Post

Reasoning Tricks-लुप्त क्रम वाले प्रश्न – (Part -1) in Hindi

 SSC तथा अन्य परीक्षाओं में Reasoning का विशेष महत्व है आम तौर पर Reasoning को हम लोग बहुत आसान मानते हैं और इसीलिये इसकी कोई विशेष तैयारी भी नहीं करते, परंतु वास्तविकता इसके ठीक उलट है Reasoning SSC के एक Scoring Subject के तौर पर देखा जा सकता है यदि आप कोई विशेष तैयारी नहीं करते तो आप अधिक से अधिक 25 से 30 तक Score कर सकते हैं परंतु यदि आप तैयारी करें तो बडी आसानी से आप अपना Reasoning का Score 40 से 45 ले जा सकते हैं जो कि एक अच्छा Score है  जिससे आप Selection के और करीब पहुंच सकते हैं, इसी को ध्यान में रखकर हम आपको Reasoning की Tricks उपलब्ध कराने जा रहे हैं उम्मीद है आपके लिये उपयोगी सिद्ध होंगी

SSC में लुप्त क्रम वाले प्रश्न सदैव ही पूछे जाते हैं इस प्रकार के प्रश्नों में अंग्रेजी के वर्णक्रम को किसी भी क्रम में रख दिया जाता है और बीच बीच में लुप्त पद पूछा जाता है
TYPE-1 – दर्पण क्रम- इस प्रकार की श्रेणी में शब्दों का क्रम इस प्रकार होता है जैसे शृन्खला के बीच में दर्पण रख दिया गया हो
उदाहरण –    abccdg-gdccba ये सम्पूर्ण क्रम है इसी क्रम से प्रश्न पूछा जा सकता है
आधारित प्रश्न – इस प्रकार बनेगा –  ab_cd_ gd_cb_

TYPE-2- पुनरावृत्ति क्रम – इस प्रकार के क्रम में  किसी एक शब्द की पुनरावृत्ति होती है यानि कोई एक शब्द दो बार आता हैउदाहरण-    accb aacb acbb या ये बिना निश्चित क्रम के भी हो सकता है

जैसे – acbb baac ccba

आधारित प्रश्न –  _ccba_cb_cb_

TYPE-3- बढता क्रम – इस प्रकार के क्रम में शब्द संख्या लगातार बढती है

उदाहरण –  aa bbb cccc ddddd

आधारित प्रश्न – aab_bc_c_dd_dd

TYPE-4- परिवर्तित क्रम-  इस प्रकार के क्रम में शब्दों का क्रम बदल बद्ल कर श्रंखला बनायी जाती है

उदाहरण –  abc bca cab cba


आधारित प्रश्न-  _bc_caca_c_a

TYPE-5- दोहराव क्रम-  इस प्रकार के क्रम में शब्दों का एक पूरा क्रम दोहराया जाता है

उदाहरण –   abcd abcd abcd abcd


आधारित प्रश्न-  ab_da_cd_bcdabc_

Post a Comment

0 Comments