Post

Set 10 B

 1 . एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है?

(A). मनीला

(B). चीन

(C). पाकिस्तान

(D). स्विट्जरलैंड


Ans -  मनीला


2 . भारत में करेंसी नोटों का मुद्रण और आपूर्ति की जाती है?

(A). भारतीय रिजर्व बैंक, दिल्ली

(B). सिक्यूरिटी प्रेस, नोएडा

(C). सिक्यूरिटी प्रेस, मुंबई

(D). सिक्यूरिटी प्रेस, नासिक


Ans - सिक्यूरिटी प्रेस, नासिक


3 . पब्लिक सेक्टर के किस बैंक का पंजाब नेशनल बैंक में विलय हुआ?

(A). न्यू बैंक ऑफ इंडिया

(B). पंजाब बैंक

(C). महाराष्ट्र बैंक

(D). सिंध बैंक


Ans - न्यू बैंक ऑफ इंडिया


4 . बैंक बचत जमा पर ब्याज दिया जाता है?

(A). प्रतिमाह

(B). तिमाही

(C). अर्ध वार्षिक

(D). वार्षिक


Ans - तिमाही


5 . भारत सरकार ने देश के 14 बैंको का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष किया था?

(A). जुलाई 1969

(B). अगस्त 1971

(C). मार्च 1981

(D). अप्रैल 1991


Ans - जुलाई 1969


6 . ‘केनरा बैंक’ का मुख्यालय कहां है?

(A). बेंगलूरू

(B). कोलकाता

(C). चेन्नई

(D). दिल्ली


Ans - बेंगलूरू


7 . ओरिएंटल बैंक आॅफ काॅमर्स का मुख्यालय कहां पर स्थित है?

(A). मुम्बई

(B). कोलकाता

(C). बेंगलुरू

(D). गुरूग्राम


Ans - गुरूग्राम


8 . अगर सरकार का बजट 1 अप्रैल तक न पारित हो सके, तो सरकारी व्यय किस आधार पर किया जाता है?

(A). साख अनुदान

(B). अनुपूरक अनुदान

(C). लेखा अनुदान

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans - लेखा अनुदान


9 . निम्न में से भारत का जीएसटी किस देश के मॉडल पर आधारित है?

(A). अमेरिका

(B). फ्रांस

(C). कनाड़ा

(D). ऑस्ट्रेलिया


Ans - कनाड़ा


10 . भारतीय रिजर्व बैंक किस बैंक के माध्यम से भारत के विदेश व्यापार का वित व्यापार का वित पोषण करने के लिये सहायता करता है?

(A). एक्जिम बैंक

(B). पंजाब बैंक

(C). महाराष्ट्र बैंक

(D). सिंध बैंक


Ans - एक्जिम बैंक


11 . निम्नलिखित में से मियादी जमा पर ब्याज दिया जाता है?

(A). मासिक आधार

(B). तिमाही आधार

(C). अर्धवार्षिक आधार

(D). वार्षिक आधार


Ans - तिमाही आधार


12 . सन् 1919 में किस बैंक का उद्वघाटन गांधी जी द्वारा किया गया था?

(A). यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया

(B). पंजाब बैंक

(C). महाराष्ट्र बैंक

(D). सिंध बैंक


Ans - यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया


13 . भारतीय रिजर्व बैंक किस बैंक के माध्यम से भारत के विदेश व्यापार का वित्त पोषण करने के लिये सहायता करता है?

(A). एक्जिम बैंक

(B). पंजाब बैंक

(C). महाराष्ट्र बैंक

(D). सिंध बैंक


Ans - एक्जिम बैंक


14 . एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहां पर स्थित है?

(A). मनीला में

(B). चीन में

(C). पाकिस्तान में

(D). स्विट्जरलैंण्ड में


Ans - मनीला में


15 . बैंकिंग क्षेत्र में सुधारों का सुझाव देने के लिये निम्नलिखित में से कौन-सी समिति गठित किया गया था?

(A). नरसिम्हन समिति

(B). राजिंदरसच्चर समिति

(C). स्वामीनाथन समिति

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans - राजिंदरसच्चर समिति



16 . भारत में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का मुख्यालय कहां पर है?

(A). नई दिल्ली

(B). कोलकाता

(C). चेन्नई

(D). मुम्बई


Ans - मुम्बई


17 . 1980 में बैंको के राष्ट्रीयकरण के दूसरे चरण में कितने बैंकों को राष्ट्रीयकृत किया गया?

(A). चार

(B). पांच

(C). छह

(D). सात


Ans - छह


18 . हाल ही में सरकार द्वारा बैंकों के विलय की घोषणा के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या कितनी हो गई है?

(A). 12

(B). 15

(C). 18

(D). 10


Ans - 12


19 . वर्ष 2017 में ‘‘भारतीय स्टेट बैंक’’ में ‘‘भारतीय महिला बैंक’’ के साथ कुल कितने बैंकों का विलय हुआ?

(A). 5

(B). 6

(C). 7

(D). 8


Ans - 6


20 . विशेष आहरण अधिकार का मूल्य कितनी मुद्राओं की टोकरी द्वारा निर्धारित किया जाता है?

(A). 4

(B). 5

(C). 6

(D). 7


Ans - 5

21 . अगर मुद्रास्फीति की दर बढ़ती है, तो

(A). धन की क्रयशक्ति बढ़ती है

(B). धन की क्रयशक्ति घटती है

(C). धन का मूल्य बढ़ता है

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans - धन की क्रयशक्ति घटती है


22 . बैंक बचत जमा पर ब्याज दिया जाता है?

(A). प्रतिमाह

(B). तिमाही

(C). अर्धवार्षिक

(D). वार्षिक


Ans - अर्धवार्षिक


23 . राष्ट्रीयकृत बैंक का सबसे बड़ा शेयरधारक (प्रतिशत शेयरधारण में) हैं?

(A). आरबीआई

(B). नाबार्ड

(C). भारत सरकार

(D). एलआईसी


Ans - भारत सरकार


24 . जीएसटी परिषद् में सम्मिलित कुल कितने सदस्य हैं?

(A). 25

(B). 26

(C). 33

(D). 22


Ans - 33


25 . निम्नलिखित में से किसे मुद्रा बाजार लिखत नहीं माना जाता है?

(A). ट्रेजरी बिल

(B). पुनः क्रय करार

(C). वाणिजिय पत्र

(D). शेयर और बांड


Ans - शेयर और बांड


26 . भारत के मौद्रिक प्राधिकरण यथा भारतीय रिजर्व बैंक को किसी भी राशि के नोट जारी करने के लिये रिजर्व रखना पड़ता है। इस व्यवस्था को क्या कहते हैं?

(A). न्यूनतम रिजर्व सिस्टम

(B). समानुपातिक रिजर्व सिस्टम

(C). अधिकतम फिडयूशरी सिस्टम

(D). साधारण जमा सिस्टम


Ans - न्यूनतम रिजर्व सिस्टम


27 . भारतीय रूपया के इतिहास में किस वर्ष 5000 और 10000 के नोटो का प्रचलन शुरू किया गया?

(A). 1925

(B). 1954

(C). 1978

(D). 1990


Ans - 1954


28 . रिजर्व बैंक के नोट निगम विभाग के पास हर समय कम से कम कितने मूल्य का स्वर्ण कोष रहना चाहिए?

(A). 85 करोड़

(B). 115 करोड़

(C). 200 करोड़

(D). 300 करोड़


Ans - 115 करोड़


29 . भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष कब से कब तक होता है?

(A). 1 जुलाई से 1 जून

(B). 1 अप्रैल से 30 मार्च

(C). 1 जुलाई से 30 जून

(D). 1 जनवरी से 31 दिसम्बर


Ans - 1 जुलाई से 30 जून


30 . भारतीय रिजर्व बैंक के पहले भारतीय मूल के गवर्नर कौन थे?

(A). ओसबर्न स्मिथ

(B). सी. राजगोपालाचारी

(C). एल.के.झा

(D). सी.डी. देशमुख


Ans - सी.डी. देशमुख


31 . निम्नलिखित में से कौन-सा संस्थान विश्व बैंक समुदाय का हिस्सा नहीं है?

(A). IBRD

(B). WTO

(C). IDA

(D). IFC


Ans - WTO


32 . 100 रू. के नोट पर किसका चित्र अंकित है?

(A). लाल किला

(B). मंगलयान

(C). सूर्य मंदिर

(D). रानी की वाव


Ans - रानी की वाव


33 . निम्न में से किसने बैंकिंग लोपाल योजना की शुरूआत की है?

(A). रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया

(B). एस.बी.आई

(C). आंध्र बैंक

(D). पंजाब नेशनल बैंक


Ans - रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया


34 . भारत में सिक्कों की ढलाई का काम कौन करता है?

(A). वित्त मंत्रालय

(B). भारतीय रिजर्व बैंक

(C). प्रधानमंत्री कार्यालय

(D). नाबार्ड


Ans - वित्त मंत्रालय


35 . रिजर्वं बैंक ऑफ इण्डिया का कौन-सा कार्य नहीं है?

(A). करेंसी नोटो का निर्गमन

(B). सरकारी बैंकर का काम

(C). बैंकों के बैंका का काम

(D). सरकार को वित्तीय सलाह देना


Ans - सरकार को वित्तीय सलाह देना


36 . भारत का पहले बैंक की स्थापना कब की गई थी?

(A). 1770

(B). 1870

(C). 1857

(D). 1935


Ans - 1770


37 . निम्नलिखित में से पूर्ण रूप से भारत का पहला बैंक कौन-सा है?

(A). स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया

(B). पंजाब नेशनल बैंक

(C). विजया बैंक

(D). रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया


Ans - पंजाब नेशनल बैंक


38 . निम्न में से किस आयोग की सलाह पर भारतीय रिजर्व बैंक का गठन किया गया था?

(A). चैम्बरलिन कमीशन

(B). हिल्टन यंग कमीशन

(C). कीन्स कमीशन

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans - हिल्टन यंग कमीशन


39 . रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के ‘लोगो’ में कौन से पेड़ का चित्र बना है?

(A). ताड़

(B). पीपल

(C). बरगद

(D). खजूर


Ans - ताड़


40 . शक्तिकांत दास रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के गवर्नर हैं?

(A). 16वें

(B). 21वें

(C). 27वें

(D). 25वें


Ans - 25वें

Post a Comment

0 Comments