1 . दुनिया का सबसे अधिक कार्बन उत्सर्जन करने वाला देश कौन सा है?
(A). भारत
(B). चीन
(C). क़तर
(D). मलेशिया
Ans - चीन
2 . वर्ष 2021 में पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कौन सा तूफ़ान आया?
(A). सुनामी
(B). गाज़ा
(C). यास
(D). हरिकेन
Ans - यास
3 . हाल ही में अन्टार्कटिका में दुनिया का सबसे बड़ा हिमखण्ड टूटने का मुख्य कारण क्या है?
(A). ताउते तूफान
(B). भूकंप
(C). बादल फटना
(D). ग्लोबल वॉर्मिंग
Ans - ग्लोबल वॉर्मिंग
4 . भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग किस वर्ष स्थापित किया गया था?
(A). 1981
(B). 1991
(C). 1984
(D). 1990
Ans - 1981
5 . किस देश के घास के मैदानों को "पम्पास" कहा जाता है?
(A). दक्षिण अफ्रीका
(B). ब्राज़ील
(C). दक्षिण अमरीका
(D). प्रेयरी
Ans - दक्षिण अमरीका
6 . भारत का कौन सा अभयारण्य मुख्य रूप से बाघों के लिए जाना जाता है?
(A). बांधवगढ़ अभयारण्य
(B). जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(C). रणथम्बोर राष्ट्रीय उद्यान
(D). गिर के वन
Ans - बांधवगढ़ अभयारण्य
7 . केंद्रीय प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड किस मंत्रालय के अंतर्गत कार्यान्वित है?
(A). पर्यावरण मंत्रालय
(B). वित्त मंत्रालय
(C). पर्यटन मंत्रालय
(D). रक्षा मंत्रालय
Ans - पर्यावरण मंत्रालय
8 . यमुना बायोडाइवर्सिटी पार्क भारत के किस शहर में स्थित है?
(A). सूरत
(B). लखनऊ
(C). दिल्ली
(D). देहरादून
Ans - दिल्ली
9 . "ग्लोबल वार्मिंग" को रोकने के लिए आम जान क्या कर सकते हैं?
(A). वृक्षारोपण
(B). बाँध निर्माण
(C). कम्पोस्ट बनाना
(D). जल संचय करना
Ans - वृक्षारोपण
10 . राजीव गाँधी राष्ट्रीय उद्यान का नाम पहले क्या था?
(A). रणथम्बौर राष्ट्रीय उद्यान
(B). काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(C). सलीम अली राष्ट्रीय उद्यान
(D). गिर वन राष्ट्रीय उद्यान
Ans - रणथम्बौर राष्ट्रीय उद्यान
11 . किस प्रक्रिया द्वारा पौधे ऑक्सीजन छोड़ते हैं?
(A). वाष्पीकरण
(B). प्रकाश संश्लेषण
(C). संघनन
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans - प्रकाश संश्लेषण
12 . किस तरह के पदार्थों से सबसे ज्यादा प्रदुषण होता है?
(A). तबेलों के फेंके कचरे
(B). स्वास्थ्य संस्थानों में ुईपयोग किये गए सामान का कचरा
(C). वाहनों के धुंए
(D). रेडियोधर्मी कचरे
Ans - रेडियोधर्मी कचरे
13 . किस राज्य में भारत का एकमात्र जंगली गधों का अभयारण्य स्थित है?
(A). आँध्रप्रदेश
(B). हरियाणा
(C). मध्य प्रदेश
(D). गुजरात
Ans - गुजरात
14 . इनमें से कौन सा अभयारण्य केरल के पालक्कड़ जिले में है?
(A). करीमपुझा वन्यजीव अभयारण्य
(B). फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान
(C). कुरिंजीमला वन्यजीव अभयारण्य
(D). साइलेंट वैली राष्ट्रीय उद्यान
Ans - साइलेंट वैली राष्ट्रीय उद्यान
15 . कौन सा वृक्ष सबसे ज्यादा ऑक्सीजन उत्सर्जित करता है?
(A). आम
(B). पीपल
(C). यूकेलिप्टस
(D). नीम
Ans - पीपल
16 . एशिया के प्रदूषित देशों में पहला स्थान किसका है?
(A). भारत
(B). बांग्लादेश
(C). पाकिस्तान
(D). चीन
Ans - बांग्लादेश
17 . इनमें से किसे हम देश की प्राकृतिक पूँजी कह सकते हैं?
(A). वन
(B). सड़कें
(C). इमारतें
(D). चिड़ियाघर
Ans - वन
18 . भारत में किस राज्य में सबसे ज्यादा वृक्ष है?
(A). मध्य प्रदेश
(B). उत्तराखंड
(C). हिमाचल प्रदेश
(D). अरुणाचल प्रदेश
Ans - मध्य प्रदेश
19 . ग्लेशियरों के पिघलने की मुख्य वजह क्या हे?
(A). जनसंख्या वृद्धि
(B). तेज हवाएं
(C). ग्रीन हाउस प्रभाव
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans - ग्रीन हाउस प्रभाव
20 . डम्फा बाघ संरक्षण वन भारत के किस राज्य में स्थित हे?
(A). मिजोरम
(B). त्रिपुरा
(C). असम
(D). मध्य प्रदेश
Ans - मिजोरम
21 . जम्मू कश्मीर में स्थित दाचिग्राम राष्ट्रीय उद्यान का मुख्य पशु कौन सा है?
(A). बाघ
(B). बारासिंगा
(C). हाथी
(D). बन्दर
Ans - बारासिंगा
22 . कौन सी योजना पर्यावरण से सम्बंधित है?
(A). जान आरोग्य योजना
(B). अन्न दाता योजना
(C). ग्रीन पीस योजना
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans - ग्रीन पीस योजना
23 . गंगा नदी के संरक्षण हेतु भारत सरकार द्वारा 2014 में आरम्भ किया गया अभियान कौन सा है?
(A). स्वच्छ भारत
(B). भारतीय नदियाँ स्वच्छता परियोजना
(C). नमामि गंगे
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans - नमामि गंगे
24 . जंगलों की कटाई के लिए कौन ज़िम्मेदार है?
(A). बाद आना
(B). वन्य जीव
(C). वृक्षारोपण कार्यक्रम
(D). बढ़ती जनसँख्या
Ans - बढ़ती जनसँख्या
25 . भारत के किस भारतीय प्रकृतिवादी ने बाघ संरक्षण के लिए टाइगर ट्रस्ट की स्थापना की?
(A). जिम कॉर्बेट
(B). वाल्मीक थापर
(C). कैलाश सांखला
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans - कैलाश सांखला
26 . केंद्रीय वानिकी परिषद् की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(A). 1951
(B). 1957
(C). 1948
(D). 1965
Ans - 1948
27 . मानस टाइगर रिज़र्व भारत के किस राज्य में है?
(A). मणिपुर
(B). गुजरात
(C). असम
(D). पश्चिम बंगाल
Ans - असम
28 . पर्यावरण प्रदूषित करने वाला मुख्य जीव कौन सा है?
(A). वन्य जीव
(B). मनुष्य
(C). पक्षी
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans - मनुष्य
29 . विश्व का पहला देश जिसने जलवायु परिवर्तन पर आपातकाल लागू किया?
(A). फ्रांस
(B). चीन
(C). भारत
(D). ब्रिटैन
Ans - ब्रिटैन
30 . ध्वनि प्रदुषण के कारण कौन सी समस्या उत्पन्न होती है?
(A). बहरापन
(B). अस्थमा
(C). टेटनस
(D). क्षय रोग
Ans - बहरापन
31 . भारत ने विश्व पर्यावरण दिवस की मेजबानी कब की
(A). 2011
(B). 2010
(C). 2012
(D). 2014
Ans - 2011
32 . भारत में कितने हॉटस्पॉट हैं?
(A). 4
(B). 6
(C). 5
(D). 3
Ans - 4
33 . अप्रैल 2021 में किस राज्य में आग के कारण कई जंगल झुलस गए हैं?
(A). मध्य प्रदेश
(B). अरुणाचल प्रदेश
(C). उत्तराखंड
(D). उत्तर प्रदेश
Ans - उत्तराखंड
34 . पर्यावरण विज्ञान के जनक कौन हैं
(A). रामदेव मिश्रा
(B). डॉ रेक्स एनण्लाइनर्स
(C). व्लादिमीर वर्नाडस्की
(D). जॉर्ज पर्किन्स मार्श
Ans - डॉ रेक्स एनण्लाइनर्स
35 . भारत में क्षेत्रफल के अनुसार कौन सा राष्ट्रीय उद्यान तीसरे स्थान पर है?
(A). काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(B). जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(C). सुंदरबन राष्ट्रीय उद्यान
(D). नामदाफा राष्ट्रीय उद्यान
Ans - नामदाफा राष्ट्रीय उद्यान
36 . 1992 में प्रथम पृथ्वी सम्मलेन कहाँ हुआ था?
(A). रिओ डे जिनारिओ
(B). जोहांनसबर्ग
(C). स्टॉकहोम
(D). मुंबई
Ans - रिओ डे जिनारिओ
37 . नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान भारत के किस राज्य में स्थित है?
(A). मध्य प्रदेश
(B). असम
(C). कर्नाटक
(D). उत्तराखंड
Ans - उत्तराखंड
38 . जंगलों की अत्यधिक कटाई के कारण होने वाली प्राकृतिक विपदा कौन सी है?
(A). बिजली गिरना
(B). नदियों में बाढ़ आना
(C). आंधी तूफ़ान
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans - नदियों में बाढ़ आना
39 . दुधवा राष्ट्रीय उद्यान भारत के किस राज्य में स्थित है?
(A). मध्य प्रदेश
(B). हिमाचल प्रदेश
(C). केरल
(D). उत्तर प्रदेश
Ans - उत्तर प्रदेश
40 . विश्व ओजोन दिवस कब मनाया जाता है?
(A). 29 सितम्बर
(B). 19 मार्च
(C). 16 सितम्बर
(D). 24 जून
Ans - 16 सितम्बर
0 Comments