1 . सिकंदर और पोरस के बीच हुए कौनसे युद्ध को "झेलम का युद्ध" भी कहा जाता है?
(A). तक्षशिला युद्ध
(B). वितस्ता युद्ध
(C). चेनाब का युद्ध
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-वितस्ता युद्ध
2 . हिन्दू धर्म के कौन से वेद से "गायत्री मंत्र" लिया गया है?
(A). सामवेद
(B). ऋग्वेद
(C). अथर्ववेद
(D). यजुर्वेद
Ans- ऋग्वेद
3 . कनार्टक राज्य को पहले किस नाम से जाना जाता था?
(A). मैसूर
(B). त्रावणकोर
(C). कोंकण
(D). कण्टक
Ans-मैसूर
4 . रामायण के किस चरित्र को मिथलेश कुमारी के नाम से जाना जाता था?
(A). सीता
(B). कौशल्या
(C). मंदोदरी
(D). अहिल्या
Ans-सीता
5 . दिल्ली सल्तनत में अफगान साम्राज्य की नींव किसने रखी थी?
(A). बहलोल लोदी
(B). इब्राहम लोदी
(C). सिकन्दर लोदी
(D). बरक्क शाह
Ans-बहलोल लोदी
6 . भारत में किस क्षेत्र में गंगा नदी का धरती पर अवतरण हुआ था?
(A). हरिद्वार
(B). गंगोत्री
(C). ॠषिकेश
(D). गंगा सागर
Ans-गंगोत्री
7 . भारत में शासन करने वाला पहला तुर्की शासक कौन था?
(A). सैयद खां
(B). कुतुबदीन ऐबक
(C). मुहम्मद बिन तुगलक
(D). तैमूर खां
Ans-`कुतुबदीन ऐबक
8 . चौहान वंश के शासकों की राजधानी कहाँ थी?
(A). तंजौर
(B). अजमेर
(C). कांची
(D). कन्नौज
Ans-अजमेर
9 . मुहम्मद गौरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच कितने युद्ध हुए?
(A). 11
(B). 20
(C). 18
(D). 17
Ans-18
10 . भारत में किस वर्ष पहली बार डच आये थे?
(A). 1602
(B). 1596
(C). 1605
(D). 1538
Ans-1596
11 . खिलजी वंश का अंतिम शासक कौन था?
(A). जलालुद्दीन खिलजी
(B). अलाउद्दीन खिलजी
(C). कुतुबद्दीन मुबारक शाह
(D). नास्रिरुद्दीन खुसरोशाह
Ans-कुतुबद्दीन मुबारक शाह
12 . गुप्त वंश के कौन से शासक को "भारत का नेपोलियन" के नाम से जाना जाता था?
(A). चन्द्रगुप्त
(B). समुद्रगुप्त
(C). स्कन्दगुप्त
(D). श्रीगुप्त
Ans- समुद्रगुप्त
13 . हर्षवर्धन के शासन काल में कौन सा विदेशी यात्री भारत आया?
(A). डायोनिसिपस
(B). मेगास्थनीज़
(C). ह्वेनसांग
(D). फाहियान
Ans- ह्वेनसांग
14 . तुगलक वंश का संस्थापक कौन था?
(A). फ़िरोज़ तुगलक
(B). तैमूर
(C). गियासुद्दीन तुग़लक़
(D). मुहम्मद बिन तुग़लक़
Ans-गियासुद्दीन तुग़लक़
15 . 1857 के विद्रोह भारत के किस राज्य से शुरू हुआ था?
(A). पश्चिम बंगाल
(B). महाराष्ट्र
(C). उत्तर प्रदेश
(D). दिल्ली
Ans-पश्चिम बंगाल
16 . इनमें से कौन सी इमारत लोदी काल की निर्मित हैं?
(A). मोठ कि मास्जिद
(B). ताज महल
(C). क़ुतुब मीनार
(D). हुमायूँ का मक़बरा
Ans-मोठ कि मास्जिद
17 . महाभारत में कर्ण ने शक्ति प्रहार किस पर किया था?
(A). अर्जुन
(B). घटोत्कच
(C). भीष्म
(D). अभिंमन्यु
Ans-घटोत्कच
18 . लोकसभा की सर्वप्रथम अध्यक्षता किसने की थी?
(A). नीलम संजीव रेड्डी
(B). हुकुम सिंह
(C). जी वी मावलकर
(D). एम ए अय्यंगर
Ans-जी वी मावलकर
19 . स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में आयोजित विश्व धर्म महासभा में किस धर्म का प्रतिनिधित्व किया था?
(A). इस्लाम
(B). सिक्ख
(C). सनातन
(D). ईसाई
Ans-सनातन
20 . राजा राममोहन राय द्वारा बंगाली भाषा में ज़ारी साप्ताहिक पत्रिका कौन सी थी?
(A). सम्वाद कौमुदी
(B). बंगाल गज़ट
(C). बंगदर्शन
(D). हिन्दू
Ans-सम्वाद कौमुदी
21 . कौन से ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने भारतीय स्वाधीनता अधिनियम 1947 ब्रिटिश संसद में प्रस्तुत किया था?
(A). लार्ड माउण्टबेटन
(B). राबर्ट जेन्किन्सन
(C). विन्स्टन चर्चिल
(D). क्लीमेंट रिचर्ड एटली
Ans-क्लीमेंट रिचर्ड एटली
22 . आधुनिक भारत के जन्मदाता किस महान समाज सुधारक को कहां जाता है?
(A). दयानंद सरस्वती
(B). ईश्वर चंद विद्यासागर
(C). सुकरात
(D). राजा राममोहन राय
Ans-राजा राममोहन राय
23 . भारत का कौन सा एकमात्र राज्य पाकिस्तान और चीन के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करता है Pakistan
(A). गुजरात
(B). जम्मू कश्मीर
(C). सिक्किम
(D). पंजाब
Ans-जम्मू कश्मीर
24 . महाभारत में दानवीर कर्ण को अन्य किस नाम से जाना जाता था?
(A). फागुन
(B). अर्जुन
(C). राधेय
(D). गांडीव
Ans-राधेय
25 . शंहंशाह अकबर की मृत्यु कहाँ हुई थी?
(A). दिल्ली
(B). आगरा
(C). गुरदासपुर
(D). इनमें से कोई नहीॉ
Ans-आगरा
26 . भारत की कौन सी वीरांगना का जन्म दुर्गाष्टमी के दिन हुआ था?
(A). रानी चेन्नमा
(B). रानी लक्ष्मीबाई
(C). रानी दुर्गावती
(D). रानी बघेली
Ans-रानी दुर्गावती
27 . अलाउद्दीन खिलजी का वास्तविक नाम क्या था?
(A). मलिक कफूर
(B). अली गुर्शप
(C). जलालुद्दीन
(D). शिहाबुद्दीन मशूद
Ans-अली गुर्शप
28 . "भारतीय सुधार समिति" के संस्थापक कौन थे?
(A). सरदार वल्लभभाई पटेल
(B). डॉ. राम मनोहर लोहिया
(C). दादाभाई नौरोजी
(D). लाल बहादुर शास्त्री
Ans-दादाभाई नौरोजी
29 . कौन सा एक इनमें से उपनिषद नहीं है?
(A). मुंडका
(B). मांडुक्य
(C). महाभारत
(D). तैत्तरीया
Ans-महाभारत
30 . काश्मीर का भारत में विलय के दौरान भारत के गृहमंत्री कौन थे?
(A). चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
(B). कैलाशनाथ काटजू
(C). सरदार वल्लभ भाई पटेल
(D). गोविन्द बल्लभ पंत
Ans-सरदार वल्लभ भाई पटेल
31 . राजा राम मोहन राय ने कलकत्ता में कौन सा कॉलेज स्थापित किया था?
(A). बेथ्यून कॉलेज
(B). जगदीश चन्द्र बोस कॉलेज
(C). वेदान्त कॉलेज
(D). आनन्द मोहन कॉलेज
Ans-वेदान्त कॉलेज
32 . भारत में समुद्र के रास्ते सबसे पहला विदेशी यात्री कौन आया था?
(A). कोलम्बस
(B). वास्को डी गामा
(C). फ्रांसिस्को डी अल्मीडा
(D). फ्रैंसिस्को जेवियर
Ans-वास्को डी गामा
33 . भारत में किस युद्ध के बाद बाबर ने भारत में पूर्ण रूपेण मुगल साम्राज्य की स्थापना की थी?
(A). बक्सर की लड़ा
(B). हल्दीघाटी युद्ध
(C). पानीपत का प्रथम युद्ध
(D). महाभारत का युद्ध
Ans-पानीपत का प्रथम युद्ध
34 . रामायण में राम व उनके भाई किस गुरू
(A). विश्वामित्र
(B). बृहस्पति
(C). संदीपन
(D). वशिष्ठ
Ans-वशिष्ठ
35 . राष्ट्रीय गीत "वन्दे मातरम्" पहली बार किस अधिवेशन में गाया गया था?
(A). लखनऊ अधिवेशन
(B). राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन
(C). कराची अधिवेशन
(D). कोलकाता अधिवेशन
Ans-राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन
36 . "गूरुवाणी" की रचना, सिक्खों के कौन से गुरू ने की थी?
(A). गुरू मानक
(B). गुरू अंगद देव
(C). गुरू अर्जुन सिंह
(D). गुरू गोविन्द सिंह
Ans- गुरू अंगद देव
37 . "अष्टांग मार्ग" किस धर्मगुरू की सीख का मुख्य अंग है?
(A). आदि शंकराचार्य
(B). गौतम बुद्ध
(C). स्वामी विवेकामम्द
(D). गुरू नानक
Ans- गौतम बुद्ध
38 . इंडियन नेशनल एसोसिएशन की स्थापना किसने की थी?
(A). आनंद मोहन बोस
(B). शिव चंद्र सेन
(C). उमेश चंद्र दत्ता
(D). सुरेन्द्रनाथ बेनर्जी
Ans-सुरेन्द्रनाथ बेनर्जी
39 . स्वाधीनता संग्राम के दौरान किस आंदोलन में "वन्दे मातरम्" गाना राजद्रोह माना जा रहा था?
(A). सविनय अवज्ञा
(B). भारत छोडो
(C). स्वदेशी आंदोलन
(D). नमक आंदोलन
Ans-स्वदेशी आंदोलन
40 . भारत का स्वाधीनता संग्राम लगभग कितने वर्ष चला?
(A). 100
(B). 90
(C). 56
(D). 112
Ans- 90
0 Comments