Post

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2019 | PM Kisan Samman Nidhi Yojana in Hindi 2019

 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2019 | PM Kisan Samman Nidhi Yojana in Hindi)

  • केंद्र सरकार ने इस साल के बजट में किसानों के लिए बड़ा एलान किया है।
  • सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दुगनी करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना  की शुरुआत की है।
  • पीएम किसान आय सहायता योजना के लिए 75 हजार करोड़ का बजट सरकार दे रही है, इससे 12 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा.
  • किसानों के लाभ के लिए बजट 2019 में किसानों को सरकार ने 6000 सालाना आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है, इस योजना में 100% खर्च केन्द्रीय सरकार करेगी |
  • यह पैसे किसानों के बैंक में डायरेक्ट ट्रान्सफर किये जायेंगें. इसके लिए किसानों को यहाँ वहां भटकना नहीं होगा. योग्य, रजिस्टर किसानों के बैंक खाते में सरकार सीधे पैसे डालेगी.
  • गोयल जी ने बजट के दौरान जानकारी देते हुए बताया है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना 1 दिसंबर 2018 से लागू रहेगी।
  • जो किसान समय पर अपना ऋण चुका रहे हैं, उन्हें सरकार पुरुस्कृत करके सम्मानित करेगी. ताकि बाकि किसान भी समय में ऋण चुकाने के लिए प्रोत्साहित हों.
  • यह 6000 रूपए किसानों को 3 चरण में मिलेंगें. हर चरण में 2000 रूपए दिए जायेंगें,
  • योजना के अंतर्गत मिलने वाली पहली किश्त (2000 रूपए) 31 मार्च 2019 तक सभी पात्र किसानों को मिल जाएगी

किसे मिलेगा लाभ ? (Farmers Income Support Scheme Eligibility Criteria)

  • योजना में भारत के निवासी को ही लाभ मिलेगा. भारत में रहने वाले किसी भी प्रदेश के किसान को इसका लाभ मिलेगा.
  • जिसके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम की खेती वाली जमीन है, उसी किसान को इसका लाभ मिलेगा. इससे अधिक जमीन रखने वाले किसानों को इसका लाभ नहीं मिलेगा |
  • किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए, बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है. जिसके पास नहीं होगा, उसे योजना का लाभ लेने के लिए पहले बैंक में अकाउंट खुलवाना होगा.

योजना की मुख्य बातें

  • सरकार ने फसलों का एमएसपी लागत डेढ़ गुना करने की घोषणा की है।
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को मंजूरी के अंतर्गत 2 हेक्टेयर तक की जमीन वाले किसान को हर साल 6 हजार रुपये मिलेंगे। 
  • किसानों के खाते में 3 किस्तों में पैसे जाएंगे। 
  • इसका फायदा देश के 12 करोड़ किसानों को मिलेगा। 
  • 1 दिसंबर 2018 से यह योजना पूरे देश में लागू होगी। 
  • किसान निधि के लिए 75,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।
  • 2022 तक किसानों की आय दुगनी करने के लक्ष्य है। 
  • पहली किस्त अगले महीने की 31 तारीख तक किसानों के खातों में डाल दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments