Post

जीवाणु जनित पशु रोग (Bacterial animal disease)

 

जीवाणु जनित पशु रोग (Bacterial animal disease)

क्र.स.रोगप्रभावित पशुरोग कारकरोग के लक्षणबचाव और चिकित्सा
1तितली ज्वर एवं गिल्टी रोगगौ-पशु, भेड़, बकरी, घोड़े, खच्चर, सूअर एवं कुत्ताबैसिलस एंथ्रेसिसअतितीव्र-प्रायः भेड़ में अचानक मृत्यु, मुंह, नाक, गुदा एवं भग द्वार से झाग युक्त काला रुधिर स्त्राव, मांसपेशियों में कंपन, दांत किटकिटाना, आंखों का घूमना, सांस लेने में कठिनाईएंटी एन्थैक्स सीरम, एन्थ्रैक्स स्पोर वैक्सीन, इंट्राडरमिक स्पोरवैक्सीन, एन्थ्रैक्स बैसिलस वैक्सीन

एंटी एन्थैक्स सीरम-अंतशिरा विधि से जीवाणुनाशक जैसे-पैनिसिलिन, टेरामाइसीन, आरियोमाइसीन

2जोहनीस रोगगौ-पशु, भेड़, बकरीमाइक्रोबैक्टीरि

पैराट्यूबरकुलोसिस

रोग का ऊष्मायनकाल2-6वर्ष, कमजोरी, बदबूदार गैस के बुलबुले युक्त दस्त, मृत्यु, यह प्राय: पशुओं के झुंडों में दिखाई पड़ता हैजोहनीस रोग के जीवित दंडाणुओं से निर्मित टीके लेनोलिन में घोलकर अधोत्वचा
3गलघोटू, शिपिंग ज्वर,पाश्चरेलोसिस, घुर्रका, एच.एस.गौ-पशु, भैंस, वन्य रोमान्थी, भेड़, बकरियां एवं सूअरपाश्चुरेला मल्टोसीडाअति तीव्र 10-24 घंटों में मृत्यु, तीव्र श्वास में कष्ट, तीव्र ज्वर से सिर, ग्रीवा, गला,ड्यूलप और वक्ष में अधोत्वचीय शोध के कारण सूजन, श्वसन में विशिष्ट घुर्र-धुर्र की ध्वनि एवं मृत्युएच.एस.ब्राथ वैक्सीन, एच.एस.अगर ब्राथ वैक्सीन एच.एस.आयल एडजुबैन्ट वैक्सीन

सल्फा मैथाजीन, स्ट्रैपटोमाइसीन, पेनिसिलीन, ट्राइसाइक्लीन्स और क्लोर एम्फेनिकाल

4मैमाइटिन संक्रमण, थनैला रोगगौ-पशु, भैंस, बकरी, भेड़, सूअर, एवं घोड़ा (सभी मादा)स्ट्रैप्टोकोकस पायोजेनिस, स्ट्रैफाइलोकोकस आरियस, स्ट्रैप्टोकोकस एग्लैक्सीआदिफाइब्रिन के थक्के, दूध के रंग में परिवर्तन,अयन गर्म होना व सूजन, सूजन, कठोरता, कभी-कभी बुखार आना, दोहन में रोगी को कष्ट एवं थन का बेकार होनाकोई भी टीका उपलब्ध नहीं है ग्राम धनात्मक जीवाणुओं के लिए पेनिसिलिन तथा ऋणात्मक के लिए स्ट्रेप्टोमाइसन, ओरियोमाइसन, टेरामाइसिन और सल्फा औषधियां
5क्षय रोगस्तनधारीमाइक्रोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिसरोगी पशु में कमजोरी, भोजन के प्रति अरुचि, दुर्बलता का निरंतर बढ़ना, ज्वर, लसन ग्रंथियों में सूजन, पाचन विकार, श्वसन विकार, गर्भपात एवं बांझपन, मस्तिष्कावरण शोथ, दूध उत्पादन रुकनाबी.सी.जी.

आर्थिक दृष्टिकोण के आधार पर सिफारिश नहीं की जाती

 

Post a Comment

0 Comments