Post

नागालैण्ड | सामान्य ज्ञान | सभी महत्वपूर्ण तथ्य

 नागालैण्ड | सामान्य ज्ञान | सभी महत्वपूर्ण तथ्य

  • स्थापना -1 दिसम्बर, 1963
  • क्षेत्रफल -16579 वर्ग किमी
  • लिंगानुपात -931
  • भाषा -अंग्रेजी, आओ, कोयाक, अंगामी, सेमा, लोथा चाखेसांग, चांग।
  • राजधानी -कोहिमा
  • जनसंख्या -1980602
  • साक्षरता -80.11%
  • जनसंख्या घनत्व -119
  • जिले -11

इतिहास

  • नागालैण्ड 1 दिसम्बर, 1963 को भारत का सोलहवाँ राज्य बना। यह असीम का पूर्व नागा हिल्स जिला और पूर्वोत्तर सीमान्त एजेन्सी की पूर्व त्वेनसांग सीमान्त डिविजन को मिलकर बना ।
  • वर्ष 1957 में यह केन्द्र शासित प्रदेश था, जिसका शासन राष्ट्रपति असोम के राज्यपाल के माध्यम से करते थे।
  • 1 दिसम्बर, 1963 में नागालैण्ड का विधिवत उद्‌घाटन हुआ।

विभिन्न महत्वपूर्ण तथ्य

  • यह राज्य पूर्व में म्यामार, उत्तर में अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम में असोम व दक्षिण में मणिपुर से घिरा है ।
  • यहाँ की सबसे ऊँची पहाड़ी सरमती है।
  • नदी -धनसिरी, दिख, दोयांग और झंजी|
  • वन्य एयं प्राणी उद्यान -कोहिमा जिले में इन्टोकी तथा पुलीवादजे, लुएनसांग में फाकिम और दीमापुर में रंगापहाड़ नामक वन्यजीव अभ्यारण्य व राष्ट्रीय उद्यान हैं ।
  • कृषि -यहाँ मुख्यत: ‘स्लेश’ और ‘ बर्न ‘, खेती प्रचलित है जिसे स्थानीय तौर पर झूम खेती के नाम से जाना जाता है । यहाँ सीढ़ीदार खेती भी की जाती है ।
  • जनजातियों -अंगामी. आओ, चाखेसांग, चांग, खिआमनीडंगन, कुकी, कोयाक, लोथा, फौम, पोचुरी, रेग्मा, संगताम, सुमी, भिमचुंगरु और जेलिआंग इत्यादि ।
  • त्यौहार -सेकरेंयी, मोआत्सू वोक्कू, एमोगा व तुलनी आदि ।
  • नृत्य -नूरालिम, कुमीनागा, लिम, रेंगमानाग, चोंग, युद्ध नृत्य, रवैवा आदि ।
  • पर्यटन स्थल -पर्यटन विभाग द्वारा प्रतिवर्ष दिसम्बर माह में हॉर्नबिल उत्सव आयोजित किया जाता है ।
  • दीमापुर, किफिरे, कोहिमा, मोकोकचुंग, मोन, फेंक तुपसंग, बोखा, जुन्हेबोरो इत्यादि पर्यटन स्थल हैं ।
  • परिवहन- नागालैण्ड का दीमापुर देश से हवाई और रेल यातायात से जुड़ा है । राष्ट्रीय राजमार्ग-39 दीमापुर से वाया कोहिमा, मणिपुर तक जाता है । सरकार की लुक ईस्ट नीति के तहत यह अन्तर्राष्ट्रीय मार्ग बनने वाला है । राज्य में सड़कों की कुल लम्बाई 23466 किमी है. जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग, प्रान्तीय राजमार्ग, जिला तथा ग्रामीण सड़कें शामिल हैं। सभी जिले डाक सेवाओं, टेलीफोन और मोबाइल सेवाओं से जुड़े हैं।

Post a Comment

0 Comments