Post

चक्रवृध्दि ब्याज (भाग-1) Compound interest tricks in Hindi

 

Compound interest tricks in Hindi

Compound interest tricks in Hindi for IBPS Bank PO exams/SSC cgl/SSC chsl
चक्रवृध्दि ब्याज (भाग-1) के बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न

1. यदि एक राशि चक्रवृध्दि ब्याज की दर से चार वर्षो में दुगनी हो जाती जाती है तो उसी दर से कब 4 गुना हो जायेगी ?

2. किसी चक्रवृध्दि ब्याज की दर से एक राशि 2 वर्षो में 9 गुना हो जायेगी

3. किस चक्रवृध्दि ब्याज की दर से एक राशि 3 वर्षो में 8 गुनी हो जायेगी

4. यदि किसी राशि का चक्रवृध्दि व्याज 3% की दर से 2 वर्षो में 101.50 रु. हो तो साधारण ब्याज ज्ञात करें

5. किसी राशि का 2 वर्षो का चक्रवृध्दि ब्याज 40.80 रु. है और साधारण ब्याज 40 रु. है ब्याज की बार्षिक दर एवं मूलधन बतायें

6. 3903 रु. को A एवं B बीच इस प्रकार विभाजित करें कि 7 वर्षो के बाद A का हिस्सा 9 वर्षो के बाद B के हिस्से के बराबर हो चक्रवृध्दि व्याज की दर 4% है

7. 5% की वार्षिक व्याज की दर से किसी रकम के 2 वर्षो के चक्रवृध्दि ब्याज एवं साधारण व्याज का अंतर 1.50 रु. है तो मूलधन निकालें

8. यदि 5% की दर से किसी धन का 3 वर्षो का साधारण व्याज 150 रु. हो तो इसी अबधि के लिए इसी दर से चक्रवृध्दि ब्याज क्या होगा

Post a Comment

0 Comments