Post

Set 10 H

1 . रघुपति राघव राजाराम के लेखक कौन हैं?

(A). नरसी मेहता

(B). प्रेमानंद

(C). चुन्नीलाल

(D). विष्णु दिगम्बर पालुस्कर


Ans  - विष्णु दिगम्बर पालुस्कर


2 . नमक कानून के उल्लंघन के साथ ही, गांधी जी ने एक आंदोलन की शुरूआत की जिसे कहा जाता है?

(A). असहयोग आन्दोलन

(B). स्वदेशी आंदोलन

(C). नगरिक अवज्ञा आंदोलन

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans  - नगरिक अवज्ञा आंदोलन


3 . हड़प की नीति को पहली बार किस रियासत में लागू किया गया था?

(A). सतारा

(B). झांसी

(C). अवध

(D). जौनपुर


Ans  - सतारा


4 . किस मुगल शासक ने ‘ईस्ट इण्डिया कम्पनी’ को बंगाल में व्यापार करने का विशेषाधिकार प्रदान किया था?

(A). मुहम्मद शाह

(B). फर्रूखसियर

(C). बहादुर शाह प्रथम

(D). अहमदशाह


Ans  - फर्रूखसियर


5 . बंगाल का स्थायी राजस्व समझौता किसके द्वारा शुरू किया गया था?

(A). क्लाइव

(B). हेस्टिंग्स

(C). वेलेस्ली

(D). कॉर्नवालिस


Ans  - कॉर्नवालिस


6 . भारतीय विश्वविद्यालयों की स्थापना पहली बार किस के समय हुई थी?

(A). मैकाले

(B). वारेन हेस्टिंग्स

(C). लॉर्ड कैनिंग

(D). लॉर्ड विलियम बेंटिक


Ans  - लॉर्ड कैनिंग


7 . ‘प्रार्थना समाज’ के संस्थापक कौन थे?

(A). स्वामी सहजानंद

(B). आत्माराम पांडुरंग

(C). स्वामी दयानंद सरस्वती

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans  - आत्माराम पांडुरंग


8 . निम्नलिखित में से बिंबिसार किस राजवंश से संबंधित थे?

(A). हर्यक राजवंश

(B). शिशुनाग राजवंश

(C). नंदा राजवंश

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans  - हर्यक राजवंश


9 . सांची का स्तूप किस कला व मूर्तिकला का निरूपण करता है?

(A). जैन

(B). बौद्ध

(C). ईसाई

(D). मुस्लिम


Ans  - बौद्ध


10 . किसने कहा कि ‘साइमन कमीशन रिपोर्ट को कचरे के ढेर पर फेंक दिया जाना चाहिए’’?

(A). महात्मा गांधी

(B). शिवस्वामी अय्यर

(C). मोहम्मद अली जिन्ना

(D). जवाहरलाल नेहरू


Ans  - शिवस्वामी अय्यर


11 . निम्न में से कादम्बरी किसने लिखी?

(A). चाणक्य

(B). अश्वघोष

(C). बाणभट्ट

(D). चरक


Ans  - बाणभट्ट


12 . सिंधु सभ्यता के घर किससे बनाये जाते थे?

(A). ईंटों से

(B). लकड़ी से

(C). पत्थर से

(D). बांस से


Ans  - ईंटों से


13 . अशोक के शिलालेखों को पड़ने वाला प्रथम अंग्रेज कौन था?

(A). जॉन टावर

(B). हेरि स्मिथ

(C). जेम्स प्रिसेप

(D). फेनथेलर


Ans  - जेम्स प्रिसेप


14 . निम्न में से किस अंग्रेज व्यक्ति ने 1857 के विद्रोह को एक राष्ट्रीय विद्रोह के रूप में स्वीकार किया था?

(A). लॉर्ड केनिन

(B). लॉर्ड डलहोजी

(C). बेंजामिन डिसरायली

(D). एलन बरो


Ans  - बेंजामिन डिसरायली


15 . होम रूल लीग किसके द्वारा शुरू की गई थी?

(A). महात्मा गांधी

(B). बाल गंगाधर तिलक

(C). जवाहर लाल नेहरू

(D). राजेन्द्र प्रसाद


Ans  - बाल गंगाधर तिलक


16 . सबसे पुराने बंगाली दैनिक अखबार ‘‘बासुमती’’ का संपादन किसके द्वारा किया जाता था?

(A). आनंद मोहन बोस

(B). सूर्य सेन

(C). बारीन्द्र कुमार कोष

(D). विनायक दामोदर सावरकर


Ans  - बारीन्द्र कुमार कोष


17 . भारत का पहला पंजीकृत ट्रेड यूनियन कौन-सा था?

(A). हिन्दू मजदूर सभा

(B). भारतीय मजदूर संघ

(C). मद्रास लेबर यूनियन

(D). यूनाइटेड ट्रेड यूनियन


Ans  - मद्रास लेबर यूनियन


18 . ‘‘द बंगाली’’ अखबार की स्थापना 1879 में किस क्रांतिकारी ने की थी?

(A). सुरेन्द्रनाथ बनर्जी

(B). आनंद मोहन बोस

(C). नबगोपाल मित्रा

(D). राजनारायण बासु


Ans  - सुरेन्द्रनाथ बनर्जी


19 . स्वतंत्र भारत का पहला बजट किसने रखा था?

(A). जन मथाई

(B). जेम्स विल्सन

(C). आर.के. शेट्टी

(D). मोरार जी देसाई


Ans  - आर.के. शेट्टी


20 . शिवाजी के अष्टप्रधान सदस्यों में कौन सदस्य विदेशी मामलों की देख-रेख करता था?

(A). सचिव

(B). पेशवा

(C). पण्डित राव

(D). सुमंत


Ans  - सुमंत


21 . ‘गुरू ग्रन्थ साहिब’ का संकलन किस सिख गुरू ने किया?

(A). गुरू नानक

(B). गुरू अर्जुन देव

(C). गुरू हर राय

(D). गुरू गोविन्द सिंह


Ans  - गुरू अर्जुन देव


22 . भारत का बादशाह उस समय कौन था जब ब्रिटेन की ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना हुई थी?

(A). जहांगीर

(B). हुमायूं

(C). अकबर

(D). औरंगजेब


Ans  - अकबर


23 . किस समाजवादी नेता ने जेल से भाग कर भारत छोड़ो आन्दोलन में हिस्सा लिया था?

(A). राम मनोहर लोहिया

(B). मीनू मसानी

(C). जयप्रकाश नारायण

(D). अच्युत पटवर्धन


Ans  - राम मनोहर लोहिया


24 . निम्न में से किस गवर्नर जनरल को भारतीय प्रेस का मुक्तिदाता कहा जाता है?

(A). लार्ड विलियम बेटिंक

(B). सर चाल्र्स मेटकाफ

(C). लार्ड आॅकलैंड

(D). लार्ड एलेनबोरो


Ans  - सर चाल्र्स मेटकाफ


25 . ढाका में स्थित अहसान मंजिल पैलेस किस कारण से प्रसिद्ध है?

(A). मुस्लिम लीग की स्थापना

(B). पाकिस्तान की प्रस्ताव

(C). जिन्नाह-गांधी वार्ता

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans  - मुस्लिम लीग की स्थापना


26 . स्वतंत्रता से पहले भारत के किस राज्य में प्राथमिक शिक्षा अनिवार्य थी?

(A). बड़ोदा

(B). अकोट

(C). कुर्ग

(D). हैदराबाद


Ans  - बड़ोदा


27 . नियमित मुद्रा जारी करने वाला और दिल्ली को अपने साम्राज्य की राजधानी घोषित करने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?

(A). इल्तुतमिश

(B). बलबन

(C). आलमशाह

(D). कुतुबुद्दीन ऐबक


Ans  - इल्तुतमिश


28 . निम्नलिखित में से किस राजपूत राजा ने मुहम्मद गौरी को पहली बार हराया था?

(A). भीम द्वितीय

(B). जयचंद

(C). पृथ्वीराज चौहान

(D). कक्षा फल


Ans  - भीम द्वितीय


29 . निम्नलिखित में से सिंधु घाटी का बंदरगाह का क्या नाम था?

(A). कालीबंगन

(B). लोथल

(C). रोपड़

(D). मोहनजोदड़ो


Ans  - लोथल


30 . निम्न में से मगध के किस राजा ने राज्य के लालच में अपने पिता की मृत्यु कर दी थी?

(A). बिंबसार

(B). अजातशत्रु

(C). नागदशक

(D). सिमुक


Ans  - अजातशत्रु


31 . निम्न में से किसने महाद सत्याग्रह का नेतृत्व किया था?

(A). महात्मा गांधी

(B). भीमराव अम्बेडकर

(C). आचार्य विनोबा भावे

(D). बाल गंगाधर तिलक


Ans  - भीमराव अम्बेडकर


32 . ईस्ट इंडिया कंपनी का अंतिम गवर्नर जनरल और क्राउन के अधीन पहला वायसराय कौन था?

(A). लॉर्ड एग्लिन

(B). लॉर्ड मेयो

(C). लॉर्ड वारेन हेस्टिंग

(D). लॉर्ड केनिंग


Ans  - लॉर्ड केनिंग


33 . इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग का मुख्यालय भारत के किस राज्य में स्थित है?

(A). तमिलनाडु

(B). केरल

(C). उत्तर प्रदेश

(D). जम्मू-कश्मीर


Ans  - तमिलनाडु


34 . गीत ‘जन-गण-मन’ को भारत के राष्ट्रगान के रूप में किस वर्ष स्वीकृत किया गया था?

(A). 1947

(B). 1949

(C). 1950

(D). 1935


Ans  - 1950


35 . ऑल इण्डिया मुस्लिम लीग ने 23 मार्च, 1940 को किस स्थान पर पाकिस्तान प्रस्ताव पारित किया था?

(A). कराची

(B). हैदराबाद

(C). लाहौर

(D). लखनऊ


Ans  - लाहौर


36 . निम्नलिखित में से किसे ‘‘सिविल सेवा’’ का जनक कहा जाता है?

(A). लॉर्ड वेलेजली

(B). सर जान वर्लो

(C). लॉर्ड कार्नवालिस

(D). वारेन हेस्टिंग


Ans  - लॉर्ड कार्नवालिस


37 . भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव और जय गोपाल किस षडयंत्र में शामिल थो?

(A). कानपुर षड्यंत्र

(B). लाहौर षड्यंत्र

(C). भागलपुर षड्यंत्र

(D). अलीपुर बम केस


Ans  - लाहौर षड्यंत्र


38 . भारत में सर्वप्रथम स्वर्ण मुद्राऐं चलाने का श्रेय किसे जाता है?

(A). कुषाण

(B). हिन्द यूनानी शासक

(C). शक

(D). गुप्त


Ans  - हिन्द यूनानी शासक


39 . भारत के राष्ट्रगान का शीर्षक क्या था?

(A). जन गन मन

(B). भारत भाग्य

(C). भारत भाग्य विधाता

(D). भारत विधाता


Ans  - भारत विधाता


40 . मुस्लिम लीग के किस अधिवेशन में मुहम्मद अली जिन्नाह ने ‘‘बांटो और छोड़ो’’ का नारा दिया गया था?

(A). लखनऊ अधिवेशन 1931

(B). कराची अधिवेशन 1993

(C). लाहौर अधिवेशन 1940

(D). कराची अधिवेशन 1943


Ans  - कराची अधिवेशन 1943

Post a Comment

0 Comments