1. Always, often, seldom, never, just, ever, usually, hardly आदि Adverbs का प्रयोग मुख्य verb के पहले होता है
2. Adverb of place/time/mannerका प्रयोग सामान्यत: वाक्य के अंत में या object के बाद होता है, लेकिन, यदि object के बाद who/which/that के clause का प्रयोग हो तो Adverb of manner का प्रयोग object के पहले होता है
जैसे- She received warmly all those who had come in time.
3. किसी वाक्य में यदि Adverb of manner, Place तथा Time तीनों का प्रयोग एक साथ हो तो पहले Adverb of manner फिर Adverb of Place तथा सबसे बाद में Adverb of Time का प्रयोग होता है
4. Adverb of Quantity का प्रयोग सामान्यत: उस शब्द के पहले होता है जिसकी विशेषता ये बताते है
जैसे- too dull, quite cool, very bad.
लेकिन, Enough पर यह नियम लागू नहीं होता है Enough का प्रयोग Adjective/Adverb के बाद होता है.
5. Infinitive को तोडकर Adverb का प्रयोग नहीं किया जाता है
6. Adverb के पहले सामान्यत: Preposition का प्रयोग नहीं किया जाता है
7. seldom, never, hardly, scarcely, rarely से शुरू होने वाले वाक्यों में “inverted form of verb”का प्रयोग होता है अर्थात इन वाक्यों auxiliary verb का प्रयोग subject के पहले होता है और मुख्य verb का subject के बाद
8. No sooner से शुरू होने वाले वाक्यों में भी “inverted form of verb” का प्रयोग होता है
जैसे- No sooner had he entered the class than the bell rang.
9. Quite के पहले किसी Adverb का प्रयोग नहीं होता है जैसे- She is absolutely quite alone.
इस वाक्य में absolutely का प्रयोग नहीं होगा
0 Comments