1 . त्वचा के कैंसर का मुख्य कारण क्या है?
(A). धूम्रपान
(B). सूर्य की पराबैंगनी किरणें
(C). अत्यधिक ठंडा जलपान
(D). शारीरिक रासायनिक क्रिया
Ans-सूर्य की पराबैंगनी किरणें
2 . कौन से उपकरण से दूध की शुद्धता मापी जाती है?
(A). अल्टीमीटर
(B). लैक्टोमीटर
(C). डायनोमीटर
(D). बैरोमीटर
Ans-लैक्टोमीटर
3 . कौन सा विटामिन पानी में घुलनशील है?
(A). विटामिन A
(B). विटामिन B
(C). विटामिन D
(D). विटामिन E
Ans-विटामिन B
4 . पृथ्वी पर ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत क्या है?
(A). वायु
(B). जल
(C). सूर्य
(D). कोयला
Ans-सूर्य
5 . इनमें से कौन सी धातु को "सफ़ेद स्वर्ण" कहा जाता है?
(A). अल्युमिनियम
(B). टाइटेनियम
(C). हीरा
(D). प्लैटिनम
Ans-प्लैटिनम
6 . हवाई विमानों की रफ़्तार और स्थिति का पता किस यन्त्र के द्वारा लगाया जाता है?
(A). फैदोमीटर
(B). रडार
(C). हाइड्रोमीटर
(D). डायनोमीटर
Ans-रडार
7 . दूरी नापने के लिए सबसे बड़ी इकाई कौन सी है?
(A). किलोमीटर
(B). मीटर
(C). पारसेक
(D). प्रकाशवर्ष
Ans-पारसेक
8 . हाइड्रोजन बम के आविष्कारकर्ता कौन हैं?
(A). लिओ स्जिलार्ड
(B). एडवर्ड टेलर
(C). एनरिको फर्मी
(D). सैमुएल कोहेन
Ans-एडवर्ड टेलर
9 . कार में इंजन को ठंडा रखने में कौन सा हिस्सा सहायक होता है?
(A). चेसी
(B). स्टेयरिंग
(C). रेडियेटर
(D). एक्सेलरेटर
Ans-रेडियेटर
10 . इनमें से कौन सा रोग प्रोटीन की कमी के कारण होता है?
(A). बेरी बेरी
(B). स्कर्वी
(C). घेंगा
(D). मेरास्मास
Ans-मेरास्मास
11 . मोबाइल के आविष्कारकर्ता कौन है?
(A). मार्टिन कूपर
(B). मार्कोनी
(C). एम हॉफ
(D). डोच मोरान
Ans-मार्टिन कूपर
12 . मानव शरीर की कौन सी कोशिकाओं को आॕक्सीजन प्राप्त नहीं होती?
(A). जीभ
(B). नाखून
(C). हथेली
(D). एड़ी
Ans-नाखून
13 . मंगल ग्रह की धरती पर कौन सा पदार्थ प्रचुरता मैं है जिसके कारण वह लाल दिखाई देता है?
(A). बॉक्साइट
(B). आयरन ऑक्साइड
(C). निकेल
(D). क्रोमियम
Ans-आयरन ऑक्साइड
14 . मंगल ग्रह की धरती पर कौन सा पदार्थ प्रचुरता मैं है जिसके कारण वह लाल दिखाई देता है?
(A). बॉक्साइट
(B). आयरन ऑक्साइड
(C). निकेल
(D). क्रोमियम
Ans-आयरन ऑक्साइड
15 . कौन से पौधे में जड़ें नहीं होती?
(A). मूली
(B). अमरबेल
(C). मनीप्लांट
(D). घास
Ans-अमरबेल
16 . विद्युत् धरा मापने के लिए कौन से यन्त्र का प्रयोग किया जाता है?
(A). एमीटर
(B). स्पीडोमीटर
(C). हाइड्रोमीटर
(D). वोल्ट्मीटर
Ans-एमीटर
17 . विद्युत का आविष्कारकर्ता कौन है?
(A). बैंजामिन फ्रैंकलिन
(B). थॉमस अल्वा एडिसन
(C). लुइस पाश्चर
(D). माइकल फैराडे
Ans-माइकल फैराडे
18 . जीव विज्ञानं की किस शाखा के अंतर्गत मधुमक्खियों पर अध्ययन किया जाता है?
(A). एन्थोलॉजी
(B). सेरीकल्चर
(C). एपिकल्चर
(D). डेंड्रोलॉजी
Ans-एपिकल्चर
19 . विद्युत बल्ब में जलने वाला तार किस पदार्थ का बना होता है?
(A). टाइटेनियम
(B). ताँबा
(C). अल्युमिनियम
(D). टंग्स्टेन
Ans-टंग्स्टेन
20 . विद्युत बल्ब में जलने वाली तार किस पदार्थ का बना होता है?
(A). टाइटेनियम
(B). अल्युमिनियम
(C). ताँबा
(D). टंगस्टेन
Ans-टंगस्टेन
21 . विद्युत बल्ब में जलने वाली तार किस पदार्थ का बना होता है?
(A). टाइटेनियम
(B). अल्युमिनियम
(C). ताँबा
(D). टंगस्टेन
Ans-टंगस्टेन
22 . विद्युत बल्ब में जलने वाली तार किस पदार्थ का बना होता है?
(A). टाइटेनियम
(B). अल्युमिनियम
(C). ताँबा
(D). टंगस्टेन
Ans-टंगस्टेन
23 . इनमें से हम किसे ऊष्मा का सुचालक कहेंगे?
(A). लोहा
(B). प्लास्टिक
(C). लकड़ी
(D). कपड़ा
Ans-लोहा
24 . कौन से रक्त समूह में एंटीबाडी मौजूद नहीं होती है?
(A). A +
(B). AB
(C). B +
(D). o +
Ans-AB
25 . गोबर गैस में मुख्य रूप से कौन सी गैस पायी जाती है?
(A). ऑक्सीजन
(B). कार्बन डाई ऑक्साइड
(C). मीथेन
(D). हीलियम
Ans-मीथेन
26 . "एलिसा टेस्ट" किस बीमारी का पता लगाने के लिए किया जाता है?
(A). कैंसर
(B). एड्स
(C). तपेदिक
(D). अल्ज़ाइमर
Ans-एड्स
27 . ह्रदय की गति को किस यन्त्र से मापा जाता है?
(A). स्पीडोमीटर
(B). सिरमोग्राफ
(C). कार्डियोग्राफ
(D). हाइड्रोमीटर
Ans-कार्डियोग्राफ
28 . कौन से तारे को "डॉग स्टार" कहा जाता है?
(A). पुच्छल तारा
(B). साइरियस तारा
(C). ध्रुव तारा
(D). सप्तॠषि तारा
Ans-साइरियस तारा
29 . शरीर की किन कोशिकाओं का प्रयोग किसी भी कोशिका की मरम्मत करने के लिए किया जाता है?
(A). मूल कोशिकाएं
(B). अस्थि कोशिकाएं
(C). शुक्राणु कोशिकाएँ
(D). तंत्रिका कोशिकाएं
Ans-मूल कोशिकाएं
30 . अणु में न्युट्रॉन की खोज किसने की थी?
(A). आइन्स्टाइन
(B). चैडविक
(C). न्युटन
(D). एडिसन
Ans-चैडविक
31 . वैज्ञानिकों के अनुसार विटामिन डी का प्राकृतिक स्त्रोत क्या है?
(A). जल
(B). अंकुरित दालें
(C). प्रातः की धुप
(D). हरी सब्ज़ियां
Ans-प्रातः की धुप
32 . इनमें से ऊष्मा के बारे में कौन सा तथ्य सच नहीं है?
(A). ऊष्मा फैलती है
(B). ऊष्मा हलकी होती है
(C). ऊष्मा जम जाती है
(D). ऊष्मा एक सतह से दूसरी सतह पर सफर करती है?
Ans-ऊष्मा जम जाती है
33 . पानी को जीवाणु रहित करने के लिए किस रसायन का प्रयोग किया जाता है?
(A). सोडियम
(B). क्लोरीन
(C). कैल्शियम
(D). पोटैशियम
Ans-क्लोरीन
34 . मानव शरीर में लैक्टिक अम्ल किस बैक्टीरिया द्वारा बनाया जाता है?
(A). लैक्टोबैसिलस एसिडोफिल्लस
(B). साल्मोनेला एन्टेरिक
(C). बिफिडोबक्टेरिआ
(D). स्ट्रेप्टोकोकस
Ans-लैक्टोबैसिलस एसिडोफिल्लस
35 . तारपीन का तेल किस पेड़ से प्राप्त होता है?
(A). चीड़ का पेड़
(B). देवदार का पेड़
(C). रबड़ का पेड़
(D). शीशम का पेड़
Ans-चीड़ का पेड़
36 . मानव शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण कहाँ होता है?
(A). अस्थि मज्जा
(B). यकृत
(C). हृदस
(D). नाभि
Ans-अस्थि मज्जा
37 . इनमें से कौन सा एक मानव शरीर में मौजूद हार्मोन है?
(A). थायरोक्सिन
(B). हीमोग्लोबिन
(C). राइबोफ्लेविन
(D). प्लाज्मा
Ans-थायरोक्सिन
38 . समुन्द्र की गहराई नापने के लिए कौन सा यन्त्र का प्रयोग किया जाता है?
(A). बैरोमीटर
(B). एनीमोमीटर
(C). फैदोमीटर
(D). एमीटर
Ans-फैदोमीटर
39 . कौन से फल में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?
(A). आम
(B). आंवला
(C). अनार
(D). अनानास
Ans-आंवला
40 . कौन सा यन्त्र दूर संचार में प्रयोग नहीं होता है?
(A). इन्वर्टर
(B). इंटरनेट
(C). टेलीफोन
(D). स्मार्टफोन
Ans-इन्वर्टर
0 Comments