Post

रज़िया सुल्तान-भारत की प्रथम महिला शासिका

 

  • इल्तुतमिश ने अपनी ही पुत्री रजिया को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया
  • रजिया सुल्तान दिल्ली सल्तनत की पहली तथा अंतिम महिला शासक थी
  • रजिया 1236 ई0 में दिल्ली की शासिका बनी

इन लोगो को पद पर नियुक्त किया

  • रजिया बेगम ने ‘जमालुद्दीन याकूत’ को ‘अमीर-आखूर’ (अश्वशाला का प्रधान) नियुक्त किया
  • रजिया ने मलिक हसन गौरी को सेनापति के पद पर नियुक्त किया

रजिया की चुनौतीयां

  • रजिया 1240 ई0 में तबरहिंद के अक्तादार (भटिण्डा के गवर्नर) अल्तुनिया के विद्रोह को कुचलने के लिए तबरहिंद की ओर गयी
  • 1240 ई0 में तुर्क अमीरों ने याकूत की हत्या कर रजिया को बंदी बना लिया तथा दिल्ली के सिहासन पर इल्तुतमिश के तीसरे पुत्र बहरामशाह को बैठाया
  • रजिया ने दिल्ली की सत्ता को पुन; प्राप्त करने के लिए तबरहिंन्द के अक्तादार (भटिण्डा के सूबेदार) अल्तूनिया से विवाह किया
  • रजिया ने साम्राज्य में शांति स्थापित की और अमीरों से अपनी आज्ञा मनवाई
  • रजिया ने न्याय का प्रतीक लाल वस्त्र पहन कर जनता से न्याय की अपील की तथा जनसमर्थन से ही गद्दी पर बैठ पायी
  • रजिया पर्दाप्रथा त्यागकर तथा पुरुषों की तरह चोगा (काबा) व कुलाह (टोपी) पहन कर राजदरबार में खुले मुँह जाने लगी
  • रजिया घोडे पर सवार हो कर युध्द के मैदान में जाती थी
  • रजिया सुल्तान का विरोध कर रहे तुर्की अमीरो के दल के नेता निजामुल मुल्क जुनैदी था
  • रजिया का शासनकाल मात्र साढे तीन वर्ष का (1236 से 1240 ई0) तक रहा
  • 13 अक्टूबर 1240 को कैथल के निकट मार्ग़ में कुछ डाकुओं ने रजिया व अल्तुनिया की हत्या कर दी
  •  मिन्हाज-उस-हिंद के अनुसार, वह महान शासिका, बुध्दिमान, ईमानदार, न्याय करने वाली प्रजापालक तथा युध्दप्रिय थी

क्या थे रज़िया के पतन के कारण

  • रजिया की असफलता का प्रमुख कारण तुर्की गुलामों (सरदारों) की महत्वकांक्षाऐ थी
  • रजिया के पतन के प्रमुख कारण उसका स्त्री होना व समस्त शासन का नियंत्रण अपने हाथों में लेना था

Audio Notes


Post a Comment

0 Comments