Post

जलालुद्दीन खिलजी का इतिहास

 1290 में शम्सुद्दीन कैमुर्स जो गुलाम वंश का अंतिम शासक था उसको मार कर जलालुद्दीन खिलजी ने खिलजी वंश की स्थापना की इसे खिलजी क्रांति भी कहा जाता है

खिलजी कौन थे

  • भारत में आने से पूर्व यह जाति अफगानिस्तान के उन भागों में निवास करती थी जिसे खिलजी कहा जाता है, इसलिए ये लोग खिलजी कहलाये !

जलालुद्दीन खिलजी

  • जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने 70 वर्ष की उम्र में 13 जून 1290 ई0 को दिल्ली की राज गद्दी ग्रहण की सुल्तान बनने से पहले ये बुलंदशहर का इक्तादार था !
  • जलालुद्दीन खिलजी का राज्याभिषेक कैकुबाद द्वारा बनबाये गये किलोखरी के महल में हुआ इसने अपनी राजधानी किलोखरी को बनाया 
  • जलालुद्दीन खिलजी दिल्ली सल्तनत का पहला शासक था ,जिसने अपने विचारों को स्पष्ट रुप से सामने रखा कि राज्य का आधार प्रजा का समर्थन होना चाहिए खिलजी की नीति दूसरों को प्रसन्न रखना थी
  • जलालुद्दीन खिलजी पहला ऐसा शासक था जिसने विरोधियों को संतुष्ट करने का प्रयास किया जलालुद्दीन खिलजी उदार शासक था वह हिंदुओ के प्रति सहिष्णु था
  • इसने अपने एक विरोधी मलिक छ्ज्जु जिसने कडा में विद्रोह कर दिया व स्वयं को वहाँ का सुल्तान घोषित कर दिया था जलालुद्दीन ने इसे हराया किन्तु उसे माफ कर दिया
  • जलालुद्दीन खिलजी ने सीदी मौला जो ईरान से आया हुआ फकीर था इसने उसके खिलाफ षड्यंत्र रचा और उसे हाथी पैरों के नीचे कुचलबा दिया
  • जलालुद्दीन खिलजी के काल में चंगेज खाँ के नाती उलूग खाँ ने अपने 4,000 मंगोल समर्थको के साथ इस्लाम धर्म ग्रहण किया व उसने मंगोलो को पराजित किया उसके शासन काल में मंगोल दिल्ली मे बसे जिन्हें नवीन मुसलमान कहा गया
  • फिरोज खिलजी ने अपनी पुत्री की शादी उलूग खाँ से कर दी तथा नवीन मुसलमानो के रहने के लिए मुगलपुर नामक बस्ती बसाई
  • जलालुद्दीन खिलजी के समय में उसके भतीजे अलाउद्दीन खिलजी ने देवगिरी के राजा रामचंद्र को पराजित किया रामचंद्र ने अपनी एक पुत्री की शादी अलाउद्दीन से की
  • जलालुद्दीन के काल में ही मुसलमानों का दक्षिण भारत(देवगिरी) अलाउद्दीन के नेतृत्व में आक्रमण हुआ
  • 1296 ई0 में अलाउद्दीन खिलजी के इशारे पर इख्तियारुद्दीन हुद ने जलालुद्दीन का सर काट कर उसकी हत्या कर दी
  • जलालुद्दीन के दरबार में अमीर खुसरो तथा हसन देहलवी जैसे प्रख्यात व्यक्ति रहते थे

Audio Notes

इस भाग से सम्बधित प्रश्न

खिलजी वंश का संस्थापक कौन था

  1. शिहाबुद्दीन
  2. जलालुद्दीन
  3. अलाउद्दीन
  4. मोइज्जुद्दीन

दिल्ली सल्तनत का कौन-सा ऐसा शासक था जिसने प्रजा का समर्थन ही राज्य का आधार माना

  1. बलबन
  2. इल्तुतमिश
  3. जलालुद्दीन खिलजी
  4. रजिया

बरनी की तारीख-ए-फिरोजशाही से हमें किस वंश की जानकारी मिलती है

  1. तुगलक वंश
  2. खिलजी वंश
  3. मुगल वंश
  4. बलबनी वंश

नवीन मुसलमानों के रहने के लिए जलालुद्दीन ने कौन-सी बस्ती बसाई

  1. मुगलपुर
  2. मुल्तान
  3. मानिकपुर
  4. देवगिरी

मुसलमानो का दक्षिण भारत पर प्रथम आक्रमण किसके काल में हुआ

  1. शिहाबुद्दीन
  2. जलालुद्दीन
  3. अलाउद्दीन
  4. मोइज्जुद्दीन

Post a Comment

0 Comments