दोस्तो सफलता बेहद कड़ी मेहनत के बाद मिलती है, इसमे कई पड़ाव होते हैं आपको कई बार असफलता का सामना भी करना पड़ता है, जब असफलता आती है निराशा साथ लाती है, ऎसी अवस्था में पुनः जोश भरने के लिए प्रेरणा की आवश्यकता होती है, प्रेरणा जो हमें मिलती है, अनुभवों से | ऐसे अनुभव जो सफल लोगों ने अपने सफलता के सफ़र के दौरान महसूस किये, कैसे उन्होंने अड़चनों का सामना किया, असफलता से नहीं डरे, इस नये कॉलम के साथ हम शेयर करेंगे ऎसी ही सफलता की कहानियाँ जहाँ सामान्य विद्यार्थियों ने सफलता के हासिल की और सिद्ध किया कि सफलता किसी परिस्थिति की मोहताज नही हैं |
- अगर आपने भी ऎसी ही सफलता हासिल की है तो लिख भेजिए हमें अपनी कहानी और वो सारी बातें जो दूसरों के लिए मिसाल बन सकें |
- अपनी कहानी आप हमें hindiaudionotes@gmail.com पर अपने Photo के साथ भेज सकते हैं |
- आपकी सफलता किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में हो सकती है कोई भी सफलता छोटी या बड़ी नहीं होती सफलता, सफलता होती है | तो इसलिये चाहे किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपको सफलता मिली हो कोई भी रैंक हो, कोई भी पोस्ट हो बेझिझक हमें लिख भेजिये, हम उसे लोगों तक पहुचाएंगे और प्रेरित करेंगे
0 Comments