Post

स्कूल के दौरान भी छात्र कर सकते है सरकारी नौकरी की तैयारी, जानें क्या-क्या है विकल्प?

 यहाँ आप जानेंगे कि स्कूली शिक्षा के आधार पर भी आप किस तरह पा सकते है सरकारी नौकरीl 10वीं व 12वीं पास छात्रों के लिए सरकारी नौकरी में कौन-कौन से हैं अवसर? कौनसी नौकरी के लिए क्या है योग्यता? यहाँ आपको देंगे हर बारीक जानकारीl

सरकारी नौकरी पाना किसका सपना नहीं होताl आजकल सभी सरकारी नौकरी पाने के लिए अपनी शिक्षा पूरी होने के साथ-साथ सरकारी नौकरी की तैयारी में लग जाते है| आज के मंहगाई के युग में हर कोई कमाई का एक स्थिर स्रोत पाना चाहता है जो की सरकारी नौकरी से बेहतर और कौन दे सकता हैl यहाँ तक की छात्रों में भी पैसा कमाने की जिज्ञासा बढ़ती जा रही है और हो भी क्यूँ ना, आखिर मंहगाई के इस युग में पढ़ाई का ख़र्च व अन्य निजी जरूरतें पूरी करने के लिए अगर पेरेंट्स पर्याप्त राशि देने के योग्य न हों तो स्वयं अपने ख़र्च उठाने में हर्ज़ ही क्या है? और साथ ही सरकारी नौकरी एक मज़बूत भविष्य की गारंटी देता है|

बहुत से विद्यार्थी 10वीं या 12वीं कक्षा के बाद ही कोई ना कोई पार्ट टाइम जॉब करने लगते हैं और साथ ही अपनी पढ़ाई भी जरी रखते हैंl इसके कई फ़ायदे होते हैं, जैसे कि:

  • विद्यार्थी अपना ख़र्च स्वयं उठाने के योग्य बनते हैंl
  • वे आत्मनिर्भर होते हैंl
  • वे पैसे  का सदुपयोग करना सीखते हैंl
  • लेकिन कैसा होगा अगर मात्र स्कूली शिक्षा के आधार पर आपने जो कमाई का अस्थिर साधन चुना है वह स्थिर व सुरक्षित स्रोत में बदल जाए? इसके लिए क्या आपने कभी सरकारी नौकरी पाने के लिए प्रयत्न नहीं किया? तो अब से ही शुरू करें गवर्नमेंट जॉब पाने की अपनी कोशिशेंl

    एक सुरक्षित जॉब होने से अपकी पैसे से जुड़ी सभी समस्याएं तो हल होंगी ही इसके साथ ही तब आप शांत दिमाग से आगे की पढ़ाई पे भी अपना ध्यान एकाग्रित कर सकते हैं और अपनी जॉब में तरक्की पा सकते हैंl इन सबके ऊपर सरकारी नौकरी से मिलने वाली सुविधाओं की तो बात ही क्याl

    यहाँ हम आपको दिशा निर्देश देते हुए ये बतायेंगे कि कक्षा 10वीं और 12वीं के आधार पर कौन-कौन सी नौकरियाँ हैं जिनके लिए आप कर सकते हैं अप्लाईl

    कक्षा 10वीं के आधार पर इन सरकारी नौकरियों के लिए करें अप्लाई:

    1. रेलवे में जॉब्स:

    रेलवे डिपार्टमेंट हर साल सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (SSC Examination) के आधार पर कई जॉब्स निकालता हैl उम्मीदवार ऑनलाइन या ऑफलाइन, जो भी प्लेटफार्म उपलब्ध हो, इन जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते हैंl जूनियर लेवल पे नियुक्त होने पर आप समय के साथ experience और higher qualification के आधार पर आप अपनी जॉब में तरक्की भी प् सकते हैंl

    10वीं के आधार पर रेलवे में मिलने वाली नौकरियों के लिए निर्धारित पद कुछ इस प्रकार हैं:
    • Ticket checker
    • Ticket collector
    • Commercial clerk 
    • Data entry job post 
    • Clerk job in train

    रेलवे जॉब्स में सिलेक्शन आमतौर पर written exam के आधार पर होती हैl इसके साथ ही कुछ पदों के लिए उम्मीदवार का physical test भी लिया जाता हैl

    2. डिफेन्स में जॉब्स:

    अगर आप शारिरिक तौर पर बिलकुल फिट हैं तो आप SSC Examination के आधार पर आर्मी जॉब्स, नेवी जॉब्स या एयर फोर्स में जॉब्स के लिए ट्राई कर सकते हैंl इन सभी पदों के लिए आपको physical test से गुजरना होगा जिसमें running, high jump, long jump mein में क्वालीफाई करने के साथ-साथ आपको शारीरिक मापदडों जैसे कि कद, भार, छाती और अन्य मेडिकल चेकअपस में खरा उतरना होगाl

    3. बैंकिंग सेक्टर में जॉब्स:

    बैंक में जॉब हासिल करने के लिए तो उच्च शिक्षित विद्यार्थी भी जी तोड़ मेहनत करते हैं लेकिन कैसा होगा यदि आप मात्र 12वीं के परिणाम के आधार पर ही बैंकिंग के क्षेत्र में अपनी जॉब सुरक्षित कर लेंl 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए बैंक में ज़्यादातर नौकरियाँ क्लर्क कैडर की होती हैंl क्लर्क के अलावा असिस्टेंट लेवल और डेटा एंट्री के पदों के लिए भी 12वीं पास छात्रों को मौका दिया जाता हैl इन पदों पर नौकरी के लिए कंप्यूटर की मूल जानकारी होना ज़रुरी हैl इसके साथ ही आवेदक के analytical skills और Mathematical calculations पे भी अच्छी पकड़ होनी चाहिएl

    4. सीबीआई में जॉब्स

    अगर आप 12वीं पास हैं और ऐसी नौकरी की तालाश कर रहे हैं, जिसमें पैसा और रुतबा दोनों हो तो आपके लिए सीबीआई में नौकरी करने से आपका ये सपना निश्चित रूप से पूरा हो सकता हैl 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन समय समय पर ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर सैंकड़ों पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करता हैl

    5. ज़िला अदालत व अन्य न्यायालय में जॉब्स:

    सटेनोग्राफर, क्लर्क और टाइपिस्ट के कई पदों के लिए ज़िला अदालत व अन्य उच्च न्यायालयों की तरफ़ से समय समय पर नोटिफिकेशन इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किये जाते हैंl इन सभी पदों के लिए उम्मीदवारों का चुनाव आमतौर पर कंप्यूटर एफिशिएंसी टेस्ट और स्पीड टेस्ट के आधार किया जाता हैl

    इन सभी जॉब्स के अलावा 10वीं और 12वीं पास छात्रों के लिए पोस्ट ऑफिस, पुलिस डिपार्टमेंट, मेट्रो आदि सरकारी अदारों में नौकरी के कई सुनहरे अवसर मौजूद हैंl ज़रूरत है तो सिर्फ़ इन अवसरों के प्रति थोड़ी जागरूकता दिखाने कीl

    उपरोक्त दर्शाए सभी क्षेत्रों में नौकरियों के बारे में हर ताज़ा अपडेट जानने के लिए आप Jagranjosh के सरकारी नौकरी सेक्शन पे एक्टिव रहेंl यहाँ आप इन नौकरियों के लिए ज़रूरी योग्यता, अप्लाई करने की तारीख़ व तरीका सब जान सकते हैंl

    तो आज से ही शुरू करें सरकारी नौकरी पाने के अपने ख्वाब को पूरा करने का सफ़रl

    उच्च शिक्षा के लिए चाहते हैं एजुकेशन लोन? तो सही दिशा निर्देश के लिए ज़रूर जानें ये महत्वपूर्ण बातें

Post a Comment

0 Comments