Post

मध्य प्रदेश | सामान्य ज्ञान | सभी महत्वपूर्ण तथ्य

 

मध्य प्रदेश | सामान्य ज्ञान | सभी महत्वपूर्ण तथ्य

  • स्थापना – 1 नवम्बर, 1956
  • क्षेत्रफल -308252
  • लिंगानुपात -930
  • भाषा -हिन्दी
  • राजधानी -भोपाल
  • साक्षरता -70.63%
  • जनसंख्या -7,26,26,809
  • जनसंख्या घनत्व -236
  • जिलों की संख्या -51

इतिहास

  • उज्जैन पर सर्वप्रथम अशोक ने शासन किया था। गुप्त शासकों ने भी मध्य प्रदेश पर राज किया।
  • ग्यारहवीं शताब्दी में मुसलमानों का भारत आगमन हुआ। दिल्ली सल्लनत तथा मुगल साम्राज्य का भी हिस्सा रहा।
  • मराठों के समय से 1794 ई. में माधोजी सिन्धिया के देहान्त तक मराठों का बोलबाला था।
  • इन्दौर की रानी अहिल्याबाई होल्कर, गोण्ड की महारानी कमलापति और रानी दुर्गावती का भी इस क्षेत्र पर शासन रहा।
  • मध्य प्रदेश की स्थापना 1 नवम्बर, 1956 को हुई। नया राज्य छत्तीसगढ़ बनने के बाद यह 1 नवम्बर, 2000 को वर्तमान स्वरूप में आया।

विभिन्न महत्वपूर्ण तथ्य

  • मध्य प्रदेश  उत्तर में  उत्तरप्रदेश, पूर्व में छत्तीसगढ़, पश्चिम में राजस्थान और गुजरात तथा दक्षिण में महाराष्ट्र से घिरा है ।
  • नदियाँ – चम्बल, बेतवा, केन, सोन, नर्मदा, ताप्ती, गोदावरी. वर्धा, बाणगंगा. इन्द्रावती व महानदी
  • वानिकी -सर्वाधिक वन क्षेत्र मध्य प्रदेश का है। यह प्रदेश के कुल भौगोलिक क्षेत्र का 34.8% है।
  • वन सम्पदा -साल, सागौन, बीजा, साज, हम्बू तिन्सा, शीशम सलाई तथा सेमल, तेन्यू पत्ता
  • वन्यजीव स्थल -प्रदेश में 11 राष्ट्रीय उद्यान तथा 31 वन्यजीव अभ्यारण्य हैं।
  • कृषि -मध्य प्रदेश दलहन का महत्वपूर्ण उत्पादक है । सोयाबीन का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है ।
  • उद्योग -भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, होशंगाबाद में सिक्योरिटी पेपर मिल, देवास में नोट छापने की प्रेस, नेपानगर में एल्केलॉयड कागज मिल, नीमच की एल्केलॉएड फैक्टरी
  • त्यौहार -आदिवासियों का महत्वपूर्ण त्यौहार. भगोरिया. है। खजुराहो, भोजपुर, पंचमढ़ी और उज्जैन में शिवरात्रि महोत्सव मनाया जाता है । चित्रकूट और ओरछा में रामनवमी प्रसिद्ध है । इसके अतिरिक्त ग्वालियर में तानसेन संगीत समारोह, उज्जैन में कालिदास समारोह, खजुराहो में नृत्य समारोह, जबलपुर (भेड़ाघाट) में, नर्मदा उत्सव इत्यादि ।
  • लोकनृत्य – करमा नृत्य (गोण्ड तथा उड़िया जनजाति द्वारा ), मुरिया (मुरिया जनजाति द्वारा ), काकसर (बस्तर में अबूझमाडिया जनजाति द्वारा) चरकुला, गिरदा, माच ।
  • पर्यटन स्थल -पचमढ़ी,पचमदी. भेड़ाघाट (जबलपुर ), धुआँधार जलप्रपात (जबलपुर), कान्हा राष्ट्रीय उद्यान. बाँधवगद राष्ट्रीय उद्यान, ग्वालियर, मांडू,दतिया,चन्देरी,जबलपुर, ओरछा,रायसेन, साँची, विदिशा. उदयगिरि, भीमबेटका, खजुराहो मंदिर इत्यादि।
  • जनजातियाँ -बहारिआ, दमारिआ, खरवार, माझा, सहरिया, बिंझवार, धनवार, कोलम, मझवार, कनजार
  • पुरक्कार -कालिदास सम्मान (रंगमंच, शास्त्रीय संगीत. शास्त्रीय नृत्य), कबीर सम्मान (साहित्य), तानसेन सम्मान (शास्त्रीय संगीत), महात्मा गाँधी सम्मान (समाज कार्य), लता मंगेशकर सम्मान (संगीत)
  • संस्थान -नेपानगर कागज मिल
  • सड़कें मध्य प्रदेश में सड़कों की कुल लम्बाई 91968 किमी है। राष्ट्रीय राजमार्गों की लम्बाई 4280 किमी और प्रान्तीय राजमार्गों की लम्बाई 10249 किमी है। राज्य में सड़कों के निर्माण तथा सुधार का कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा है तथा लगभग 7० हजार किमी सड़कों का निर्माण तथा सुधार किया जाएगा।
  • रेलवे उत्तर भारत को दक्षिण भारत से जोड़ने वाला प्रमुख रेलमार्ग मध्य प्रदेश से होकर गुजरता है । राज्य में भोपाल. बीना, ग्वालियर, इन्दौर, इटारसी, जबलपुर, कटनी, रतलाम और उज्जैन मुख्य जंक्शन हैं । रेलवे के क्षेत्रीय मुख्यालय भोपाल, रतलाम और जबलपुर में हैं ।

Post a Comment

0 Comments