Post

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना |Rs 3000 रूपये प्रतिमाह पेंशन

 प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना 2019 (Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Pension Yojana Scheme in Hindi)

ये योजना किसके लिए है ?

  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Pension Yojana ), असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए शुरू की गई है. अतः अब 60 साल की उम्र पार करने वाले सभी असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को इस योजना के तहत पेंशन प्राप्त होगी|
  • इस योजना के तहत दोनों क्षेत्रों के कर्मचारियों को जिनकी मासिक आय 15,000 रूपये हैं उन्हें 60 साल की उम्र पार करने के बाद मासिक तौर पर 3000 रूपये प्रतिमाह पेंशन के रूप में प्रदान करने का आश्वासन दिया गया है |
  • इस योजना के शुरू होने से लगभग 10 करोड़ असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को फायदा पहुंचेगा |

इसके लिए क्या करना होगा ?

  • योजना के अनुसार असंगठित क्षेत्र का कोई कर्मचारी यदि 29 वर्ष की आयु में इस पेंशन योजना में दाखिल होता है तो उसे 60 वर्ष की आयु तक हर माह 100 रुपये का योगदान देना होगा। इससे 60 वर्ष की आयु के बाद उसे हर माह 3,000 रुपये की पेंशन मिलेगी।
  • योजना में असंगठित क्षेत्र का कोई कर्मचारी 18 वर्ष की आयु में प्रवेश करता है तो उसे हर माह 55 रुपये का योगदान देना होगा। सरकार हर कर्मचारी के पेंशन खाते में प्रति माह बराबर की राशि का अंशदान करेगी।     

सरकार ने कितनी राशि मुहैया कराई है ?

  • बजट में इस योजना के लिए शुरुआत में 500 करोड़ रुपए मुहैया करा रही है। बाद में इसके लिए अतिरिक्त राशि उपलब्ध करायी जाएगी। इस योजना को चालू वर्ष से लागू किया जाएगा।     
  • इस तरह से यह योजना इसके लाभार्थियों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है, वित्त मंत्री जी का कहना है कि यह योजना आने वाले 5 सालों में असंगठित क्षेत्र के लिए दुनिया की सबसे बड़ी पेंशन योजना हो सकती है.

Post a Comment

0 Comments