Post

स्टेनोग्राफी सीखें सिर्फ एक महीने में इन ई-बुक्स से [Easiest Way to Learn Stenography]

 

स्टेनोग्राफी सीखें सिर्फ एक महीने में इन ई-बुक्स से [Easiest Way to Learn Stenography]

ssc stenographer exam/books/salary/job profile/qualification/skill test
Staff Selection Commission (SSC) प्रत्येक वर्ष Stenographer Exam का आयोजन करता है और प्रत्येक वर्ष इस परीक्षा में लाखों परीक्षार्थी इसमें भाग लेते हैं, 2 ऐसी वजह हैं जो इस परीक्षा को बेहद खास बनाती हैं
  1. ये एकमात्र SSC द्वारा आयोजित ऐसी परीक्षा है जिसमें गणित नहीं आता है तो जिनको गणित में परेशानी होती है उनके लिये ये बेहतर ऑप्शन है
  2. इस परीक्षा में 2 ग्रेड होते हैं 1. Grade C (Grade pay 4600/-), 2. Grade D (Grade pay 2400/-), दोनों के लिये योग्यता सिर्फ 10+2 है

हालांकि इसकी लिखित परीक्षा उतनी कठिन नहीं होती परंतु इसका Skill Test जो कि Stenography होता है वह काफी कठिन माना जाता है, हर बार अनेकों परीक्षार्थी लिखित परीक्षा तो उत्तीर्ण कर लेते हैं पर Skill Test Qualify नहीं कर पाते, यही कारण है कि हर बार कुछ Vacancies खाली रह जाती हैं, तो चलिये बात करते है स्टेनोग्राफी की.विभिन्न देशों में निम्न प्रकार की Stenography की विधायें प्रचिलित हैं 

  1. Current Shorthand (Henry Sweet)
  2. Duployan Shorthand (Émile Duployé)
  3. Eclectic Shorthand (J.G. Cross)
  4. Gabelsberger shorthand (Franz Xaver Gabelsberger)
  5. Deutsche Einheitskurzschrift (German Unified Shorthand)
  6. Gregg Shorthand (John Robert Gregg)
  7. Munson Shorthand (James Eugene Munson)
  8. Personal Shorthand originally called Briefhand
  9. Pitman Shorthand (Isaac Pitman)
  10. Speedwriting (Emma Dearborn)
  11. Teeline Shorthand (James Hill)
  12. Tironian notes (Marcus Tullius Tiro)
  • इनमें से कुछ स्वरविज्ञान (Phonetics) पर आधारित हैं तो कुछ Alphabets की बनावट पर, जिनमें से Gregg और Pitman, Phonetics पर आधारित हैं, तथा Teeline Shorthand, आकृति पर आधारित है.
  • हालांकि ये तीनों ही सीखने में बेहद आसान है, परंतु इनमें भी सबसे आसान “Teeline Shorthand” को माना जाता है
  • जहॉं सामान्य Shorthand 6 से 7 माह में लिखना शुरु हो पाती है वहीं “Teeline Shorthand” चूंकि शब्दों की बनावट पर आधारित है इसलिये इसे बडी आसानी से स्वयं सीखा जा सकता है
  • “Teeline Shorthand” को एक माह की Practice के बाद आप बडी आसानी से लिखना शुरु कर सकते हैं, और 2 से 3 माह की Practice के बाद आप अच्छी स्पीड पा सकते हैं, बस जरूरत होगी तो लगातार लगे रहने की
  • यहॉं हम आपको तीनों Shorthand की eBook उपलब्ध करा रहे हैं (Pitman, Gregg, तथा Teeline), परंतु यदि आप घर पर ही Shorthand सीखना चाहते हैं तो आपको Teeline बेहद आसान लगेगी

Post a Comment

0 Comments