Post

गोवा | सामान्य ज्ञान | सभी महत्वपूर्ण तथ्य

 गोवा | सामान्य ज्ञान | सभी महत्वपूर्ण तथ्य

  • स्थापना -30 मई, 1987
  • क्षेत्रफल -3702 वर्ग किमी
  • लिंगानुपात -968
  • भाषा -कोकणी
  • राजधानी -पणजी
  • जनसंख्या -1457723
  • साक्षरता -92.81%
  • जनसंख्या घनत्व -394
  • जिलों की संख्या -2

इतिहास

  • गोवा के कई नाम थे; जैसे-गोमान्तक, गोवापुरी, गोपेकपुरी, गोपकपट्‌टम तथा गोमांचल इत्यादि ।
  • इसका उल्लेख ई.पू. तीसरी शताब्दी में मौर्य साम्राज्य के समय में मिलता है। गोवा सातवाहन साम्राज्य का अंग था । तत्पश्चात यही कदम्ब, मलखेड, चालुक्यों व सिलाहार राजवंशों का शासन रहा।
  • सल्लनतकाल में खिलजी वंश द्वारा इसे अधिक्य किया गया। 1510 ई. में यह पुर्तगाली अल्बुकर्क के अधीन आ गया।
  • भारत की स्वतन्त्रता के पश्चात भी गोवा पुर्तगालियों के कब्जे में रहा । 19 दिसम्बर,1961 को मुक्त करा लिया गया और दमन और दीव के साथ मिलाकर केन्द्र शासित प्रदेश बनाया गया।
  • 30 मई, 1987 को गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ।

विभिन्न महत्वपूर्ण तथ्य

  • गोवा भारतीय प्रायद्वीप के पश्चिमी तट पर स्थित है। इसके उत्तर में तेरेखोल नदी बहती है जो गोवा को महाराष्ट्र से अलग करती है ।
  • इसके दक्षिण में कर्नाटक का उत्तरी कन्नड जिला, पश्चिम में अरब सागर तथा पूर्व में पश्चिमी घाट है ।
  • डायबिटिक रजिस्ट्री शुरू करने वाला गोवा देश का पहला राज्य है ।
  • वन -गोवा राज्य के 34% हिस्से पर वन हैं।
  • बिजली -राज्य के सभी गाँवों में बिजली पहुंचाई जा चुकी है और शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है।
  • यहाँ की 90% जनसंख्या मत्स्य उद्योग में लगी है।
  • नदी -माण्डवी नदी. जुआरी, तेरेखोल, चपोरा और बैतूल
  • बन्दरगाह -मर्मुगाँव राज्य का महत्वपूर्ण बन्दरगाह है। पणजी, तिराकोल, चपोरा, बैतूल और तालपोना में भी छोटे बन्दरगाह हैं । पणजी सबसे व्यस्ततम बन्दरगाह हे ।
  • हवाई अड्डा -डबोलिम
  • पर्यटन -कोलवा, कालगुरे, बागा, बागाटोर, अंजुना, हरमल और मीरामार समुद्र तट हैं। वैसीलिका ऑफ बोम जीसस और सेण्ट कैथेड्रल चर्च, कावलेम, मंगेशी, मारडोल तथा बनडोरा मन्दिर मुख्य आकर्षण केन्द्र हैं। अगुडा, चपोरा, काबी तथा तेरखोल किले महत्वपूर्ण हैं । प्राकृतिक सौन्दर्य के लिए प्रसिद्ध दूधसागर और हरवालेम जलप्रपात तथा माएम झील हैं।
  • वन्यप्राणी उद्यान -बोण्डला, कोटीगांव तथा मोलेम और चोराव में डॉ. सालिम अली पक्षी उद्यान है।
  • जनजातियाँ -गोदास, कुन्बी, बेलिप्स, टांगरस इत्यादि
  • सडकें राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग की लम्बाई 264 किमी तथा प्रान्तीय राजमार्गो की लम्बाई 2794 ‘ है। इसके अलावा 4501 किमी जिला मार्ग है।
  • रेलवे गोवा कोकण रेलवे के माध्यम से मुम्बई, मंगलौर और तिरुवनन्तपुरम से जुड़ा है। इस रेलमार्ग पर अनेक तेज-रफ्तार रेलगाडियाँ शुरू की गई है। वास्को डि गामा दक्षिण मध्य रेलवे के बगलुस और बेलगाँव स्टेशनों से जुड़ा है। इस मार्ग का इस्तेमाल फिलहाल माल यातायात के लिए हो रहा है।

Post a Comment

0 Comments