वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया प्रतिवर्ष कई क्षेत्रों में फेलोशिप प्रदान करती है। यहां रिसर्च एसोशिएट, जूनियर रिसर्च फेलो और टेक्निकल असिस्टेंट के लिए आवेदन पत्र मांगे जाते हैं। सफल लोगों का चयन देहरादून के वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट में वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है।

पर्यावरण और वन मंत्रालय के अंतर्गत वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया प्रतिवर्ष कई क्षेत्रों में फेलोशिप प्रदान करती है। यहां रिसर्च एसोशिएट, जूनियर रिसर्च फेलो और टेक्निकल असिस्टेंट के लिए आवेदन पत्र मांगे जाते हैं। सफल लोगों का चयन देहरादून के वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट में वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है।

रिसर्च एसोशिएट
योग्यता-जूलॉजी/बॉटनी/ वाइल्डलाइफ साइंसेज/ इन्वॉयरन्मेंटल साइंसेज/ एक्सपेरिमेंटल बायोलॉजी में पीएचडी।
(कोर्स अवधि-1 वर्ष)।

जूनियर रिसर्च फेलोशिप
इसमें कई प्रोजेक्ट वर्क्स पर फेलोशिप दी जाती है।
योग्यता-वाइल्डलाइफ साइंस/लाइफ साइंस/जूलोजी /बॉटनी/फोरेस्ट्री/वेटेरिनरी साइंस/इन्वॉयरनमेंटल साइंस में मास्टर्स डिग्री। कम से कम 60 प्रतिशत अंक।

टेक्निकल असिस्टेंट
भारतीय चिडियाघर के संरक्षित जानवरों के रखरखाव पर अध्ययन (कोर्स अवधि-एक वर्ष)
योग्यता- जूलॉजी/लाइफ साइंस में मास्टर्स डिग्री। 60 प्रतिशत अंक अनिवार्य। कैंडिडेट को कम्प्यूटर की जानकारी भी होनी चाहिए।

अन्य शर्तें
रिसर्च एसोशिएट के लिए एप्लीकेंट की उम्र 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। जूनियर रिसर्च फेलोशिप और टेक्निकल असिस्टेंट के लिए उम्र 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एससी/एसटी/ओबीसी/महिलाओं/ विकलांग व्यक्तियों को उम्र में 5 वर्ष की छूट दी जा सकती है।

छात्रवृत्ति और सुविधा
रिसर्च एसोशिएट्स को क्वालीफिकेशन और अनुभव के आधार पर 16-18 हजार प्रति महीने मिलते हैं।
जूनियर रिसर्च फेलो को 12 हजार प्रति महीने और टेक्निकल असिस्टेंट को 6400 रुपये मति महीने प्रदान किए जाते हैं।
सभी रिसर्चर को हॉस्टल की सुविधा प्रदान की जाती है। यदि हॉस्टल उपलब्ध नहीं हो पाए तो रहने का खर्च दिया जाता है। समय-समय पर उन्हें अन्य सुविधाएं भी मुहैया करायी जाती हैं।

आवेदन और इंटरव्यू
कैंडिडेट को एप्लीकेशन के साथ एजुकेशनल क्वालीफिकेशंस, रिसर्च एक्सपीरियंस, एक्स्ट्रा क्यूरिकुलर एक्टीविटीज, बर्थ सर्टिफिकेट, सभी मार्क्ससीट की अटेस्टेड कॉपी भी इंटरव्यू के समय दिखाना होता है। एप्लीकेशन फॉर्म इंस्टीट्यूट की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।                

Post a Comment

0 Comments