Post

Ayushman Bharat Yojana Scheme 2018 in Hindi

 Ayushman Bharat Yojana Scheme 2018 in Hindi


सरकार ने बजट में ‘आयुष्मान भारत’ नाम से बड़ी फ्लैगशिप योजना को लॉन्च करने का ऐलान किया था। सरकार द्वारा शुरू की गई इस नई योजना से देश के करीब 50 करोड़ लोगों यानी 40 % आबादीका बीमा करवाया जाएगा |नई योजना नए वित्त वर्ष यानी 1 अप्रैल 2018 से लागू कर दी गयी। गरीब परिवारों के लोग 1 अप्रैल से 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में करवा सकेंगे। इस कार्यक्रम को आयुष्मान भारत नाम दिया गया है, इसके अतिरिक्त इसे मोदीकेयर या नमोकेयर स्कीम नाम से जाना जा रहा है |
ओबामा केयर योजना की तरह मोदी केयर योजना

  • नैशनल हेल्थ प्रॉटेक्शन स्कीम के अंतर्गत इस योजना को शुरू किया गया है. वहीं इस स्कीम को ‘मोदी केयर’ के नाम से भी जाना जा रहा है.गौरतलब है कि इसी तरह की योजना अमेरिका में भी शुरू की गई थी और उस योजना को दुनिया भर में ‘ओबामा केयर’ के नाम से जाना गया था. वहीं दोनों देशों के द्वारा चलाई गई इस योजना की तुलना की जाए तो. भारत ने इस योजना को बड़े तर्ज पर शुरू किया है. जहां अमेरिका में केवल 15% लोगों को इसका लाभ मिला था वहीं भारत में इस योजना का लाभ करीब 40% जनसंख्या को मिलेगा.

Launch Details of Ayushman Bharat Yojana Scheme 2018 in Hindi

योजना का नामआयुष्मान भारत
घोषणा की दिनांक1 फरवरी 2018
लांच दिनांक (Launch date)15 अगस्त 2018 और 2 अक्टुबर 2018
घोषणा की गईं (Announced on)वित्त मंत्री अरुण जेटली जी के द्वारा
लाभान्वित10 करोड़ भारतीय परिवार (लगभग 50 करोड़ लोग)
संपर्क करे (Toll Free No.)1800-180-1104

Main Features Of Ayushman Bharat Yojana Scheme 2018 in Hindi


  • इस योजना की घोषणा का मुख्य उद्देश्य देश में स्वास्थ्य से संबंधित आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराना है. इस योजना के लागू होने के पश्चात गरीब व्यक्ति भी बीमारी या अन्य किसी स्थिति में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कर पायेंगे, इस योजना के द्वारा एक परिवार को एक साल में 5 लाख रुपय तक की सहायता दी जाएगी

इस योजना से कितने लोग लाभान्वित होंगे ?


  • भारत के करीब 10 करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे, क्यूंकि पूरे परिवार के लिए इसका लाभ ले सकते है, इस प्रकार करीब 50 करोड़ लोगों को इसका फायदा मिलेगा.

Eligibility Criteria of Ayushman Bharat Yojana Scheme 2018 in Hindi 


  • कोई भी व्यक्ति जो गरीब है जिसके पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं इसका लाभ ले सकता है परन्तु इसके लिए BPL Card आवश्यक है |
  • इस योजना के अंतर्गत केवल वही लोग लाभ ले सकते है जिनका नाम SECC-2011 के अंतर्गत रजिस्टर हो.
  • अगर कोई व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो उसके लिए यह आवश्यक है की व्यक्ति का स्वयं का पहचान पत्र उसका आधार कार्ड उसके पास हो

How can one apply for the Ayushman Bharat Yojana Scheme 2018 in Hindi 


  • सरकार ने पूरे भारत में 11 करोड़ आयुष भारत कार्ड वितरित करने की योजना बनाई है। एसईसीसी 2011 की सूची में आने वाले सभी भारतीय स्वचालित रूप से इन कार्ड प्राप्त करेंगे। इन कार्डों को वितरित करने की तिथियां अभी तक नहीं आयी है। तो आपको बस यह सुनिश्चित करना होगा कि आप निर्दिष्ट सूची में आते हैं |

Documents Required for Ayushman Bharat Yojana Scheme 2018 in Hindi


  • इस योजना का लाभ प्राप्त के लिए गरीब लोगों के पास बीपीएल कार्ड होना जरूरी है |
  • व्यक्ति का स्वयं का बैंक एकाउंट होना चाहिये और यह एकाउंट आधार कार्ड से link भी होना चाहिये
  • अन्य कागजात जैसे पहचान पत्र, परिवार प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र,  उम्र के लिए प्रमाण पत्र आदि |

Health Wellness Center, Empanelment Hospital list of Ayushman Bharat Yojana Scheme 2018 in Hindi


  • आयुष्मान भारत प्रोग्राम पर आधारित पहला वेलनेस सेंटर 14 अप्रैल 2018 को छतीसगढ़ मे खोला गया, इसका अनावरण स्वयं प्रधानमंत्री ने किया

Post a Comment

0 Comments