Post

इंडियन एडवेंचर स्पोर्ट्स में भी हैं रोमांचकारी करियर के कई अवसर

अगर आप अपनी लाइफ में रोज़ाना जोखिम उठाना चाहते हैं तो आप भारत में एडवेंचर स्पोर्ट्स की फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं. एडवेंचर स्पोर्ट्स में आपको थ्रिल के साथ-साथ कमाई के भी अच्छे अवसर मिलते हैं.  

देश-दुनिया में आजकल कई टीवी चैनल्स जैसेकि, एनिमल प्लैनेट, डिस्कवरी तथा जियोग्राफिक चैनल में एडवेंचर और एडवेंचर स्पोर्ट्स के कई प्रोग्राम्स दिखाए जाते हैं. ये सारे चैनल कई एडवेंचर गेम्स,स्पोर्ट्स, ट्रेवेल तथा इंडिविजुअल जर्नी संबंधी प्रोग्राम दिखाते हैं और इन चैनल्स की TRP (टेलीविज़न रेटिंग पॉइंट) काफी हाई रहती है. इसी तरह, भारत में टूरिज्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए अब भारत सरकार भी देश में एडवेंचर स्पोर्ट्स को टूरिज्म के एक हिस्से के तौर पर काफी बढ़ावा दे रही है. लेकिन, एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए ट्रेंड और एक्सपर्ट प्रोफेशनल ट्रेनर्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स की जरूरत होती हैं. ऐसे में, अगर आपको एडवेंचर और गेम्स में काफी रूचि है और आप दिन-रात जोखिम से खेलना चाहते हैं तो यह करियर आपके लिए सूटेबल ऑप्शन रहेगा. आप एक एडवेंचर स्पोर्ट्स ट्रेनर के तौर पर अगर अपना पेशा शुरू करें तो आपको लोगों के साथ-साथ इस गेम को खेलने का भी पूरा अवसर मिलता है. हमारे देश सहित पूरे संसार में एडवेंचर स्पोर्ट्स की एक खासियत यह भी है कि तकरीबन सभी एडवेंचर स्पोर्ट्स प्रकृति की गोद में अर्थात, जंगलों, पहाड़ों, नदियों, समुद्र और आकाश (पैराग्लाइडिंग) में ही खेले जाते हैं. एक अनुमान के मुताबिक इस साल 2020 तक भारत के एडवेंचर टूरिज्म/ स्पोर्ट्स में 46 फीसदी तक बढ़ोतरी हो जायेगी. इसलिए, आप भी मनचाही एडवेंचर स्पोर्ट्स में अपना करियर शुरू करके एडवेंचर्स स्पोर्ट्स में हिस्सा लेने के साथ-साथ अच्छी कमाई भी कर सकते हैं.  

इंडियन एडवेंचर स्पोर्ट्स: प्रमुख एक्टिविटीज़

एडवेंचर स्पोर्ट्स में कई किस्म की जानलेवा स्पोर्ट्स एक्टिविटीज़ को शामिल किया जाता है और इसके लिए स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर के साथ-साथ स्पोर्ट्स प्लेयर में भी एलर्टनेस, कंसेंट्रेशन और जोखिम को सहने का साहस होना चाहिए. एडवेंचर स्पोर्ट्स को ऐग्रो स्पोर्ट्स और एक्सट्रीम स्पोर्ट के नाम से भी जाना जाता है. इसीलिए ऐसे खेलों में स्पीड और जोश के साथ कुछ विशेष स्किल्स की भी जरूरत होती है. ये प्रोफेशनल्स ऐसी जगहों पर विभिन्न स्पोर्ट्स एक्टिविटीज़ का आयोजन करते हैं जहां अधिक से अधिक एडवेंचर स्पोर्ट्स खेलने के लिए नेचुरल एनवायरनमेंट हो. एडवेंचर स्पोर्ट्स पर्सन्स यह भी पूर्वानुमान लगाते हैं कि किस खेल में कितना रिस्क है?. इसके अतिरिक्त, वे एक स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर/ ट्रेनर के रूप में अपने यहां आयोजित सभी गतिविधियों में भाग लेने वाले खिलाडियों को उस खेल की सही टेक्नीक और आवश्यक स्किल्स की पूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं. एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए आयोजकों को लीगल आस्पेक्ट्स का भी पूरा ध्यान रखना पड़ता है. इसलिए, एक एडवेंचर स्पोर्ट्स पर्सन के तौर पर आपको इस बात का भी हमेशा पूरा ध्यान रखना चाहिए कि, यह प्रोफेशन जितना रोमांचक है उतना ही खतरनाक और चुनौतीपूर्ण भी है. इस पेशे में करियर बनाने वालों को हमेशा अपनी जान हथेली पर लेकर चलना होता है. इतना ही नहीं आपकी नॉलेज, प्रेसेंस ऑफ़ माइंड और टैलेंट पर आपके टूरिस्ट्स के जान-माल की सुरक्षा भी निर्भर करती है.

इंडियन एडवेंचर स्पोर्ट्स: प्रमुख स्पोर्ट्स
एडवेंचर स्पोर्ट्स में कई किस्म की स्पोर्ट्स को शामिल किया जाता है. लेकिन बड़े लेवल पर इन गेम्स को निम्नलिखित तीन भागों में विभाजित किया जा सकता है:

वाटर स्पोर्ट्स  वाटर स्पोर्ट्स में केनोइंग, डाइविंग,स्नॉर्केलिंग,याट रेसिंग, स्कूबा डाइविंग, व्हाइट वाटर राफ्टिंग और कायकिंग, केनोइंग आदि आते हैं. ये सारे स्पोर्ट्स पानी के अन्दर खेले जाते हैं.

लैंड स्पोर्ट्स – इसमें माउंटेन बाइकिंग, स्कीइंग, स्नो बोर्डिग,ट्रैकिंग रॉक क्लाइम्बिंग और स्केट बोर्डिग आदि आते हैं. ये सारे स्पोर्ट्स जमीन पर खेले जाते हैं.

एयर स्पोर्ट्स  ऐसे स्पोर्ट्स पृथ्वी से ऊपर आकाश में खेले जाते हैं. स्काई डाइविंग,स्काई सर्फिग, बंजी जंपिंग और पैराग्लाइडिंग कुछ प्रमुख एयर स्पोर्ट्स हैं.

इंडियन एडवेंचर स्पोर्ट्स प्रोफेशनल: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

एडवेंचर स्पोर्ट्स में अपना करियर शुरू करने के लिए कैंडिडेट्स में निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए:

  • किसी भी विषय में किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से बारहवीं या बैचलर डिग्री
  • एडवेंचर स्पोर्ट्स में डिप्लोमा या डिग्री
  • शारीरिक और मानसिक रूप से हेल्दी और स्ट्रोंग
  • तैराकी में निपुण
  • जोखिम उठाने की क्षमता
  • टीम वर्क में पूरा विश्वास
  • काम के प्रति समर्पण एवं लगाव
  • निष्ठा और जिम्मेदारी उठाने वाला रवैया
  • फर्स्ट एड की अच्छी जानकारी
  • कम्पास और नक्शों को समझने का गुण
  • अलग-अलग कल्चर के लोगों के साथ सामंजस्य बैठाने में माहिर
  • अपने एडवेंचर स्पोर्ट्स के सभी टेक्नीकल आस्पेक्ट्स और रिस्क्स की अच्छी जानकारी

12वीं पास स्टूडेंट्स करें मैनेजमेंट कोर्सेज, मिलेंगे रोज़गार के बेहतरीन ऑप्शन्स

इंडियन एडवेंचर स्पोर्ट्स: इन टॉप इंस्टीट्यूट से करें कोर्सेज

  • विंटर स्पोर्ट्स स्कीइंग सेंटर, कुल्लू
  • रीजनल माउंटेनियरिंग सेंटर, मैक्लोडगंज
  • हिमालयन एडवेंचर इंस्टीटय़ूट, मसूरी
  • हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीटय़ूट, दार्जिलिंग
  • नेहरू इंस्टीटय़ूट ऑफ माउंटेनियरिंग, उत्तरकाशी
  • जवाहर इंस्टीटय़ूट ऑफ माउंटेनियरिंग, जम्मू और कश्मीर
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ वाटर स्पोर्ट्स, गोवा
  • वाटर स्पोर्ट्स सेंटर, बिलासपुर
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ स्कीइंग एंड माउंटेनियरिंग
  • बलून क्लब ऑफ़ इंडिया, नई दिल्ली

इंडियन एडवेंचर स्पोर्ट्स: प्रमुख जॉब प्रोफाइल्स/ करियर ऑप्शन्स

हमारे देश में एडवेंचर स्पोर्ट्स से जुड़े जॉब प्रोफेशनल्स/ करियर ऑप्शन्स  निम्नलिखित हैं:

  • ट्रैकिंग एंड माउंटेन गाइड
  • एडवेंचर टूर गाइड
  • कैंप नर्स
  • सफारी गाइड
  • वाइल्डलाइफ एंडट्रैवल फोटोग्राफर
  • समर कैंप काउंसलर
  • एडवेंचर एंड स्पोर्ट्स फोटोग्राफर
  • एडवेंचर टूरिज्म फैसिलिटेटर
  • एडवेंचर कैंप काउंसलर
  • एक्स्ट्रीम स्पोर्ट्स स्पेशलिस्ट
  • वाटर एंड एरो स्पोर्ट्स स्पेशलिस्ट
  • एडवेंचर स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर
  • एडवेंचर स्पोर्ट्स एथलीट
  • आउटबाउंड ट्रेनिंग फेसिलिटेटर एंड ट्रेनर.

नए भारत का निर्माण: इंडियन मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में करियर के अवसर

इंडियन एडवेंचर स्पोर्ट्स:  टॉप रिक्रूटर्स

भारत में एडवेंचर स्पोर्ट्स प्रोफेशनल्स को हायर करने वाले टॉप रिक्रूटर्स हैं:

  • एडवेंचर स्पोर्ट्स सेंटर्स
  • ट्रैवल एंड टूरिज्म एजेंसियां
  • एजुकेशनल इंस्टीटय़ूट
  • एडवेंचर स्पोर्ट्स इंस्टीटय़ूट
  • कमर्शियल रिक्रिएशन सेंटर्स

ऑनलाइन वीडियो गेमिंग: गेम डिज़ाइनर्स के लिए भारत में करियर ग्रोथ के अवसर

इंडियन एडवेंचर स्पोर्ट्स:  करियर ग्रोथ की संभावना
एडवेंचर स्पोर्ट्स प्रोफेशनल्स को सबसे ज्यादा रोजगार एडवेंचर स्पोर्ट्स कंपनियां ही देती हैं. वैसे इस फील्ड में काम करने वाले पेशेवर कुछ समय बाद अपना करियर/ जॉब प्रोफाइल भी बदल सकते हैं. ये पेशेवर स्कूलों के साथ मिलकर स्टूडेंट्स के लिए आउटडोर एजुकेशन प्रोग्राम का आयोजन कर सकते हैं. इसी तरह, पर्सनल ट्रेनर और कैजुअल टूर गाइड के रूप में भी ये पेशेवर नया रोजगार स्टार्ट कर सकते हैं. अगर ये पेशेवर चाहें तो अपनी एडवेंचर स्पोर्ट्स कंपनी भी शुरू कर सकते है. कुल मिलाकर इस क्षेत्र में रोजगार की व्यापक संभावना हैं. इन पेशेवरों को शुरू में एवरेज 20 -30 हजार रुपये मासिक सैलरी मिलती है जो गुजरते समय के साथ बढ़ती रहती है.

Post a Comment

0 Comments