Post

Set 1

1 . इनमें से कौन सी फसल खरीफ की है?

(A). गेंहूं

(B). सरसों

(C). मक्का

(D). आलू


2 . सी आई ए ऑफ़ अमेरिका के अनुसार, विश्व में सर्वाधिक कच्चे तेल का भंडार कौन से देश के पास है?

(A). सऊदी अरब

(B). कुवैत

(C). वेनेज़ुएला

(D). क़तर


3 . किसी देश में सरकार द्वारा जारी की गई मुद्रा को क्या कहा जाता है?

(A). प्रतिनिधि मुद्रा

(B). वास्तविक मुद्रा

(C). धात्विक मुद्रा

(D). पदार्थ मुद्रा


4 . भारत में सुनहरी क्रान्ति किससे संबंधित है?

(A). फल उत्पादन

(B). स्वर्ण खनन

(C). मत्स्य उत्पादन

(D). दुग्ध उत्पादन


5 . भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कम्पनी कौन सी है?

(A). नेशनल थर्मल पावर कोर्पोरेशन

(B). नेशनल हाइड्रो इलेक्ट्रिक कोर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड

(C). सतलुज जल विद्युत निगम लिनिटेड

(D). भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिनिटेड



 

6 . भारतीय अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार क्या है?

(A). कृषि

(B). पशु पालन

(C). उद्योग

(D). सेवायें


7 . भारत को सर्बिया में किस फल के निर्यात के लिए फाइटोसेनेटरी प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है?

(A). अनार

(B). आम

(C). अनानास

(D). अंजीर


8 . किसी भी अर्थव्यवस्था में वह कौन सी बेहतरीन स्थिति है जिस तक पहँचना लगभग असंभव सा है?

(A). मांग ज्यादा हो पूर्ति कम

(B). मांग और पूर्ति बराबर हो

(C). मांग पूर्ति से कम हो

(D). इनमें से कोई नहीं


9 . हिमालय की कौन सी नदी उत्तर भारत की अर्थव्यवस्था की "रीढ़ की हड्डी" कहलाती है?

(A). यमुना

(B). गंगा

(C). सरयू

(D). कोसी


10 . भारत की हवाई सेवा कम्पनी "एयर इण्डिया" किसके स्वामित्व में स्थापित की गई थी?

(A). रिलायन्स ग्रुप

(B). टाटा समूह

(C). आदित्य बिड़ला ग्रुप

(D). भारत सरकार


11 . भूरी क्रान्ति किससे संबंधित है?

(A). उर्वरक उत्पादन

(B). दुग्ध उत्पादन

(C). मत्स्य पालन

(D). मधुमक्खी पालन


12 . इनमें से मुद्रा अपस्फीति का क्या प्रभाव होता है?

(A). मांग में वृद्धि

(B). उत्पादन में कमी हो जाना

(C). महंगाई बढ़ना

(D). जमाखोरों को लाभ होना


13 . अर्थव्यवस्था का वह कौनसा बिंदु है जहाँ क्रय विक्रय की गतिविधियां कार्यान्वित होती हैं?

(A). बाजार

(B). मंदिर

(C). घर

(D). विद्यालय


14 . पूँजी बाजार पर किस निकाय का नियंत्रण रहता है?

(A). एस्मा

(B). सेबी

(C). सी बी डी टी

(D). फिक्की


15 . दादाभाई नौरोजी ने अपनी पुस्तक "पावर्टी इन ब्रिटिश रूल इन इंडिया" में उस समय प्रति व्यक्ति कितनी आय बताई गयी है?

(A). 10 रू प्रति व्यक्ति

(B). 24 रू प्रति व्यक्ति

(C). 20 रू प्रति व्यक्ति

(D). 35 रू प्रति व्यक्ति


16 . मनीऑर्डर अर्थव्यवस्था भारत के किस सृज्य की अर्थव्यवस्था को कहा जाता है?

(A). उत्तर प्रदेश

(B). महाराष्ट्र

(C). उत्तराखण्ड

(D). राजस्थान


17 . इनमें से किस देश में बंद अर्थव्यवस्था लागू है?

(A). मैक्सिको

(B). कनाडा

(C). पेरू

(D). इनमें से कोई नहीं


18 . भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम कब लागू हुआ?

(A). 2006

(B). 2011

(C). 2004

(D). 2014


19 . इन में से कौन सा कारक मौद्रिक नीति पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है?

(A). गैर बैंकिंग वित्तीय संस्था

(B). संसद सत्र

(C). माल एवं सेवा कर

(D). राष्ट्रीय आय


20 . भारत में माल एवं सेवा कर (GST) किस वर्ष से लागू किया गया था?

(A). 2014

(B). 2017

(C). 2010

(D). 2002


21 . किस प्रकार की अर्थव्यवस्था पूर्ण रूप से उत्पादन पर केंद्रित होती है?

(A). समाजवादी अर्थव्यवस्था

(B). पूंजीवादी अर्थव्यवस्था

(C). बंद अर्थव्यवस्था

(D). मिश्रित अर्थव्यवस्था


22 . रेल बजट को आम बजट के साथ किस वर्ष से पेश किया जाने लगा?

(A). 2012

(B). 2009

(C). 2017

(D). 2004


23 . राष्ट्र की आय को यदि राष्ट्र की जनसँख्या से विभाजित कर दिया जाये तो क्या प्राप्त होगा?

(A). पर कैपिटा इनकम

(B). सकल घरेलु उत्पाद

(C). शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद

(D). सकल राष्ट्रीय उत्पाद


24 . मौद्रिक नीति समिति की अध्यक्षता कौन करता है?

(A). वित्त मंत्री

(B). मुख्य आर्थिक सलाहकार

(C). आर बी आई गवर्नर

(D). प्रधानमंत्री


25 . राजकोषीय नीति का कौन सा उपकरण राष्ट्र की आय का मुख्य स्त्रोत है

(A). सार्वजनिक ऋण

(B). सामाजिक लाभ

(C). कर एवम् कराधान

(D). निवेश एवम् विनिवेश


26 . इनमें से किसी हम अर्थव्यवस्था का आधार स्तम्भ नहीं मान सकते ?

(A). शिक्षा

(B). स्वस्थ्य

(C). सेना

(D). मनोरंजन


27 . इनमें से कौन सी कंपनी भारत सरकार के स्वामित्व में नहीं है?

(A). स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया

(B). भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड

(C). भारत संचार निगम लिमिटेड

(D). भारती एयरटेल लिमिटेड


28 . निजी क्षेत्र की कम्पनी जिसमें सरकार द्वारा वित्त निवेश हो क्या कहलाती है?

(A). पब्लिक क्षेत्र

(B). पब्लिक लिमिटेड

(C). प्राइवेट क्षेत्र

(D). प्राइवेट लिमिटेड


29 . कौन सा उद्योग एक घर में ही एक परिवार द्वारा चलाया जाता है?

(A). कुटीर उद्योग

(B). लघु उद्योग

(C). बड़े पैमाने पर उद्योग

(D). इनमें से कोई नहीं


30 . इनमें से किसकी तरलता अधिक है

(A). सोने के जेवर

(B). नकदी

(C). जमीन

(D). जायदादग


31 . विश्व में सर्वप्रथम किस देश में बजट पेश किया गया था?

(A). अमेरिका

(B). ब्रिटेन

(C). बेल्जियम

(D). रूस


32 . भारतीय अथव्यवस्था की रीढ़ किस व्यवसाय को कहा जाता हैं?

(A). उद्योग

(B). कृषि

(C). निर्माण

(D). राज्य शासन


33 . भारत में सम्पदा कर किस वर्ष से लागू हुआ था?

(A). 1975

(B). 1957

(C). 1965

(D). 2004


34 . अर्थव्यवस्था के लिहाज से कौन सा देश विकसित है?

(A). अमेरिका

(B). पाकिस्तान

(C). भारत

(D). अफगानिस्तान


35 . राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

(A). 2012

(B). 2004

(C). 2006

(D). 2010


36 . सिक्किम राज्य के वासियों का मुख्य व्यवसाय क्या है?

(A). कृषि

(B). पशु पालन

(C). हस्तशिल्प

(D). मत्स्य पालन


37 . विश्व में सर्वाधिक अभ्रक उत्पादक देश कौन सा है?

(A). भारत

(B). चीन

(C). ब्राजील

(D). बेल्जियम


38 . भारत के राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (NAFED) की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

(A). 1958

(B). 1960

(C). 1955

(D). 1964


39 . भारत द्वारा सर्वाधिक निर्यात किया जाने वाला खाद्यान्न कौन सा है?

(A). नागपुरी संतरा

(B). बासमती चावल

(C). शरबती गेंहू

(D). हरी चायपत्ती


40 . ईरान ने भारत से कौन सा गैस फील्ड फिर से विकसित करने का प्रस्ताव रखा है?

(A). मदार गैस फील्ड

(B). फरजाद गैस फील्ड

(C). अरश गैस फील्ड

(D). होमा गैस फील्ड


Answer 

1-C

2-C

3-B

4-A

5-A

6-A

7-A

8-B

9-B

10-B

11-A

12-B

13-A

14-B

15-C

16-C

17-D

18-B

19-A

20-B

21-B

22-C

23-A

24-C

25-C

26-D

27-D

28-B

29-A

30-B

31-B

32-B

33-B

34-A

35-C

36-A

37-B

38-A

39-B

40-B

Post a Comment

0 Comments