अदिश
वे भौतिक राशियां, जिनमें केवल परिमाण होता है, दिशा नहीं होती, ‘अदिश राशियां’ कहलाती हैं, यानि जिनकी कोई दिशा नहीं होती कि वे किधर जा रही हैं या आ रही हैं, ऐसे आप आसानी से समझ सकते हैं ! जैसे द्रव्यमान, तापमान, समय, आदि !
प्रमुख अदिश राशियाँ
- दूरी
- द्रव्यमान
- तापमान
- ऊर्जा
- काम
- मात्रा
- क्षेत्रफल
- दबाव
- शक्ति
- समय
- करंट
- आवृत्ति
- आकार
- घनत्व
सदिश
वे भौतिक राशियां, जिनमें परिमाण और दिशा दोनों होते हैं, ‘सदिश राशियां’ कहलाती हैं, यानि जिनका पता है कि कौन सी दिशा में जा रही हैं जैसे— वेग, बल, त्वरण, आदि।
प्रमुख सदिश राशियां
- रेखीय विस्थापन
- रेखीय वेग
- रेखीय त्वरण
- रेखीय संवेग
- बल
- कोणीय विस्थापन
- कोणीय वेग
- कोणीय त्वरण
- कोणीय संवेग
- बल आघूर्ण
- चुम्बकीय क्षेत्र प्रेरण
- चुम्बकीय क्षेत्र तीव्रता
- चुम्बकन तीव्रता
- चुम्बकीय आघूर्ण
- विद्युत क्षेत्र की तीव्रता
- विद्युत धारा घनत्व
- विद्युत ध्रुव आघूर्ण
दूरी तथा विस्थापन (Distance and Displacement)
वस्तु द्वारा किसी समय अन्तराल में तय किए गए मार्ग की सम्पूर्ण लम्बाई (Total length of the path) को चली गई ‘दूरी’ कहते हैं
जबकि वस्तु की अन्तिम स्थिति तथा प्रारम्भिक स्थिति के बीच की सीधी दूरी को वस्तु का ‘विस्थापन’ कहते हैं।
दूरी एक ‘अदिश राशि’ है, जिसमें केवल परिमाण होता है, परन्तु विस्थापन एक ‘सदिश राशि’ है जिसमें परिमाण व दिशा दोनों होते हैं।
0 Comments