1 . निम्नलिखित में से भारत में गैर-संस्थागत ऋण प्रदान करने वाली सबसे लोकप्रिय साधन कौन है?
(A). व्यापारी
(B). महाजन
(C). बैंक
(D). सहकारी बैंक
Ans - महाजन
2 . किसी अर्थव्यवस्था में क्षेत्रों को सार्वजनिक एवं निजी में किस आधार पर वर्गीकृत किया जाता है?
(A). रोजगार की शर्तें
(B). उद्योगों का स्वामित्व
(C). आर्थिक गतिविधियों का स्वरूप
(D). कच्ची सामग्रियों का प्रयोग
Ans - उद्योगों का स्वामित्व
3 . ‘बुल एण्ड बीयर’ शब्दावली का संबंध किससे है?
(A). स्टॉक मार्केट
(B). बैंकिंग
(C). आंतरिक व्यापार
(D). विदेशी मुद्रा रिजर्व
Ans - स्टॉक मार्केट
4 . कौन-सी राष्ट्रीय आय के मापन की विधि नहीं है?
(A). व्यय विधि
(B). आय विधि
(C). निवेश विधि
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans - निवेश विधि
5 . भारत में सबसे अधिक कॉफी उत्पन्न करने वाला राज्य कौन-सा है?
(A). उत्तर प्रदेश
(B). पंजाब
(C). कर्नाटक
(D). मध्य प्रदेश
Ans - कर्नाटक
6 . बजट 2018-19 के अनुमान के अनुसार, भारत सरकार का धन प्राप्त करने का सबसे बड़ा साधन है?
(A). आयकर
(B). निगम कर
(C). गैर-कर आय
(D). वस्तु एवं सेवा कर
Ans - वस्तु एवं सेवा कर
7 . भारत में खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के तहत की गई थी?
(A). प्रथम
(B). द्वितीय
(C). तृतीय
(D). दसवीं
Ans - द्वितीय
8 . भारत में तंबाकू का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य कौन-सा है?
(A). गुजरात
(B). बिहार
(C). महाराष्ट्र
(D). आंध्र प्रदेश
Ans - आंध्र प्रदेश
9 . निर्धनता का दुष्कचक्र की अवधारणा किससे सम्बन्धित है?
(A). कार्ल मार्क्स से
(B). नर्क्से से
(C). एडम स्मिथ से
(D). अमर्त्य सेन से
Ans - नर्क्से से
10 . दक्षिणी पश्चिमी मानसून के तत्काल बाद बोई गई फसल को क्या कहते हैं?
(A). रबी
(B). खरीफ
(C). वर्षापुष्ट
(D). शुष्क खेती
Ans - खरीफ
11 . भारत में हरित क्रांति का जनक किसे माना गया है?
(A). डा. बोरलोग
(B). डा. थामसन
(C). डा. स्वामिनाथन
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans - डा. स्वामिनाथन
12 . भारत में नोट जारी करने की कौन-सी प्रणाली अपनायी जाती है?
(A). न्यूनतम आरक्षित प्रणाली
(B). अधिकतम प्रत्ययी प्रणाली
(C). आनुपातिक प्रत्ययी प्रणाली
(D). नियत प्रत्ययी प्रणाली
Ans - न्यूनतम आरक्षित प्रणाली
13 . योजना आयोग द्वारा अब तक कितनी पंचवर्षीय बनाई जा चुकी हैं?
(A). 10
(B). 11
(C). 15
(D). 12
Ans - 12
14 . निम्न में से गलत युग्म को पहचानिये?
(A). चाय-असम
(B). मूंगफली-बिहार
(C). नारियल-केरल
(D). गन्ना-उत्तर प्रदेश
Ans - मूंगफली-बिहार
15 . राष्ट्रीय जनसंख्या नीति, 2000 के अंतर्गत जनसंख्या में स्थिरता प्राप्त करने का लक्ष्य 2045 से बढ़ाकर कर दिया गया है?
(A). 2055
(B). 2060
(C). 2070
(D). 2065
Ans - 2070
16 . बम्बई स्टॉक एक्सचेंज स्थित है-
(A). वाल स्ट्रीट में
(B). दलाल स्ट्रीट में
(C). नीडल ग्रेड स्ट्रीट में
(D). गांधी स्ट्रीट में
Ans - दलाल स्ट्रीट में
17 . भारत में सबसे पहले किस राज्य ने शून्य आधारित बजट को अपनाया था?
(A). मध्यप्रदेश
(B). महाराष्ट्र
(C). आंध्र प्रदेश
(D). गुजरात
Ans - आंध्र प्रदेश
18 . ‘मेट्रो मेन’ के उपनाम से किसे जाना जाता है?
(A). श्री धरन
(B). लालू प्रसाद यादव
(C). मुकुल रॉय
(D). अनुशेख द्विवेदी
Ans - श्री धरन
19 . राष्ट्रीय आय निकलने के लिये एनएनपी में से किसे घटाया जाता है?
(A). अप्रत्यक्ष कर
(B). पूंजी उपभोग छूट
(C). सब्सिडी
(D). ब्याज
Ans - अप्रत्यक्ष कर
20 . राज्य भविष्य निधि के अन्तर्गत सरकार जो मुद्रा प्राप्त करती है, उसे जमा किया जाता है?
(A). आकस्मिक निधि में
(B). संयुक्त निधि में
(C). सामान्य विकास निधि में
(D). सार्वजनिक लेखा निधि में
Ans - सार्वजनिक लेखा निधि में
21 . निम्न में से अल्पविकसित देशों में गरीबी का मुख्य कारण है?
(A). स्वेच्छिक निष्क्रियता
(B). आय में असमानता
(C). बुद्धि का आभाव
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans - आय में असमानता
22 . भारत सरकार के बजट के आंकड़ो में कुल व्यय और कुल प्राप्ति के बीच अंतर को कहते हैं?
(A). राजकोषीय घाटा
(B). बजटीय घाटा
(C). राजस्व घाटा
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans - बजटीय घाटा
23 . निम्नलिखित में से बजट एक लेख-पत्र है?
(A). सरकार की मौद्रिक नीति का
(B). सरकार की वाणिज्य नीति का
(C). सरकार की राजकोषीय नीति का
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans - सरकार की राजकोषीय नीति का
24 . निम्नलिखित में से भुगतान संतुलन में निहित है?
(A). दृश्य व्यापार
(B). अदृश्य व्यापार
(C). ऋण
(D). उपर्युक्त सभी
Ans - उपर्युक्त सभी
25 . ‘भारत सहायता क्लब’ की स्थापना किस पंचवर्षीय योजनावधि के दौरान की गई थी?
(A). द्वितीय
(B). तृतीय
(C). चतुर्थ
(D). पांचवी
Ans - द्वितीय
26 . निम्नलिखि में से भारत में कौन-सा कृषि वित का स्रोत है?
(A). सहकारी समितियां
(B). व्यापारिक बैंक
(C). क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(D). उपर्युक्त सभी
Ans - उपर्युक्त सभी
27 . निम्नलिखित में से कौन सी कृषि प्रक्रिया पर्यावरण संरक्षण सहायक है?
(A). कांच गृह में पौधे उगान
(B). स्थानांतरित कृषि
(C). जैविक कृषि
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans - जैविक कृषि
28 . निम्नलिखित में से नाफेड किससे सम्बन्धित है?
(A). पशुपालन से
(B). ईंधन की बचत से
(C). कृषि विपणन से
(D). जनजातियों के विकास से
Ans - कृषि विपणन से
29 . निम्न में से कौन-सा ह्यूमन डेवलपमेन्ट इंडेक्स का हिस्सा नहीं है?
(A). जीवन प्रत्याशा
(B). प्रति व्यक्ति आय
(C). शैक्षिक उपलब्धि
(D). सामाजिक असमानता
Ans - सामाजिक असमानता
30 . निम्न में से भारत में पंचवर्षीय योजना अंतिम रूप से अनुमोदित की जाती थी?
(A). केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा
(B). राष्ट्रपति द्वारा
(C). योजना आयोग द्वारा
(D). राष्ट्रीय विकास परिषद् द्वारा
Ans - राष्ट्रीय विकास परिषद् द्वारा
31 . भारत में बीमा क्षेत्र किसके द्वारा नियमित किया जाता है?
(A). एम.आर.बी.आई.
(B). सी.आई.आई.
(C). आई.आर.डी.ए.
(D). सेबी
Ans - आई.आर.डी.ए.
32 . भारतीय चमड़े का सर्वाधिक निर्यात किसको किया जाता है?
(A). रूस
(B). फ्रांस
(C). इंग्लैण्ड
(D). चीन
Ans - इंग्लैण्ड
33 . द्वितीय पंचवर्षीय योजना का प्रारूप किसने तैयार किया था?
(A). बी.एन. गाडगील
(B). बी.के.आर.वी.राव
(C). पी.सी.महालनोबिस
(D). सी.एन.वकील
Ans - पी.सी.महालनोबिस
34 . इनमें से किसने साधारण संतुलन सिद्धान्त दिया?
(A). जे.एम. कीन्स
(B). लियोन वालरस
(C). डेविड रिकार्डो
(D). एडम स्मिथ
Ans - लियोन वालरस
35 . निम्नलिखित में से भारत का सबसे बड़ा खनिज तेल क्षेत्र कौन-सा है?
(A). मुम्बई अपतटीय बेसिन
(B). कच्छ बेसिन
(C). आसाम बेसिन
(D). कावेरी बेसिन
Ans - मुम्बई अपतटीय बेसिन
36 . भारत में राष्ट्रीय आय के सही गणना में आने वाली एक कठिनाई मानी जाती है?
(A). अमौद्रिक क्षेत्र का अस्तित्व
(B). बचत की निम्न दर
(C). मुद्रास्फीति
(D). अर्ध बेरोजगारी
Ans - अमौद्रिक क्षेत्र का अस्तित्व
37 . किसी अर्थव्यवस्था में क्षेत्रों को सार्वजनिक एवं निजी में किस आधार पर वर्गीकृत किया जाता है?
(A). रोजगार की शर्तें
(B). उद्योगों का स्वामित्व
(C). आर्थिक गतिविधियों का स्वरूप
(D). कच्ची सामग्रियों का प्रयोग
Ans - उद्योगों का स्वामित्व
38 . निम्न में से नेशनल प्लानिंग कमेटी का गठन किसने किया था?
(A). जवाहर लाल नेहरू
(B). ए.दलाल
(C). सुभाष चन्द्र बोस
(D). लाल बहादुर शास्त्री
Ans - सुभाष चन्द्र बोस
39 . भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में पायी जाने वाली बेरोजगारी है?
(A). प्रच्छन्न
(B). संरचानात्मक
(C). चक्रीय
(D). ऐच्छिक
Ans - प्रच्छन्न
40 . वल्र्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट किस संस्था द्वारा प्रकाशित की जाती है?
(A). संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
(B). अन्तर्राष्ट्रीय पुननिर्माण एवं विकास बैंक
(C). विश्व व्यापार संगठन
(D). अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
Ans - अन्तर्राष्ट्रीय पुननिर्माण एवं विकास बैंक
0 Comments