Post

US CPA एग्जाम्स होंगे भारत में पहली बार आयोजित

अगर आप एक लाइसेंस्ड सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट (CPA) बनना चाहते हैं तो आपको यूनिफार्म CPA एग्जाम पास करना होगा. CPA लाइसेंस्ड कैंडिडेट्स संयुक्त राज्य अमेरिका में पेशेवर अकाउंटेंसी और टैक्सेशन की निजी प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं.  

अगर आप एक लाइसेंस्ड सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट (CPA) बनना चाहते हैं तो आपको यूनिफार्म CPA एग्जाम पास करना होगा. CPA लाइसेंस्ड कैंडिडेट्स संयुक्त राज्य अमेरिका में पेशेवर अकाउंटेंसी और टैक्सेशन की निजी प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं.  एक क्वालिफाइड और एक्सपर्ट CPA बनने के लिए, कैंडिडेट्स को तीन E अर्थात एजुकेशन, एग्जाम और एक्सपीरियंस की शर्त को पूरा करना होता है.

पूरी दुनिया में कोविड – 19 महामारी के प्रकोप और इसके परिणामस्वरूप लागू लॉकडाउन के कारण होने वाली अनेक किस्म की परेशानियों के बावजूद हमारे देश भारत के फाइनेंस और एकाउंटिंग सेक्टर के पेशेवरों और US CPA एग्जाम्स देने वाले भावी कैंडिडेट्स के लिए एक बहुत अच्छी खबर यह है कि, इस बार 01 जून, 2020 को भारत में भी आयोजित किया जाएगा.

दरअसल, अमरीकन इंस्टीट्यूट ऑफ़ सर्टिफाइड पब्लिक एकाउंटेंट्स (AICPA) और नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ स्टेट बोर्ड्स ऑफ़ एकाउंटेंसी (NASBA) ने भारत के 8 प्रोमेट्रिक टेस्ट सेंटर्स में जून और सितंबर, 2020 के US CPA एग्जाम्स आयोजित करने का निर्णय लिया है ताकि कोरोना वायरस से उत्पन्न गंभीर परिस्थितयों में इंटरनेशनल ट्रेवल की आवश्कता न पड़े.

जानिये किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के फायदे

भारत के 8 प्रोमेट्रिक टेस्ट सेंटर्स

  • अहमदाबाद
  • बैंगलोर
  • चेन्नई
  • हैदराबाद
  • कोलकाता
  • मुंबई
  • नई दिल्ली
  • त्रिवेंद्रम

US CPA एग्जाम्स: ये हैं 4 सेक्शन्स

इस CPA एग्जाम में चार सेक्शन होते हैं जिनकी अवधि 4 घंटे होती है. आपको ये सभी सेक्शन्स 18 महीने अर्थात डेढ़ साल के भीतर अवश्य पास करने होते हैं. हरेक सेक्शन के लिए कम से कम पासिंग स्कोर 75 मार्क्स हैं. US CPA एग्जाम के सभी एग्जाम्स में दो प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं, जो बहुविकल्पी (मल्टीपल चॉइस - MCQ) और कार्य-आधारित (टास्क-बेस्ड - TBS) सिमुलेशन प्रकार के होते हैं. आमतौर पर इस एग्जाम में पूछे जाने वाले 60% प्रश्न MCQ प्रकार के होते हैं, जबकि बाकी 40% प्रश्न TBS प्रकार के होते हैं.

  • ऑडिटिंग एंड अटेस्टेशन (AUD)
  • बिजनेस एनवायरनमेंट एंड कॉन्सेप्ट्स (BEC)
  • फाइनेंशल एकाउंटिंग एंड रिपोर्टिंग (FAR)
  • रेगुलेशन (REG).

फॉरेन यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए जरुरी हैं ये खास टिप्स

CPA एग्जाम शेड्यूल

आप निम्नलिखित चार ‘टेस्टिंग विंडोज़’ में से किसी एक विंडो अवधि के दौरान यह एग्जाम दे सकते हैं और इस एग्जाम के लिए अप्लाई करने के लिए NASBA के CPA सेंटर में विजिट कर सकते हैं:

  • 01 जनवरी, 2020 – 10 मार्च, 2020 (यह अवधि पहले ही समाप्त हो गई है.)
  • 01 अप्रैल, 2020 – 10 जून, 2020

(20क्यू2 टेस्टिंग विंडो की तिथि 10 जून, 2020 से बढ़ाकर 30 जून, 2020 कर दी गई है.)

  • 01 जुलाई, 2020 – 10 सितंबर, 2020
  • 01 ओक्टुबर, 2020 – 10 दिसंबर, 2020.

महत्त्वपूर्ण सूचना

  • 20क्यू2 टेस्टिंग विंडो की तिथि 10 जून, 2020 से बढ़ाकर 30 जून, 2020 कर दी गई है.
  • 01 अप्रैल, 2020 से 30 जून, 2020 तक समाप्त होने वाले NTS को NASBA 30 सितंबर, 2020 तक बढ़ायेगा.
  • प्रोमेट्रिक अपनी सभी सभी पुनर्निर्धारित फीस माफ करेगा.
  • 01 जुलाई, 2020 से टेस्टिंग विंडोज़ को बदलकर “कंटीन्यूअस टेस्टिंग” कर दिया जायेगा जिसके बाद कैंडिडेट्स पूरे साल, किसी रुकावट के बिना पर अपने पहले के एग्जाम अटेम्प्ट्स के स्कोर्स हासिल करने की प्रतीक्षा किये बिना ही अपने एग्जाम्स दे सकेंगे.

भारत में US CPA एग्जाम देने के लिए आवश्यक शर्त

भारत में US CPA एग्जाम देने के लिए, आपको निम्नलिखित देशों की नागरिकता प्राप्त होनी चाहिए या आप इन देशों के एक दीर्घकालिक निवासी हों:

  • भारत
  • भूटान
  • बांग्लादेश
  • म्यांमार
  • मालदीव
  • नेपाल
  • श्री लंका
  • अमेरीका

 

Post a Comment

0 Comments