1 . निम्नलिखित देशों में से कौन सा भारत उपग्रह ट्रैकिंग और इमेजिंग सेंटर स्थापित करेगा?
(A). वियतनाम
(B). नेपाल
(C). श्रीलंका
(D). म्यांमार
Ans-वियतनाम
2 . इंटरनेट की खोज किसने की थी?
(A). विन्टन ग्रे सर्फ
(B).टिम बर्नरर्स ली
(C). लियोनार्ड क्लीनरॉक
(D). लॉरेन्स रॉबर्ट
Ans-विन्टन ग्रे सर्फ
3 . प्रिंटर की खोज किसने की थी?
(A). विल्लिस कैरियर
(B). जेम्स वाट
(C). चेस्टर कार्ल्सन
(D). जोसेफ सी विल्सन
Ans-चेस्टर कार्ल्सन
4 . सी. नारायण रेड्डी को किस भाषा के प्रसिद्ध कवि के रूप में जाना जाता है?
(A). मलयालम
(B). तेलुगु
(C). तमिल
(D). कन्नड
Ans-तेलुगु
5 . इनमें से किस महिला क्रिकेटर ने वर्ष 2010, 2011 एवं 2012 में आईसीसी की शीर्ष रैंकिंग प्रदान की हासिल की थी?
(A). इलीसे पेरी
(B). सना मिर
(C). मेग लेनिग
(D). मिताली राज
Ans-मिताली राज
6 . वर्ल्ड वाइड वेब का जन्मदाता किसे माना जाता है?
(A). विल गेट्स
(B). स्टीव जॉब्स
(C). रॉबर्ट कैलिलिआउ
(D). टिम बननर्स ली
Ans-टिम बननर्स ली
7 . सर्वप्रथम किस कम्प्यूटर वैज्ञानिक ने बताया था कि कम्प्यूटर एक साथ कई प्रोग्राम चला सकता है?
(A). डोनाल्ड नुथ
(B). जॉन वॉन न्यूमन
(C). एलेन ट्यूरिंग
(D). पीटर नौर
Ans-एलेन ट्यूरिंग
8 . प्रति घंटा कमाई के मामले में सबसे नीचे कौन सा शहर है?
(A). मनीला
(B). रोम
(C). मेक्सिको सिटी
(D). काहिरा
Ans-काहिरा
9 . इनमें से किस भारतीय मिसाइल की मारक क्षमता 5 हजार किलोमीटर तक है?
(A). पृथ्वी-2
(B). ब्रम्होस
(C). प्रहार
(D). अग्नि-5
Ans-अग्नि-5
10 . भीम (BHIM) एप्प का पूर्ण रूप क्या है?
(A). भारत हाई इंटरफेस मनी
(B). भारत इंटरफेस ऑफ मैन्युअल
(C). भारत इंटरफेस फॉर मनी
(D). बेस्ट हाईक इंडियन फॉर मनी
Ans-भारत इंटरफेस फॉर मनी
11 . इंडोनेशिया का वर्तमान राष्ट्रपति कौन है?
(A). फादली जोन
(B). फहरी हमजा
(C). अमीन रेस
(D). जोको विदोदो
Ans-जोको विदोदो
12 . इनमें से किसे भारत का उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है?
(A). अमित राघवन
(B). सुशांत बाजपेयी
(C). पंकज सरन
(D). अभिलाष पासवान
Ans-पंकज सरन
13 . नाटो की स्थापना कब हुई थी?
(A). 2 फरवरी 1947
(B). 17 मार्च 1948
(C). 4 अप्रैल 1949
(D). 22 मई 1950
Ans-4 अप्रैल 1949
14 . इंटरपोल का पूरा रूप क्या है?
(A). अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन
(B). अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक संगठन
(C). पुलिस अधिकारियों के अंतर्राष्ट्रीय संघ
(D). अंतर्राष्ट्रीय निजी भूमि संगठन
Ans-अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन
'भारत नेट प्रोजेक्ट (बीएनपी)' के संबंध में निम्नलिखित बयानों पर विचार करें:
1. इसका उद्देश्य 2017 तक ब्रॉडबैंड के माध्यम से भारत के सभी घरों को पकड़ना है।
2. यह सार्वजनिक निजी साझेदारी (पीपीपी) मॉडल पर काम करेगा।
3. बीएसएनएल, रेलटेल और पावर ग्रिड इसके प्रतिभागी हैं।
15 . ऊपर दिए गए बयान में से कौन सा सही / सही है?
(A). केवल 2
(B). केवल 1 और 2
(C). केवल 3
(D). 1, 2 और 3
Ans-1, 2 और 3
16 . भारत की किस आईआईटी में संस्थान में देश की पहला 5जी प्रयोगशाला स्थापित की गई?
(A). आईआईटी खड़गपुर
(B). आईआईटी दिल्ली
(C). आईआईटी मुम्बई
(D). आईआईटी कानपुर
Ans-आईआईटी दिल्ली
17 . भारत के किस आईआईटी संस्थान के शोधकर्ताओं ने सिंधु घाटी सभ्यता के समाप्त होने का कारण ढूंढ निकाला?
(A). आईआईटी दिल्ली
(B). आईआईटी खड़गपुर
(C). आईआईटी मुम्बई
(D). आईआईटी कानपुर
Ans-आईआईटी खड़गपुर
18 . निम्नलिखित में से कौन-सा इंटरनेट एक्सप्लोरर नहीं है ?
(A). सफारी
(B). गूगल प्लस
(C). क्रोम
(D). फायरफॉक्स
Ans-गूगल प्लस
19 . निम्नलिखित में से कौन एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज नहीं है ?
(A). पर्ल
(B). जावा
(C). फॉक्सप्रो
(D). ओरैकल
Ans-ओरैकल
20 . कंन्ट्रोल, शिफ्ट और ऑल्ट को कौन-सी कुंजियाँ कहते हैं ?
(A). अल्फा न्यूमेरिक
(B). मोडिफायर
(C). फंक्शन
(D). जॉयस्टिक
Ans-मोडिफायर
21 . इनमें से वह कौन-सी भाषा है जो सभी कम्प्यूटर में लागू होती है ?
(A). बेसिक भाषा
(B). कॉबोल भाषा
(C). मशीन भाषा
(D). फॉरट्रान भाषा
Ans-मशीन भाषा
22 . कम्प्यूटर भाषा ‘जावा’ के अविष्कार किस कम्पनी ने किया ?
(A). आई.बी.एम.
(B). सन माइक्रोसिस्टम
(C). माइक्रोसॉफ्ट
(D). इन्फोसिस्टम
Ans-सन माइक्रोसिस्टम
23 . कम्प्यूटर के किस भाग का प्रयोग गणना और तुलना के लिये किया जाता है ?
(A). माडेम
(B). ए.एल.यू.
(C). सी.पी.यू.
(D). सी.यू.
Ans-ए.एल.यू.
24 . निम्नलिखित में से इनपुट डिवाइस कौन नहीं है ?
(A). माउस
(B). मॉनीटर
(C). लाइट पेन
(D). की-बोर्ड
Ans-मॉनीटर
25 . इनमें कौन-सी मेमोरी ऑप्टिकल है ?
(A). फ्लॉपी डिस्क
(B). कोर मेमोरीज
(C). सी.डी. रोम
(D). ये सभी
Ans-सी.डी. रोम
26 . कप्यूटर शब्द किस भाषा से लिया गया है?
(A). अंग्रेजी
(B). स्पेनिश
(C). लेटिन
(D). फ्रेंच
Ans-लेटिन
27 . किस कम्पनी ने विन्डोज 7, 8, 10 को बनाया है ?
(A). एच.पी.
(B). गूगल
(C). माइक्रोसाफ्ट
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-माइक्रोसाफ्ट
28 . की-बोर्ड में ‘फंक्शन-की’ की संख्या कितनी होती है ?
(A). 105
(B). 9
(C). 12
(D). 6
Ans-12
29 . निम्नलिखित में से पंच कार्ड का अविष्कार किसने किया था?
(A). हरमन होलेरिथ
(B). केविन
(C). जोसेफ मेरिक
(D). चार्ल्स बैबेज
Ans-हरमन होलेरिथ
30 . निम्नलिखित में से कौन-सी डिवाइस प्रोग्राम और डाटा के बीच का अंतर समझ सकती है?
(A). इनपुट डिवाइस
(B). आउटपुट डिवाइस
(C). माइक्रो प्रोसेसर
(D). मेमोरी
Ans-माइक्रो प्रोसेसर
31 . निम्नलिखित में से रक्त समूह की खोज किसने की थी ?
(A). फ्लेमिंग
(B). लैंण्डस्टिर
(C). हार्वे
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-लैंण्डस्टिर
32 . निम्नलिखित में से कम्प्यूटर की-बोर्ड किसने बनाया था?
(A). डगलस सी एन्गेज्बर्ट
(B). क्रिस्टोफर लथम शोल
(C). अलेक्जेन्डर ग्राह्म बेल
(D). जे.बी. किल्बी
Ans-क्रिस्टोफर लथम शोल
33. निम्नलिखित में से पी.एच.पी. प्रोग्रामिंग भाषा किसके द्वारा डिजाइन (तैयार) किया है ?
(A). डेनिस रिची
(B). रस्मुस लेर्डोर्फ
(C). जे.के.किल्बी
(D). जेम्स गोस्लिंग
Ans-रस्मुस लेर्डोर्फ
34. कम्प्यूटर में लगे माउस का अविष्कार किसने किया था?
(A). मार्सियन हॉफ
(B). स्टेनली मेजर
(C). डगलस सी एंजेलबर्ट
(D). जैक किल्बी
Ans-डगलस सी एंजेलबर्ट
35 . रैम (रेन्डम ऐक्सेस मेमोरी) का अविष्कार किसने किया था ?
(A). जॉन मुचली
(B). रॉबर्ट डेनार्ड
(C). चॉर्ल्स बैबेज
(D). कॉनराड जूस
Ans-रॉबर्ट डेनार्ड
36 . सी.पी.यू. में कंट्रोल यूनिट, मेमोरी और तीसरा कौन-सा यूनिट होता है ?
(A). प्रोसेसर
(B). की-बोर्ड
(C). अर्थमैटिक/लॉजिक
(D). बैटरी
Ans-अर्थमैटिक/लॉजिक
37 . निम्नलिखित में से कम्प्यूटर में लगी स्थायी मेमोरी को क्या कहते हैं ?
(A). रैम
(B). सी.पी.यू.
(C). रोम
(D). सी.डी.रोम
Ans-रोम
38 . निम्नलिखित में से इनपुट डिवाइस नहीं है?
(A). ज्वायस्टिक डिवाइस
(B). मैग्नेटिक डिवाइस
(C). की-बोर्ड
(D). स्पीकर
Ans-स्पीकर
39 . कंप्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब आई ?
(A). 1977
(B). 1995
(C). 1960
(D). 1950
Ans-1960
40 . भारत में विकसित परम सुपर कम्प्यूटर का विकास किस संस्था ने किया था?
(A). सी-डैक
(B). आईआईटी कानपुर
(C). बार्क
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-सी-डैक
0 Comments