Post

Set 2

 1 . इनमें से कौन सा व्यवसाय अर्थव्यवस्था के प्रारंभिक क्षेत्र की श्रेणी में रखा जायेगा?

(A). फर्नीचर निर्माण

(B). मत्स्य पालन

(C). खिलोना उद्योग

(D). किराने की दुकान चलाना

Ans -B


2 . भारत में उदारीकरण और आर्थिक सुधार की नीति लागू करने के दौरान देश के पप्रधान मंत्री कौन रहे?

(A). विश्वनाथ प्रताप सिंह

(B). पी वी नरसिम्हा राव

(C). राजीव गाँधी

(D). डॉ. मनमोहनसिंह

Ans -B



3 . इनमें से किसे अर्थव्यवस्था का हिस्सा नहीं कहा जा सकता?

(A). बाजार

(B). उत्पादन

(C). क्रय विक्रय

(D). संसद

Ans- D



4 . इनमें से किसे हम व्यपारिक नकदी फसलें भी कह सकते हैं?

(A). रबी फसलें

(B). खरीफ फसलें

(C). नकदी फसलें

(D). इनमें से कोई नहीं

Ans -C 


5 . विश्व में सर्वाधिक गन्ना उत्पादन किस देश में होता है?

(A). भारत

(B). नेपाल

(C). पाकिस्तान

(D). ब्राज़ील

ans -A

 6. कौन  सा व्यवसाय वनों से सम्बंधित है?

(A). सड़क निर्माण

(B). भवान निर्माण

(C). पशु पालन

(D). रबर और गोंद उत्पादन 

Ans -D



7 . किस वैश्विक संगठन के अनुमान अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर, 2021 में 10.1 % रहेगी ?

(A). संयुक्त राष्ट्र संगठन

(B). विश्व व्यापार संगठन

(C). आर्थिक सहयोग और विकास संगठन

(D). विश्व आर्थिक मंच

Ans-A



8 . व्यापार और आर्थिक सम्बन्ध समिति (TERC) की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

(A). 2002

(B). 2005

(C). 2008

(D). 2012

Ans-B


9 . भारतीय रुपये का किस वर्ष अवमूल्यन हुआ था?

(A). 1996

(B). 1994

(C). 1991

(D). 2002

Ans-C


10 . एशिया महाद्वीप में लौह का सर्वाधिक उत्पादन कौन सा देश करता है?

(A). भारत

(B). जापान

(C). ईरान

(D). मलेशिया


Ans-B


11 . इजरायली कंपनी "एकोपिया" किसके लिए भारत में सौर सफाई तकनीक का निर्माण कर रही है?

(A). यू एस ए

(B). यू ए ई

(C). ई यु

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans -B


12 . इनमें से किस सरकारी कंपनी का निजीकरण हुआ है?

(A). स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड

(B). भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड

(C). मारुति उद्योग

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans -C


13 . विश्व विकास की रिपोर्ट किस संस्थान द्वारा जारी की जाती है?

(A). विश्व बैंक

(B). विश्व व्यापर संगठन

(C). संयुक्त राष्ट्र संगठन

(D). अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक

Ans -D



14 . भारत में किस क्षेत्र से अदृश्य निर्यात द्वारा आय उत्पन्न होती है?

(A). पर्यटन

(B). उद्योग

(C). सुरक्षा

(D). परिवहन


Ans -A


15 . इनमें से कौन सी अन्तरसहटरिया संस्था है जो अपने सदस्यों की आर्थिक प्रगति में वित्तीय सहायता प्रदान करती है?

(A). संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद्

(B). अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

(C). विश्व व्यापर संगठन

(D). विश्व स्वस्थ्य संगठन


Ans -B

16 . विमुद्रीकरण किसे कहते है?

(A). सरकार द्वारा पुरानी मुद्रा जनता में बाँटना |

(B). सरकार द्वारा पुरानी मुद्रा के साथ ही नई मुद्रा जारी करना।

(C). सरकार द्वारा पुरानी मुद्रा बैंक में जमा करके सील करना ।

(D). सरकार द्वारा पुरानी मुद्रा का चलन खत्म करके नई मुंद्रा जारी करना।


Ans -D


17 . भारत में आयकर किस वर्ष से लागू किया गया था?

(A). 1860

(B). 1867

(C). 1872

(D). 1859


Ans-A


18 . मनुष्य के भोजन का प्रमुख स्त्रोत क्या है?

(A). कृषि

(B). शिक्षा

(C). पूजा पाठ

(D). स्वास्थ्य


Ans-A


19 . अंगस मेडिसन की पुस्तक" द वर्ल्ड इकॉनमी: ए मिलियन पर्सपेक्टिव्स के अनुसार 17वीं शताब्दी तक विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कौन सा देश था?

(A). यूनाइटेड अरब एमिरात

(B). भारत

(C). रूस

(D). संयुक्त राज्य अमेरिका


Ans-B


20 . भारत के किस शहर को देश की आर्थिक राजधानी कहा जाता है

(A). दिल्ली

(B). मुंबई

(C). हैदराबाद

(D). अहमदाबाद


Ans-B


21 . इन कर्मचारियों में से कौन अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्र से सम्बंधित है?

(A). वकील

(B). डॉक्टर

(C). किसान

(D). जिलाधिकारी

Ans-D



22 . विश्व् में सर्वाधिक दुग्ध उत्पादक कौन सा देश है?

(A). उरुग्वे

(B). डेनमार्क

(C). भारत

(D). ऑस्ट्रेलिया

Ans -C


23 . इनमें से कौन सा कर प्रत्यक्ष कर है?

(A). विक्रय कर

(B). एक्साइज कर

(C). कस्टम

(D). सम्पदा कर

Ans -D


24 . सार्वजनिक वितरण प्रणाली में केंद्र सरकार का दायित्व क्या है?

(A). बी पी एल कार्ड जारी करना

(B). राशन की दुकानों का निरीक्षण

(C). खरीद और भण्डारण

(D). इनमें से कोई नहीं

Ans -C



25 . भारत के राज्य सरकारों की आय मुख्य रूप से किस से आती है?

(A). बिक्री कर

(B). आयकर

(C). सेस

(D). एक्साइज ड्यूटी

Ans -A



26 . 2020 में किस महामारी के कारण वैश्विक आर्थिक विकास की गति धीमी पड़ गयी थी?

(A). प्लैंग

(B). कोविड -19

(C). हैजा

(D). इनमें से कोई नहीं

Ans-B


27 . भारत के आर्थिक विकास में अवरोध का एक कारण इनमें से क्या है?

(A). निर्यात में वृद्धि

(B). जनसँख्या वृद्धि

(C). चुनाव

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-B


28 . भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई थी

(A). 1965

(B). 1955

(C). 1985

(D). 1935


Ans -D


29 . वर्ष 2021 के दौरान भारत में किस राज्य में उच्चतम मानव विकास सूचकांक है?

(A). उत्तराखंड

(B). महाराष्ट्र

(C). गुजरात

(D). केरल


Ans-C


30 . निम्नलिखित में से किसे संकीर्ण धन के रूप में जाना जाता है

(A). एम 4

(B). एम 2

(C). एम 1

(D). एम 3


Ans-C


31 . इनमें से कौन सी संस्था गैर संवैधानिक है?

(A). सेबी

(B). राज्य वेतन आयोग

(C). लोकायुक्त

(D). केंद्रीय जांच ब्यूरो

Ans-A


32 . स्वर्ण क्रांति किस से सम्बंधित है?

(A). फसल उत्पादन

(B). सोना उत्पादन

(C). शहद उत्पादन

(D). दुग्ध उत्पादन


Ans -C


33 . किसी देश में वहां की सरकार द्वारा जारी की गयी मुद्रा क्या कहलाती है?

(A). पदार्थ मुद्रा

(B). प्रतिनिधि मुद्रा

(C). वास्तविक मुद्रा

(D). ऐच्छिक मुद्रा

Ans -C


34 . इनमें से कौन देश के आर्थिक विकास में अवरोधक है?

(A). कृषि उपज में वृद्धि

(B). जनसँख्या वृद्धि

(C). विदेशों में स्वदेशी उत्पाद की मांग बढ़ना

(D). इनमें से कोई नहीं

Ans-B


35 . विदेशी मुद्रा प्रबंध ‍अधिनियम (FEMA) किस वर्ष बना था?

(A). 2001

(B). 1999

(C). 2005

(D). 1990

Ans-B


36 . इथेनॉल संवर्धन नीति लागू करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है?

(A). मध्य प्रदेश

(B). गुजरात

(C). बिहार

(D). मणिपुर

Ans -C


37 . इनमें से किस देश की मुद्रा भारतीय मुद्रा की तुलना में कमजोर है?

(A). कुवैत

(B). वियतनाम

(C). अमेरिका

(D). ब्रिटैन

Ans -B



38 . राष्ट्रीय खाते के निर्माण और रखरखाव का दायित्व किस विभाग पर है?

(A). नीति आयोग

(B). भारतीय रिज़र्व बैंक

(C). केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय

(D). वित्त मंत्रालय

Ans -C


39 . भारत में राजस्व तटस्थ दर किस कर का अंग है?

(A). बिक्री कर ST

(B). आय कर IT

(C). माल एवं बिक्री कर GST

(D). सेस CESS

Ans-C



40 . "ऑपरेशन फ्लड" किस भारतीय संगठन की अविस्मरणीय योजना रही है?

(A). राष्ट्रीय कृषि विकास निगम

(B). राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड

(C). भारतीय खाद्य निगम

(D). केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय

Ans-B





Post a Comment

0 Comments