Post

Set 2 B

 1 . भारत की कौन सी नकदी फसल के निर्यात से सर्वाधिक विदेशी मुद्रा की आय देश में आती है?

(A). बासमती चावल

(B). चाय

(C). तम्बाकू

(D). खाद्य तेल


Ans -  चाय


2 . कौन सा बैंक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक नहीं है?

(A). स्टेट बैंक अॉफ इण्डिया

(B). पंजाब नेशनल बैंक

(C). करूर वैश्य बैंक

(D). बैंक अफ इण्डिया


Ans -  करूर वैश्य बैंक


3 . भारतीय रिज़र्व बैंक ने जुलाई 2020 से मार्च 2021की लेखावधि के लिए भारत सरकार को कितने रुपये के अधिशेष के हस्तांतरण को मंजूरी दी?.

(A). 57, 128 करोड़

(B). 99,122 करोड़

(C). 9,122 करोड़

(D). 5 ,278 करोड़


Ans -  99,122 करोड़


4 . भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी कितने रुपये के नोट पर साँची स्तूप अंकित है?

(A). 20

(B). 500

(C). 100

(D). 200


Ans -  200


5 . बैंक अॉफ बड़ौदा के संस्थापक कौन है?

(A). सरदार दयाल सिंह मजिथिया

(B). लाला लाजपत राय

(C). राना कपूर

(D). महाराजा सायाजी गायकवाड़ ।।।


Ans -  महाराजा सायाजी गायकवाड़ ।।।


6 . केनरा बैंक के साथ किस बैंक का विलय हुआ है?

(A). ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स

(B). सिंडिकेट बैंक

(C). देना बैंक

(D). बैंक ऑफ़ बरोदा


Ans -  सिंडिकेट बैंक


7 . भारत का सबसे पहला निजी क्षेत्र का बैंक कौन सा है?

(A). बैंक ऑफ़ हिंदुस्तान

(B). इलाहाबाद बैंक

(C). पंजाब नेशनल बैंक

(D). बैंक ऑफ़ कलकत्ता


Ans -  इलाहाबाद बैंक


8 . अंतर्राष्ट्रीय निपटान बैंक (BIS) का मुख्यालय किस देश में है?

(A). वाशिंगटन

(B). स्विट्ज़रलैंड

(C). न्यू यॉर्क

(D). लक्सेम्बर्ग


Ans -  स्विट्ज़रलैंड


9 . देना बैंक और विजय बैंक का विलय किस बैंक में हुआ है?

(A). पंजाब नेशनल बैंक

(B). बैंक ऑफ़ बड़ौदा

(C). केनरा बैंक

(D). स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया


Ans -  बैंक ऑफ़ बड़ौदा


10 . प्रधानमंत्री की किस योजना के अंतर्गत बैंकों में सबसे ज्यादा खाते खोले गए?

(A). अन्नदाता योजना

(B). आयुष्मान भारत योजना

(C). प्रधानमंत्री जान धन योजना

(D). प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना


Ans -  प्रधानमंत्री जान धन योजना


11 . कौन सा कार्ड बैंक द्वारा ज़ारी नहीं किया जाता है?

(A). एटीएम कार्ड

(B). राशन कार्ड

(C). डेबिट कार्ड

(D). क्रेडिट कार्ड


Ans -  राशन कार्ड


12 . किस बैंक ने भारत में सबसे पहले ए टी एम की शुरुआत की थी?

(A). कैनरा बैंक

(B). एच डी एफ सी बैंक

(C). एच एस बी सी बैंक

(D). एक्सिस बैंक


Ans -  एच एस बी सी बैंक


13 . किस देस में भारत के सर्वाधिक बैंकों की शाखाएं हैं?

(A). ब्राज़ील;

(B). यूनाइटेड किंगडम

(C). अमेरिका

(D). जापान


Ans -  यूनाइटेड किंगडम


14 . न्यू बैंक ऑफ़ इंडिया का विलय किस बैंक में हुआ था?

(A). पंजाब नेशनल बैंक

(B). पंजाब एंड सिंध बैंक

(C). बैंक ऑफ़ अलाहाबाद

(D). भारतीय स्टेट बैंक


Ans -  पंजाब नेशनल बैंक


15 . भारत में एक रुपये पर किसके हस्ताक्षर होते हैं?

(A). RBI गवर्नर

(B). वित्त मंत्री

(C). आर्थिक सलाहकार

(D). वित्त सचिव


Ans -  वित्त सचिव


16 . नाबार्ड का स्वामित्व कौन करता है?

(A). राज्य सरकार

(B). सर्वोच्च न्यायालय

(C). जिला पंचायत

(D). भारत सरकार


Ans -  भारत सरकार


17 . भारत में आयकर विभाग का संचालन किस संस्थान द्वारा किया जाता है?

(A). राजस्व विभाग

(B). वित्त मंत्रालय

(C). केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड

(D). भारतीय रिज़र्व बैंक


Ans -  केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड


18 . भारत का कौन सा बैंक लाला लाजपत राय के विचारों की देन है?

(A). स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

(B). पंजाब नेशनल बैंक

(C). बैंक ऑफ़ इंडिया

(D). भारतीय रिज़र्व बैंक


Ans -  पंजाब नेशनल बैंक


19 . किस बैंक ने कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए 71 करोड़ रुपये वितरित किये हैं?

(A). पंजाब नेशनल बैंक

(B). कैनरा बैंक

(C). आई सी आई सी आई बैंक

(D). स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया


Ans -  स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया


20 . बैंकिंग को हम अर्थव्यवस्था के कौन से क्षेत्र से सम्बंधित कह सकते हैं?

(A). प्राथमिक क्षेत्र

(B). द्वितीयक क्षेत्र

(C). तृतीय क्षेत्र

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans -  तृतीय क्षेत्र


21 . भारत का पहला तैरता एटीएम किस बैंक द्वारा स्थापित किया गया है?

(A). करूर वैश्य बैंक

(B). भारतीय स्टेट बैंक

(C). कैनरा बैंक

(D). नैनीताल बैंक


Ans -  भारतीय स्टेट बैंक


22 . "सर्वशिक्षा अभियान" के लिए वित्तीय सहायता कौन करता है?

(A). भारतीय रिज़र्व बैंक

(B). विश्व बैंक

(C). अंतरराष्रीया मुद्रा कोष

(D). भारतीय स्टेट बैंक


Ans -  विश्व बैंक


23 . "शुद्ध बैंकिंग और कुछ नहीं" किस बैंक का स्लोगन है?

(A). एच डी एफ सी बैंक

(B). ऐक्सिस बैंक

(C). स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

(D). पंजाब नेशनल बैंक


Ans -  स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया


24 . किसी बैंक चेक के MICR कोड में कितने डिजिट होते हैं?

(A). 8

(B). 15

(C). 9

(D). 4


Ans -  9


25 . 2020 में विलय के बाद, युनाईटेड बैंक के ग्राहक किस बैंक में रूपये जमा कराने जाते हैं?

(A). बैंक ऑफ बडौदा

(B). भारतीय स्टेट बैंक

(C). कोटक महिन्द्रा बैंक

(D). पंजाब नेशनल बैंक


Ans -  पंजाब नेशनल बैंक


26 . किस प्रकार का ऋण प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत मौजूद है?

(A). शिशु

(B). आवास

(C). उपभोक्ता

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans -  शिशु


27 . इनमें से किस की सिफारिश पर भारतीय रिज़र्व बैंक की नीव डाली गयी?

(A). हंटर आयोग

(B). साईमन आयोग

(C). कैंपबेल आयोग

(D). हिल्टॉन यंग आयोग


Ans -  हिल्टॉन यंग आयोग


28 . किस समिति ने छोटे बैंकों को बड़े बैंकों में विलय करने की सिफारिश की?

(A). नरसिम्हा समिति

(B). वर्मा समिति

(C). विमल जालान समिति

(D). दामोदरन समिति


Ans -  वर्मा समिति


29 . भारत से बाहर आयात और निर्यात करने वाले उद्योगों का नियमन किस बैंक द्वारा किया जाता है?

(A). नाबार्ड

(B). एक्सिम

(C). सिडबी

(D). आई डी बी आई


Ans -  एक्सिम


30 . इनमें से किस शहर मे बीआरबीएनएमपीएल की टकसाल स्थित है?

(A). भोपाल

(B). अहमदाबाद

(C). हैदराबाद

(D). विशाखापट्नम


Ans -  हैदराबाद


31 . भारतीय रिज़र्व बैंक के लोगो पर किस जानवर की तस्वीर होती है?

(A). सिंह

(B). बाघ

(C). गैंडा

(D). सांप


Ans -  बाघ


32 . बैंक में ऑनलाइन पैसों के लेन- देन के लिए किस कोड का प्रयोग ज़रूरी है?

(A). आई एफ एस सी कोड़

(B). पिन कोड

(C). पिंक कोड

(D). एस टी डी कोड


Ans -  आई एफ एस सी कोड़


33 . किस संगठन ने भारत में अपनी तरह का पहला ऑनलाइन विवाद समाधान हैंडबुक लॉन्च किया है

(A). बीएफएसआई

(B). नीति आयोग

(C). ओडीआर

(D). भारतीय रिजर्व बैंक


Ans -  नीति आयोग


34 . किस बैंक में सबसे अधिक कार्यालय हैं?

(A). आईसीआईसीआई बैंक

(B). भारतीय स्टेट बैंक

(C). एचडीएफसी बैंक

(D). पंजाब नेशनल बैंक


Ans -  भारतीय स्टेट बैंक


35 . भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A). नई दिल्ली

(B). लखनऊ

(C). पुणे

(D). भोपाल


Ans -  लखनऊ


36 . आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AEPS) में प्रति दिन प्रति खाते में लेनदेन की अधिकतम राशि कितनी है?

(A). 25000 रु

(B). 50000 रु

(C). 80000 रु

(D). 90000 रु


Ans -  50000 रु


37 . भारत में 2021 में जारी किये गए 500 के नोट पर किसके हस्ताक्षर होंगे?

(A). शक्तिकांत दास

(B). रघुराम राजन

(C). मनमोहन सिंह

(D). उर्जित पटेल


Ans -  शक्तिकांत दास


38 . 01 अप्रैल 2021 को भारत के किस बैंक की 86 वीं सालगिरह थी?

(A). स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

(B). रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया

(C). बैंक ऑफ़ इंडिया

(D). सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया


Ans -  रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया


39 . कौन सा भारतीय बैंक के विदेश में सबसे अधिक शाखाएं हैं?

(A). पंजाब नेशनल बैंक

(B). भारतीय स्टेट बैंक

(C). एच डी एफ सी बैंक

(D). भारतीय रिज़र्व बैंक


Ans -  भारतीय स्टेट बैंक


40 . भारत में सबसे पहले बायोमेट्रिक एटीएम का प्रयोग किस बैंक द्वारा किया गया था?

(A). पंजाब नेशनल बैंक

(B). बैंक ऑफ़ इंडिया

(C). स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

(D). बैंक ऑफ़ बड़ौदा


Ans -  पंजाब नेशनल बैंक

Post a Comment

0 Comments