Post

Set 1 B

 1 . सिंडिकेट बैंक का विलय कौन से बैंक में हुआ है?

(A). पंजाब नेशनल बैंक

(B). केनरा बैंक

(C). पंजाब एंड सिंध बैंक

(D). बैंक ऑफ़ इंडिया


Ans - केनरा बैंक


2 . जुलाई 2021 मे फ़ेडरल बैंक के सी ई ओ के पद पर किसे पुनः नियुक्त किया गया?

(A). के पी होर्मिस

(B). श्याम श्रीनिवासन

(C). अभय प्रसाद होता

(D). आशुतोष खजुरिआ


Ans - श्याम श्रीनिवासन


3 . इनमें से कौन से रेट भारतीय रिजर्व बैंक निर्धारित हीं करता?

(A). रेपो रेट

(B). आयकर रेट

(C). आवास ॠण रेट

(D). शिक्षा ॠण रेट


Ans - आयकर रेट


4 . भारत में किस बैंक को "बैंकों का बैंक" कहा जाता है?

(A). भारतीय स्टेट बैंक

(B). पंजाब नेशनल बैंक

(C). भारतीय रिज़र्व बैंक

(D). कैनरा बैंक


Ans - भारतीय रिज़र्व बैंक


5 . भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के किस बैंक ने सबसे पहले चीन में अपनी शाखा खोली थी?

(A). पुंजाब नेशनल बैंक

(B). बैंक ऑफ़ इंडिया

(C). भारतीय स्टेट बैंक

(D). सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया


Ans - भारतीय स्टेट बैंक


6 . भारतीय बैंक संघ की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

(A). 1954

(B). 1946

(C). 1950

(D). 1949


Ans - 1946


7 . भारतीय डाक भुगतान बैंक का शुभारम्भ कब हुआ था?

(A). 1 सितम्बर 2018

(B). 06 जून 2016

(C). 1 अप्रैल 2018

(D). 15 अगस्त 2019


Ans - 1 सितम्बर 2018


8 . भारत का सर्वप्रथम वाणिज्यिक बैंक कौन सा है?

(A). भारतीय रिज़र्व बैंक

(B). सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया

(C). भारतीय स्टेट बैंक

(D). यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया


Ans - सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया


9 . अप्रैल 2019 के बाद विजय बैंक के ग्राहक पैसे जमा करवाने कौन से बैंक जाने लगे?

(A). पंजाब नेशनल बैंक

(B). केनरा बैंक

(C). बैंक ऑफ़ बड़ौदा

(D). भारतीय स्टेट बैंक


Ans - बैंक ऑफ़ बड़ौदा


10 . भारत में "प्रेसिडेंसी बैंक एक्ट" किस वर्ष से लागु किया गया था?

(A). 1870

(B). 1882

(C). 1875

(D). 1876


Ans - 1876


11 . 1770 में भारत का कौन सा बैंक स्थापित हुआ था जो 1830 में बंद हो गया था?

(A). बैंक आॕफ बंगाल

(B). बैंक आॕफ कलकत्ता

(C). बैंक आॕफ हिन्दुस्तान

(D). बैंक आॕफ मद्रास


Ans - बैंक आॕफ हिन्दुस्तान


12 . इनमें से किस बैंक का उद्घाटन सन 1911 में गांधीजी द्वारा किया गया था?

(A). पंजाब नेशनल बैंक

(B). ग्रामीण विकास बैंक

(C). यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया

(D). बैंक ऑफ़ हिंदुस्तान


Ans - यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया


13 . इनमें से किस बैंक का उद्घाटन सन 1911 में गांधीजी द्वारा किया गया था?

(A). पंजाब नेशनल बैंक

(B). ग्रामीण विकास बैंक

(C). यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया

(D). बैंक ऑफ़ हिंदुस्तान


Ans - यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया


14 . इनमें से किस बैंक की शुरुआत मंगलौर में हुई थी?

(A). केनरा बैंक

(B). बैंक ऑफ़ इंडिया

(C). सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया

(D). देना बैंक


Ans - सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया


15 . भारत में किस वर्ष से कागज़ी मुद्रा का प्रचलन शुरू हुआ था?

(A). 1773

(B). 1765

(C). 1770

(D). 1886


Ans - 1770


16 . क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक किसके द्वारा प्रायोजित होते हैं?

(A). निजी क्षेत्र के बैंक

(B). सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक

(C). सहकारी बैंक

(D). विदेशी बैंक


Ans - सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक


17 . इनमें से कौन सा बैंक स्टेट बैंक समूह के अंतर्गत नहीं आता?

(A). स्टेट बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र

(B). स्टेट बैंक ऑफ़ आंध्र

(C). स्टेट बैंक ऑफ़ कर्नाटक

(D). बैंक ऑफ़ बड़ोदा


Ans - बैंक ऑफ़ बड़ोदा


18 . भारतीय स्टेट बैंक अधिनियम के तहत कुल कितने क्षेत्रिय बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था?

(A). 12

(B). 6

(C). 8

(D). 20


Ans - 8


19 . किस राज्य की सरकार ने पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन को आर्थिक सलाहकार परिषद में शामिल करलिया है?

(A). महाराष्ट्र

(B). उड़िसा

(C). गोआ

(D). तमिलनाडू


Ans - तमिलनाडू


20 . कौनसी समिति की सिफारिश में "प्रत्येक वयस्क का एक बैंक खाता अवश्य होना चाहिए" शामिल है?

(A). विमल जालान समिति

(B). वर्मा समिति

(C). नचिकेत मोर समिति

(D). नरसिम्हन समिति


Ans - नचिकेत मोर समिति


21 . किस प्रकार के बैंक भारतीय रिज़र्व बैंक से ऋण नहीं ले सकते?

(A). अनुसूचित बैंक

(B). वाणिज्यिक बैंक

(C). सहकारी बैंक

(D). गैर-अनुसूचित


Ans - गैर-अनुसूचित


22 . इनमें से किस बैंक का राष्ट्रीयकरण 1969 में हुआ था?

(A). विजय बैंक

(B). पंजाब एंड सिंध बैंक

(C). केनरा बैंक

(D). आंध्र बैंक


Ans - केनरा बैंक


23 . भारतीय आवास विकास बैंक कौन से बैंक की सहयोगी संस्था है?

(A). आई डी एफ सी बैंक

(B). एच डी एफ सी बैंक

(C). भारतीय रिज़र्व बैंक

(D). इंडसइंड बैंक


Ans - भारतीय रिज़र्व बैंक


24 . किस समिति के सिफारिशों के बाद बनाए गये बैंकों को दूसरी पीढ़ी के बैंक कहा जाता है?

(A). एम नरसिम्हन समिति

(B). वर्मा समिति

(C). जालान समिति

(D). रघुराम राजन समिति


Ans - एम नरसिम्हन समिति


25 . आई डी एफ सी फर्स्ट बैंक किस वर्ष स्थापित किया गया था?

(A). 2015

(B). 2012

(C). 2001

(D). 2019


Ans - 2015


26 . भूमि विकास वैंक की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

(A). 1942

(B). 1921

(C). 1936

(D). 1929


Ans - 1929


27 . इनमें से किस समिति ने "केवाईसी" का सुझाव प्रस्तुत किया था?

(A). विमल जालान समिति

(B). नचिकेत मोर समिति

(C). वर्मा समिति

(D). एम.नरसिम्हन समिति


Ans - नचिकेत मोर समिति


28 . किस समिति की सिफारिशों के आधार पर छोटे बैंकों को बड़े बैंकों में विलय करना प्रारम्भ हुआ?

(A). एम नरसिम्हन समिति

(B). वर्मा समिति

(C). चक्रवर्ती समिति

(D). विमल जलन समिति


Ans - वर्मा समिति


29 . विश्व का सबसे बड़ा बैंक किस देश में है?

(A). अमेरिका

(B). स्विट्जरलैण्ड

(C). चीन

(D). ब्रिटेन


Ans - चीन


30 . भारतीय रिज़र्व बैंक में कौन से गवर्नर का कार्यकाल सबसे कम रहा?

(A). रघुराम राजन

(B). उर्जित पटेल

(C). सुब्बाराव

(D). अमितव घोष


Ans - अमितव घोष


31 . क्षेत्रिय ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना किस समिति की सिफारिशों पर आधारित है?

(A). सी रंगराजन समिति

(B). लकड़वाला समिति

(C). एम नरसिम्हन समिति

(D). अलग समिति


Ans - एम नरसिम्हन समिति


32 . किस बैंक का राष्ट्रीयकरण 1980 में हुआ था?

(A). बैंक अॉफ बड़ौदा

(B). आन्ध्रा बैंक

(C). केनरा बैंक

(D). सिंडीकेट बैंक


Ans - आन्ध्रा बैंक


33 . किस प्रकार के बैंकों को भारतीय रिज़र्व बैंक से बैंक दर पर ऋण प्राप्त हो सकता है?

(A). वाणिज्यिक बैंक

(B). ग्रामीण विकास बैंक

(C). सहकारी बैंक

(D). अनुसूचित बैंक


Ans - अनुसूचित बैंक


34 . सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

(A). 1907

(B). 1969

(C). 1911

(D). 1906


Ans - 1911


35 . बैंक चेक की पहचान करके अविलम्ब प्रोसेसिंग के लिए कौन सा कोड सहायक होता है?

(A). आई एफ एस सी कोड

(B). एन ई एफ टी कोड

(C). एम् आई सी आर कोड

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans - एम् आई सी आर कोड


36 . सिंडिकेट बैंक का विलय किस बैंक में किया गया है?

(A). पंजाब नेशनल बैंक

(B). आंध्रा बैंक

(C). कैनरा बैंक

(D). बैंक ऑफ़ इंडिया


Ans - कैनरा बैंक


37 . बैंक ऑफ़ इंडिया का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ था?

(A). 1972

(B). 1969

(C). 1982

(D). 1999


Ans - 1969


38 . बैंकिंग से संबंधित शिकायत किसके पास आवेदित की जाती है?

(A). बैंक मैनेजर

(B). बैंक मुख्यालय

(C). आर बी आई गवर्नर

(D). बैंकिंग लोकपाल


Ans - बैंकिंग लोकपाल


39 . भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक कौन सा है?

(A). पंजाब नेशनल बैंक

(B). बैंक ऑफ़ इंडिया

(C). स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

(D). यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया


Ans - स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया


40 . भारत का कौन सा बैंक उद्योगपतियों के एक संगठन द्वारा स्थापित किया गया था?

(A). इंडियन बैंक

(B). कैनरा बैंक

(C). इंडियन ओवरसीज बैंक

(D). यूको बैंक


Ans - यूको बैंक

Post a Comment

0 Comments