Post

Set 10 v

1 . जब किड़नी काम करना बंद कर दे तो निम्न में से कौन-सा पदार्थ जमा होता है?

(A). शरीर में शर्करा

(B). शरीर में प्रोटीन

(C). रक्त में अपशिष्ट पदार्थ

(D). शरीर में वसा


Ans -  रक्त में अपशिष्ट पदार्थ


2 . मनुष्य द्वारा छोटी हुई सांस की हवा में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा लगभग कितनी होती है?

(A). 4 प्रतिशत

(B). 8 प्रतिशत

(C). 16 प्रतिशत

(D). 12 प्रतिशत


Ans -  4 प्रतिशत


3 . श्वसन की क्रिया में वायु के कौन से घटक की मात्रा में कोई परिवर्तन नहीं होता है?

(A). कार्बन डाईआक्साइड

(B). ऑक्सीजन

(C). जलवाष्प

(D). नाइट्रोजन


Ans -  नाइट्रोजन


4 . निम्नलिखित में से कौन-सा एंजाइम रक्त का थक्का बनाने के लिये आवश्यक है?

(A). एमाइलेज

(B). थ्रोम्बिन

(C). पेप्सिन

(D). रेनिन


Ans -  थ्रोम्बिन


5 . निम्न में से जल का शुद्धतम रूप क्या है?

(A). आसुत जल

(B). नदी का जल

(C). नल का जल

(D). वर्षा का जल


Ans -  वर्षा का जल


6 . किसी तत्व की परमाणु संख्या होती है?

(A). नाभिक में न्यूट्रॉन

(B). नाभिक में प्रोटॉन

(C). नाभिक में इलेक्ट्रान

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans -  नाभिक में प्रोटॉन


7 . निम्नलिखित में से किसमें उच्चतम ऊर्जा होती है?

(A). नीला प्रकाश

(B). हरा प्रकाश

(C). लाल प्रकाश

(D). पीला प्रकाश


Ans -  नीला प्रकाश


8 . घरेलू विद्युत उपकरणों में प्रयुक्त सुरक्षा फ्यूज तार उस धातु से बनी होती है जिसका -

(A). प्रतिरोध कम हो

(B). गलनांक कम हो

(C). चालकता कम हो

(D). गलनांक ज्यादा हो


Ans -  गलनांक कम हो


9 . प्रत्यावर्ती धारा को दिष्टधारा में किसके द्वारा बदला जाता है?

(A). फिल्टर

(B). रेक्टिफायर

(C). मोटर

(D). ट्रांसफाॅर्मर


Ans -  रेक्टिफायर


10 . ध्वनि तरंगे सर्वाधिक तीव्र गति करती हैं?

(A). ठोसों में

(B). द्रवों में

(C). गैसों में

(D). निर्वात में


Ans -  ठोसों में


11 . एक कटा हुआ हीरा क्यों जगमगाता है?

(A). इसकी आण्विक संरचना के कारण

(B). प्रकाश के शोषण के कारण

(C). पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण

(D). निहित गुण के कारण


Ans -  पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण


12 . निम्न में से इलेक्ट्रिक करंट का यूनिट कौन-सा है?

(A). केल्विन

(B). मोल

(C). केन्डेला

(D). एम्पियर


Ans -  एम्पियर


13 . निम्नलिखित में से किस रंग की तरंगधैर्य सर्वाधिक होती है?

(A). लाल

(B). बैगनी

(C). पीला

(D). हरा


Ans -  लाल


14 . निम्नलिखित में से सामान्य किस्म का कोयला है?

(A). एन्थ्रासाइट

(B). लिग्नाइट

(C). बिटुमिनस

(D). पीट


Ans -  बिटुमिनस


15 . एक ट्रेन जैसे ही चलना आरंभ करती है उसमें बैठे हुये यात्री का सिर पीछे की ओर झुक जाता है इसका कारण है?

(A). स्थिरता का जड़त्व

(B). गति का जड़त्व

(C). जड़त्व आघूर्ण

(D). द्रव्यमान का संरक्षण


Ans -  स्थिरता का जड़त्व


16 . एक दांत चिकित्सक द्वारा रोगी के दांतों की जांच के लिये प्रयुक्त होने वाला दर्पण है?

(A). अवतल

(B). उत्तल

(C). समतल

(D). बेनलनाकार


Ans -  अवतल


17 . गर्मी के दिनों के दौरान मिट्टी के बर्तनों में रखा पानी ठंडा हो जाता है, निम्नलिखित प्रक्रिया के कारण?

(A). विसरण

(B). परासरण

(C). आस्मोसिस

(D). वाष्पीकरण


Ans -  वाष्पीकरण


18 . पानी में डुबोई एक छड़ी किस संव्रती के कारण मुड़ी हुई प्रतीत होती है?

(A). प्रकाश का परावर्तन

(B). प्रकाश का विवर्तन

(C). प्रकाश का अपरवर्तन

(D). प्रकाश का प्रकिरण


Ans -  प्रकाश का अपरवर्तन


19 . वायु शक्ति (विंड पावर) में ऊर्जा का कौन-सा रूप विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित होता है?

(A). गतिज ऊर्जा

(B). स्थितिज ऊर्जा

(C). सौर ऊर्जा

(D). विकिरण ऊर्जा


Ans -  गतिज ऊर्जा


20 . निम्न में से एनीमोमीटर का उपयोग क्या मापने में किया जाता है?

(A). पवन का वेग

(B). समुद्र की गहराई

(C). विद्युत धारा की माप

(D). वायुमंडलीय दाब की माप


Ans -  पवन का वेग


21 . निम्नलिखित में से कौन हाइड्रोजन का समस्थानिक नहीं है?

(A). प्रोटियम

(B). ड्यूटीरियम

(C). ट्राइटियम

(D). ओजोन


Ans -  ओजोन


22 . सूर्योदय और सूर्यास्त के समय आसमान में लाल रंग किसके कारण होता है?

(A). विवर्तन

(B). अपरवर्तन

(C). प्रकीर्णन

(D). व्यक्तीकरण


Ans -  प्रकीर्णन


23 . न्यूक्लियस के बार डीएनए निम्नलिखित में से कहां से प्राप्त होता है?

(A). गॉल्जीकाय

(B). माइटोकॉन्ड्रिया

(C). राइबोसोम

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans -  माइटोकॉन्ड्रिया


24 . तरण ताल वास्तविक गहराई से कम गहरा दिखाई देता है इसका कारण है?

(A). अपरवर्तन

(B). प्रकाश प्रर्कीरण

(C). परावर्तन

(D). व्यक्तीकरण


Ans -  अपरवर्तन


25 . निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण जंतु कोशिका और पादप कोशिका में अंतर पाया जाता है?

(A). राइबोसोम

(B). कोशिका भित्ति

(C). क्लोरोप्लास्ट

(D). जीवद्रव्य


Ans -  कोशिका भित्ति


26 . कीटभक्षी पौधे जिस मृदा में उगते हैं उसमें इनमें से किसकी कमी रहती है?

(A). मैग्नीशियम

(B). कैल्शियम

(C). नाइट्रोजन

(D). जल


Ans -  नाइट्रोजन


27 . निम्नलिखित में से कौन-सी गैस दांत उखाड़ने में उपयोगी है?

(A). मीथेन

(B). नाइट्रोजन ऑक्साइड

(C). नाइट्रोजन

(D). हाइड्रोजन ऑक्साइड


Ans -  नाइट्रोजन ऑक्साइड


28 . आक्टेन संख्या किसकी गुणवत्ता का मापन करती है?

(A). खाद्य तेलो की

(B). पेट्रोल की

(C). केरोसीन

(D). इत्र की


Ans -  पेट्रोल की


29 . हवाई जहाज की यात्रा करते समय पेन से स्याही क्यों निकलने लगती है?

(A). अत्यधिक भरा के कारण

(B). वायुदाब में वृद्धि के कारण

(C). वायुदाब में कमी के कारण

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans -  वायुदाब में कमी के कारण


30 . ग्लोबल वार्मिंग के लिये उत्तरदायी गैस कौन-सी है?

(A). कार्बन डाइऑक्साइड

(B). कार्बन मोनोक्साइड

(C). नाइट्रस ऑक्साइड

(D). नाइट्रोजन परऑक्साइड


Ans -  कार्बन डाइऑक्साइड


31 . निम्न में से कौन-सी गैस वायु को सबसे अधिक प्रदूषित करती है?

(A). कार्बन डाइऑक्साइड

(B). कार्बन मोनो ऑक्साइड

(C). सल्फर डाइऑक्साइड

(D). हाइड्रोकार्बन


Ans -  कार्बन मोनो ऑक्साइड


32 . लाल रक्त कणिकाएं किस नाम से जानी जाती हैं?

(A). मोनोसाइट

(B). ल्यूकोसाइट

(C). इरिथ्रोसाइट्स

(D). थ्रांबोसाइट्स


Ans -  इरिथ्रोसाइट्स


33 . हाइड्रोजन के रेडियोसक्रिय समस्थानिक किसे कहते हैं?

(A). ड्यूटीरियम

(B). प्रोटियम

(C). रेडियम

(D). ट्राइटियम


Ans -  ट्राइटियम


34 . मानव शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य क्या होता है?

(A). ऑक्सीजन का परिवहन

(B). जीवाणुओं का नाश

(C). रक्त का निवारण

(D). लोहे का उपयोजन


Ans -  ऑक्सीजन का परिवहन


35 . वह कौन-सा मूल तत्व है, जो सभी जैविक यौगिक में उपस्थित होता है?

(A). कार्बन

(B). ऑक्सीजन

(C). हाइड्रोजन

(D). फॉस्फोरस


Ans -  कार्बन


36 . निम्नलिखित में से कौन-सी गैस दांत उखाड़ने में उपयोगी है?

(A). मीथेन

(B). नाइट्रोजन डाइऑक्साइड

(C). नाइट्रोजन

(D). हाइड्रोजन ऑक्साइड


Ans -  नाइट्रोजन डाइऑक्साइड


37 . किसी विलयन का पी.एच. मान अगर 7 से कम हो तो वह विलयन होता है?

(A). क्षारीय

(B). अम्लीय

(C). उदासीन

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans -  अम्लीय


38 . हीमोग्लोबिन क्या होता है?

(A). प्रोटीन

(B). कार्बोहाइड्रेट

(C). वसा

(D). विटामिन


Ans -  प्रोटीन


39 . कोशिका के अन्दर ऊर्जा का निर्माण किसके द्वारा होता है?

(A). केन्द्रक

(B). लाइसोसोम

(C). हरित लवक

(D). माइटोकान्ड्रिया


Ans -  माइटोकान्ड्रिया


40 . निम्नलिखित में से किसके द्वारा पैदा किया जाता है?

(A). यकृत

(B). अमाशय

(C). अग्न्याशय

(D). ग्रहणी


Ans -  यकृत



Post a Comment

0 Comments