1 . पृथ्वी में कुल ऑक्सीजन का कितना प्रतिशत ऑक्सीजन केवल अमेज़न के वर्षवनों से आता है?
(A). 20 प्रतिशत
(B). 45 प्रतिशत
(C). 63 प्रतिशत
(D). 12 प्रतिशत
Ans - 20 प्रतिशत
2 . जलवायु परिवर्तन पर केंद्र सर्कार के आठ मिशनों मे से किसका दायित्व विज्ञानं एवं और प्रौद्योगिकी मंत्रालय को सौंपा गया है?
(A). स्थायी निवास पर राष्ट्रीय मिशन
(B). राष्ट्रीय जल मिशन
(C). नेशनल मिशन फॉर एनहांस्ड एनर्जी एफिशिएंसी
(D). हिमालयन पारिस्थितिकी तंत्र को बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय मिशन
Ans - हिमालयन पारिस्थितिकी तंत्र को बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय मिशन
3 . मानव निर्मित या प्राकृतिक कारणों द्वारा शुष्क ज़मीन की उत्पादन क्षमता घटने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
(A). मरुस्थलीकरण
(B). वनों की कटाई
(C). जैव विविधता का क्षरण
(D). कचरा निपटान
Ans - मरुस्थलीकरण
4 . भारत का पहला बाघ संरक्षण उद्यान कौन सा है ?
(A). गिर राष्ट्रीय उद्यान
(B). कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(C). जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(D). पंगोलख राष्ट्रीय उद्यान
Ans - जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
5 . एशिया का सबसे पहला वन्यजीव अभयारण्य कौन सा है?
(A). काज़ीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(B). नामदाफा राष्ट्रीय उद्यान
(C). जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(D). रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान
Ans - जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
6 . जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान का नाम पहले क्या था?
(A). कुमाऊँ राष्ट्रीय उद्यान
(B). पर्वत प्रकृति राष्ट्रीय उद्यान
(C). कोसी धारा राष्ट्रीय उद्यान
(D). राम गंगा राष्ट्रीय उद्यान
Ans - राम गंगा राष्ट्रीय उद्यान
7 . भारत का सबसे विशाल पक्षी अभयारण्य कौन सा है?
(A). पंगोट पक्षी अभयारण्य
(B). तालछापर पक्षी अभयारण्य
(C). केवलादेव पक्षी अभयारण्य
(D). मंगलाजोडी पक्षी अभयारण्य
Ans - केवलादेव पक्षी अभयारण्य
8 . ग्रीन इकोनॉमी का नेतॄत्व कौन करता है?
(A). संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
(B). संयुक्त राष्ट्र
(C). आसियान
(D). जी- 7 समूह
Ans - संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
9 . भारत में सबसे ज्यादा विविधता किस प्रकार के वनों में पायी जाती है?
(A). पर्वतीय वन
(B). उष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन
(C). उष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन
(D). शुष्क मरुस्थलीय कांटेदार वन
Ans - उष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन
10 . भारत में सबसे ज्यादा विविधता किस प्रकार के वनों में पायी जाती है?
(A). पर्वतीय वन
(B). उष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन
(C). उष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन
(D). शुष्क मरुस्थलीय कांटेदार वन
Ans - उष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन
11 . भारत का सबसे विशाल राष्ट्रीय उद्यान कौनसा है?
(A). नामदाफा राष्ट्रीय उद्यान
(B). हेमिस नेशनल राष्ट्रीय उद्यान
(C). जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(D). इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान
Ans - हेमिस नेशनल राष्ट्रीय उद्यान
12 . इनमे से कौन राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की अध्यक्षता करता है?
(A). राष्ट्रपति
(B). पर्यावरण मंत्री
(C). प्रधानमंत्री
(D). उप राष्ट्रपति
Ans - प्रधानमंत्री
13 . पर्यावरण की सुरक्षा हेतु भारत में कौन सा मंत्रालय कार्यरत है?
(A). गॄह मंत्रालय
(B). पर्यावरण मंत्रालय
(C). रक्षा मंत्रालय
(D). जल शक्ति मंत्रालय
Ans - पर्यावरण मंत्रालय
14 . इनमें से कौन सा जीव पर्यावरण हितैषी कहा जा सकता है?
(A). मनुष्य
(B). गिद्ध
(C). बाघ
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans - गिद्ध
15 . कौन सा व्यवसाय पर्यावरण हितैषी है?
(A). बागवानी
(B). बाँध निर्माण
(C). मछली पकड़ना
(D). वाहन ड्राइविंग
Ans - बागवानी
16 . इनमें से कौन सा अभयारण्य असम में स्थित है?
(A). रणथम्बौर राष्ट्रीय उद्यान
(B). केयबुल लाम्जाओ राष्ट्रीय उद्यान
(C). राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(D). काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
Ans - काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
17 . भारत में राष्ट्रीय लकड़ी जीवाश्म पार्क किस राज्य में स्थित है?
(A). राजस्थान
(B). कर्नाटक
(C). उत्तर प्रदेश
(D). गोवा
Ans - राजस्थान
18 . विश्व का एकमात्र तैरता हुआ राष्ट्रीय उद्यान भारत के किस राज्य में है?
(A). केयबुल लाम्जाओ राष्ट्रीय उद्यान मणिपुर
(B). कैम्पबेल बाय राष्ट्रीय उद्यान अंडमान निकोबार
(C). काज़ीरंगा राष्ट्रीय उद्यान असम
(D). खीरगंगा राष्ट्रीय उद्यान हिमाचल प्रदेश
Ans - केयबुल लाम्जाओ राष्ट्रीय उद्यान मणिपुर
19 . हाथी और बाघों के लिए प्रसिद्द "शिवपुरी राष्ट्रीय पार्क"किस राज्य में स्थित है?
(A). उत्तराखंड
(B). मध्य प्रदेश
(C). हरियाणा
(D). उत्तर प्रदेश
Ans - मध्य प्रदेश
20 . भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है?
(A). काज़ीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(B). रणथम्बोर राष्ट्रीय उद्यान
(C). जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(D). दांचीग्राम राष्ट्रीय उद्यान
Ans - जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
21 . इनमें से किस संगठन का मुख्यालय स्विट्जरलैण्ड में स्थित है?
(A). वर्ल्ड वाइड फण्ड फॉर नेचर
(B). विश्व स्वास्थय संगठन
(C). विश्व बैंक
(D). संयुक्त राष्ट्र संघ
Ans - वर्ल्ड वाइड फण्ड फॉर नेचर
22 . कौन से जंगलों को "शंकुधारी वन" भी कहते हैं?
(A). उष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन
(B). उपोष्ण पर्वतीय वन
(C). टैगा वन
(D). डेल्टाई वन
Ans - टैगा वन
23 . इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?
(A). छत्तीसगढ़
(B). मध्य प्रदेश
(C). बिहार
(D). उत्तर प्रदेश
Ans - छत्तीसगढ़
24 . रणथम्बोर वन्यजीव अभयराण्य किसके लिए प्रसिद्द है?
(A). सफ़ेद बाघ
(B). काला हिरण
(C). एशियाई हाथी
(D). भारतीय गैंडा
Ans - काला हिरण
25 . डम्फा टाइगर रिज़र्व भारत के किस राज्य में स्थित है?
(A). मिजोरम
(B). मध्य प्रदेश
(C). उत्तराखंड
(D). असम
Ans - मिजोरम
26 . "जलवायु परिवर्तन" का मुख्य कारण क्या है?
(A). ग्लोबल वॉर्मिंग
(B). वायु प्रदूषण
(C). मोबाइल नेटवर्क
(D). उद्योगों की बढ़ती संख्या
Ans - ग्लोबल वॉर्मिंग
27 . भारतीय प्राणी विज्ञान सर्वेक्षण केंद्र किस शहर में स्थापित है?
(A). कोलकाता
(B). भोपाल
(C). देहरादून
(D). मुंबई
Ans - कोलकाता
28 . "इस जंगल के उपकार, मिट्टी पानी और बयार जिन्दा रहने के आधार" किस पर्यावरण आन्दोलन का नारा था?
(A). अप्पिको आन्दोलन
(B). चिपको आन्दोलन
(C). बिश्नोई आन्दोलन
(D). रंवाई आन्दोलन
Ans - चिपको आन्दोलन
29 . सरिस्का पक्षी उद्यान भारत के किस राज्य में स्थित है?
(A). तमिलनाडु
(B). राजस्थान
(C). हरियाणा
(D). मध्य प्रदेश
Ans - राजस्थान
30 . गंगा नदी किस शहर में सबसे ज्यादा प्रदूषित होती है?
(A). बनारस
(B). प्रयागराज
(C). कानपुर
(D). हरिद्वार
Ans - कानपुर
31 . वनस्पति के सड़ने गलने से प्राप्त होने वाली गैस कौन सी है?
(A). नाइट्रोजन
(B). ऑक्सीजन
(C). मीथेन
(D). कार्बन डाई ऑक्साइड
Ans - मीथेन
32 . गुजरात में गिर के वन मुख्य रूप से किस पशु के संरक्षण के लिए स्थापित है?
(A). गैंडा
(B). सिंह
(C). नीलगाय
(D). हाथी
Ans - सिंह
33 . पृथ्वी की कुल सतह के कितने प्रतिशत सतह पर पानी है?
(A). 85 प्रतिशत
(B). 47 प्रतिशत
(C). 67 प्रतिशत
(D). 70 प्रतिशत
Ans - 70 प्रतिशत
34 . इनमें से कौन सा दिवस 22 अप्रैल को मनाया जाता है?
(A). विश्व पर्यावरण दिवस
(B). विश्व जल दिवस
(C). पृथ्वी दिवस
(D). अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस
Ans - पृथ्वी दिवस
35 . "संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम" का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A). केन्या
(B). न्यूज़ीलैंड
(C). ऑस्ट्रेलिया
(D). ब्राज़ील
Ans - केन्या
36 . इनमें से कौन सा वृक्ष पर्यावरण के लिए वरदान है?
(A). पीपल
(B). आम
(C). नारियल
(D). यूकेलिप्टस
Ans - पीपल
37 . भारत में वन संरक्षण से संबंधित कौन सा उत्सव मनाया जाता है?
(A). मकर सक्रांति
(B). बीहू
(C). वन महोत्सव
(D). बैसाखी
Ans - वन महोत्सव
38 . किस व्यवसाय से पर्यावरण को सर्वाधिक क्षति होती है?
(A). निर्माण कार्य
(B). नौका संचालन
(C). उद्योग
(D). कृषि
Ans - उद्योग
39 . राजाजी राष्ट्रीय उद्यान का नामकरण किस स्वाधीनता सेनानी तथा राजनेता के नाम पर किया गया है?
(A). मदन मोहन मालवीय
(B). बाल गंगाधर तिलक
(C). चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
(D). राजा राम मोहन राय
Ans - चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
40 . राजाजी, मोतीचूर और चिल्ला अभयारण्यों को विलय करके कौन सा अभयारण्य बमाया गया है?
(A). रेणुका
(B). राजाजी
(C). कलेसर
(D). सुल्तानपुर
Ans - राजाजी
0 Comments