Post

चर्चित आपरेशन/अभियान

 

  • गोल्डन ईगल – सितम्बर 2004 मे अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में सम्पन्न बहुराष्ट्रीय वायुसैनिक अभ्यास को ‘गोल्डन ईगल’ नाम दिया गया है ।
  • कोप थंडर – जुलाई 2004 मे अमेरिका के अलास्का में अमेरिका व भारत सहित 40 देशों का संयुक्त वायुसैनिक अभ्यास ।
  • स्ट्राइकिंग लॉयन – जून 2003 में पाकिस्तानी सेना द्वारा अफगानिस्तान की सीमा पर किया गया युद्ध अभ्यास को ‘स्ट्राइकिंग लॉयन’ नाम दिया गया ।
  • वरुण- 2004 – अप्रैल- 2004 में गोवा तट के निकट भारत व फ्रांस की नौसेनाओ द्वारा किया गया संयुक्त युद्ध अभ्यास ।
  • दिव्य अस्त्र – राजस्थान में भारत की थलसेना व वायुसेना द्वारा फरवरी 2004 में किया गया संयुक्त यद्ध अभ्यास ।
  • मिलेनियम वायु शक्ति – मार्च 2004 में पोखरण क्षेत्र में भारतीय वायुसेना द्वारा किया गया युद्ध अभ्यास ।
  • कोप इण्डिया – 2004 – फरवरी- 2004 में ग्वालियर में भारत व अमेरिकी वायुसेनाओ द्वारा किया गया संयुक्त युद्ध अभ्यास ।
  • आपरेशन रेडडॉन – इराक के अपदस्थ राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन की गिरफ्तारी के लिए अमेरिकी सेना द्वारा दिसम्बर 2003 मे चलाया गया अभियान ।
  • आपरेशन ऑल क्लीअर – भूटानी रॉयल आर्मी द्वारा भूटान में स्थापित उल्फा तथा के.एल.एफ. के प्रशिक्षण शिविरों को नष्ट करने के लिए चलाया गया अभियान
  • आपरेशन ब्लैक सी – छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने मार्च 2004 में आरोप लगाया कि सीबीआई. ने ‘आपरेशन बनैक सी’ नाम से उनके खिलाफ एक अभियान चला रखा है ।
  • मालावार- 2003 – अक्टूबर- 2003 में कोच्चि तट के निकट भारत व अमेरिकी नौसेनाओं द्वारा किया गया संयुक्त अभ्यास ।
  • आपरेशन बारोव-सितम्बर – 2003 मे जम्मू-कश्मीर मे थलसेना द्वारा
    आतंकवादियो के विरुद्ध चलाया गया अभियान ।
  • आपरेशन अग्नि – हथियारों की अवैध तस्करी रोकने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा चलाया गया अभियान ।
  • आपरेशन डेनिम – श्रीलंका में मई- 2003 में आयी भीषण बाढ़ से राहत पहुँचाने के लिए भारतीय सेना द्वारा चलाया गया अभियान ।
  • वज प्रहार – सितम्बर – 2003 में भारत व अमेरिका के सैन्यबलों के बीच ‘लेह’ में सम्पत्र युद्ध अभ्यास ।
  • आपरेशन पुनरुत्थान – भारतीय थलसेना व वायुसेना द्वारा अगस्त- सितम्बर- 2003 मे संयुक्त रूप से चलाया गया ।
  • समरेक्स-जुलाई – 2003 में चेन्नई में भारत द्वारा अमेरिका व कुछ अन्य देशों के साथ किया गया नौसैनिक अभ्यास ।
  • आपरेशन ब्लैकहोल – राजस्थान पुलिस द्वारा जुलाई- 2003 में पुरातात्विक मूर्तियों के तस्करों के विरुद्ध चलाया गया व्यापक अभियान ।
  • आपरेशन डेजर्ट स्कार्पियन – इराक के अपदस्थ राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के वफादारों को ठिकाने लगाने हेतु गठबंधन सेना द्वारा चलाया गया अभियान ।
  • इराकी फ्रीडम – सद्दाम हुसैन को सत्ता से अपदस्थ करने हेतु अमेरिका व सहयोगी राष्ट्रों की सेना द्वारा 20 मार्च, 2003 को इराक पर किया गया हमला ।
  • मैत्री अभियान  -इसके तहत गत जनवरी, 2003 में नौसैनिक पोत आई.एन.एस. तरंगिणी को विश्व भ्रमण के लिए रवाना किया गया ।
  • आपरेशन रामजी – आई.एस.आई. द्वारा उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी की हत्या के लिए चलाया गया अभियान ।
  • आपरेशन चैम्पियन स्ट्राइक – अमेरिकी सेना द्वारा अफगानिस्तान में अलकायदा के बचे हुए सदस्यों की धर-पकड़ के लिए चलाया गया अभियान ।
  • आपरेशन क्लीनअप – पाकिस्तान में घुस आये तालिबान व अलकायदा के आतंकवादियों के सफाए के लिए पाक सेना द्वारा चलाया गया अभियान ।
  • आपरेशन हिलटॉप – झारखण्ड में झुमरा पहाड़ी को उग्रवादियों से मुक्त कराने के लिए पुलिस द्वारा चलाया गया अभियान |
  • आपरेशन सर्पविनाश – जम्मू -कश्मीर में भारतीय सीमा के निकट आतंकवादियों के बंकरों को नष्ट करने के लिए भारतीय सेना द्वारा मई- 2003 में चलाया गया अभियान ।
  • ईगलस्वीप – राजस्थान की सीमा के निकट पाक सेना द्वारा जून- 2003 मे किया गया वृहद युद्ध अभ्यास ।
  • आपरेशन जान – ताज कोरिडोर को परियोजना से सम्बन्धित अधिकारियो के घरों पर र्सा.बी.आई. आपरेशन जाल के तहत छापे मारे ।
  • उत्तरांचल राजाजी – उत्तरांचल में राजाजी नेशनल पार्क में हाथी दाँत के तस्करो को पकड़ने के लिए चलाया गया व्यापक अभियान ।
  • नेशनल ग्रीन ओलम्पियाड – स्कूली बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा चलाया गया अभियान ।
  • आपरेशन कैच – अपराधियों की धर-पकड़ के लिए इरियाना पुलिस द्वारा चलाया गया अभियान ।
  • आपरेशन  पटमिगान – अफगानिस्तान की दुर्गम पहाड़ियों में छिपे तालिबान एवं अलकायदा के लड़कुओं के सफाए के लिए ब्रिटिश कमांडो द्वारा चलाया गया अभियान ।
  • आपरेशन गोल्ड – एथेंस ओलम्पिक में स्वर्णपदक जीतने के लिए भारतीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए चलाया गया अभियान ।
  • राफ्टिंग अभियान – भारत व अफगानिस्तान की सेना द्वारा नवम्बर-2002 में किया गया संयुक्त अभ्यास ।
  • आपरेशन कोबरा – झारखण्ड सरकार द्वारा सरकारी विभागों में वित्तीय  अनियमितताओं को रोकने हेतु चलाया गया अभियान ।

Post a Comment

0 Comments