Post

Set 2P

 1 . निति आयोग का अधिकार क्षेत्र कौन सा है?

(A). ग्राम पंचायत

(B). राज्य सरकार

(C). ज़िलाधीश

(D). केंद्र सरकार


Ans -केंद्र सरकार


2 . राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

(A). 1954

(B). 1967

(C). 1953

(D). 1958


Ans -1953


3 . भारत के प्रथम गैर- कोंग्रेसी प्रधान मंत्री कौन रहे?

(A). मोरारजी देसाई

(B). गुलज़ारी लाला नंदा

(C). जवाहरलाल नेहरू

(D). राजीव गाँधी


Ans -मोरारजी देसाई


4 . ब्रिक्स देशों कल रोज़गार कार्य समूह (EWG)की बैठक के अध्यक्ष कौन रहे?

(A). अपूर्व चन्द्रा

(B). के वी सुब्रमण्यम

(C). अजय भूषण पांडेय

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans -अपूर्व चन्द्रा


5 . 2021 में पश्चिम बंगाल के किस मुख्य मंत्री पर सी बी आई जांच बिठाई गई थी?

(A). बुद्धदेब भट्टाचार्य

(B). ममता बनर्जी

(C). ज्योति बसु

(D). अजय मुखेर्जी


Ans -ममता बनर्जी


6 . भारत में किस मंत्रालय में कोई विभाग नहीं है?

(A). विदेश मंत्रालय

(B). वित्त मंत्रालय

(C). सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

(D). जलशक्ति मंत्रालय


Ans -विदेश मंत्रालय


7 . संविधान के किस अनुच्छेद के तहत, राष्ट्रपति किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर सकता है?

(A). अनुच्छेद 370

(B). अनुच्छेद 356

(C). अनुच्छेद 352

(D). अनुच्छेद 371


Ans -अनुच्छेद 356


8 . इनमें से किस राज्य में सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम लागू नहीं है?

(A). नागालैंड

(B). असम

(C). सिक्किम

(D). तेलंगाना


Ans -तेलंगाना


9 . कौन सा केंद्र शासित प्रदेश जल जीवन मिशन के तहत 100 प्रतिशत नल कनेक्शन वाला केंद्र शासित प्रदेश बन गया है?

(A). लक्षद्वीप

(B). दिल्ली

(C). चंडीगढ़

(D). पुडुचेर्री


Ans -पुडुचेर्री


10 . अखिल भारतीय किसान सभा किस वर्ष गठित की गई थी?

(A). 1922

(B). 1947

(C). 1936

(D). 1954


Ans -1936


11 . भारत अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन संस्थान की स्थापना किस वर्ष हुई?

(A). 2009

(B). 2013

(C). 2011

(D). 2000


Ans -2011


12 . ई वी एम पर प्रत्याशियों की संख्या कितनी है?

(A). 84

(B). 45

(C). 64

(D). 81


Ans -64


13 . पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 की जीत पर ममता बनर्जी को शपथ किसने दिलवाई?

(A). जगदीश धनखड़

(B). गोपालकृष्ण गाँधी

(C). श्यामल कुमार सेन

(D). केसरी नाथ त्रिपाठी


Ans -जगदीश धनखड़


14 . किस देश के साथ भारत ने कस्टम मामलों में सहयोग के लिए समझौता मंजूर किया?

(A). अमेरिका

(B). ब्रिटैन

(C). फ्रांस

(D). जापान


Ans -ब्रिटैन


15 . भारतीय राज व्यवस्था में स्थानीय स्वशासन किसे कहा जाता है?

(A). पंचायती राज व्यवस्था

(B). फ़ास्ट ट्रैक अदालत

(C). नगर परिषद्

(D). न्यायपालिका


Ans -पंचायती राज व्यवस्था


16 . भारत के कौन से मुख्यमंत्री का कार्यकाल सबसे लम्बा रहा है?

(A). पवन कुमार चामलिंग

(B). षिवराज सिंह चौहान

(C). षीला दीक्षित

(D). ज्योति वसु


Ans -पवन कुमार चामलिंग


17 . "जवाहर रोज़गार योजना" का कार्यकारी निकाय कौन है?

(A). तहसील

(B). जिला

(C). नगर पंचायत

(D). ग्राम पंचायत


Ans -ग्राम पंचायत


18 . भारत के मुख्य न्यायाधीश के पद के लिए कौन सी योग्यता आवश्यक है?

(A). विदेश से कानूनी शिक्षा हासिल की हो

(B). खूबसूरत और अच्छा व्यक्तित्व होना चाहिए

(C). भारत का नागरिक होना चाहिए

(D). अप्रवासी भारतीय होना चाहिए


Ans -भारत का नागरिक होना चाहिए


19 . दिल्ली के अलावा, इनमें से किस शहर में सुप्रीम कोर्ट की बैठकें आयोजित हुई हैं?

(A). प्रयागराज

(B). चंडीगढ़

(C). हैदराबाद

(D). बंगलुरु


Ans -हैदराबाद


20 . भारत में संविधान सभा की पहली बैठक के अध्यक्ष कौन थे?

(A). डॉ भीमराव अंबेडकर

(B). सुदीप शर्मा

(C). डॉ सच्चिदानन्द सिन्हा

(D). हीरालाल जे कानिया


Ans -डॉ सच्चिदानन्द सिन्हा


21 . किस राज्य ने सबसे पहले पंचायती राज व्यवस्था का शुभारम्भ किया?

(A). मध्य प्रदेश

(B). उत्तर प्रदेश

(C). राजस्थान

(D). महाराष्ट्र


Ans -राजस्थान


22 . भारत के 48वे मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है?

(A). शरद अरविन्द बोबडे

(B). राजेंद्र मॉल लोढ़ा

(C). एच एल दत्तू

(D). एन वी रमणा


Ans -एन वी रमणा


23 . राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्य और अध्यक्ष कौन नियुक्त करता है?

(A). राष्ट्रपति

(B). मुख्यमंत्री

(C). राज्यपाल

(D). प्रधान मंत्री


Ans -राज्यपाल


24 . भारत की पहली महिला मुख्य मंत्री कौन थी?

(A). सरोजिनी नायडू

(B). सुचेता कृपलानी

(C). जयललिता

(D). सुषमा स्वराज


Ans -सुचेता कृपलानी


25 . निम्नलिखित में से कौन "सर्वोदय योजना" से सम्बंधित है?

(A). डॉ. राम मनोहर लोहिया

(B). जयप्रकाश नारायण

(C). पंडित गोविन्द बल्लभ पंत

(D). मुरली मनोहर जोशी


Ans -जयप्रकाश नारायण


26 . संसद में किस प्रस्ताव के सफल होने पर मौजूदा सरकार गिर जाती है?

(A). निंदा प्रस्ताव

(B). अविश्वास प्रस्ताव

(C). स्वीकृति प्रस्ताव

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans -अविश्वास प्रस्ताव


27 . प्रथम राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान, भारत के राष्ट्रपति कौन थे?

(A). डॉ. राजेंद्र प्रसाद

(B). फखरुद्दीन अली अहमद

(C). नीलम संजीव रेड्डी

(D). ज़ाकिर हुसैन


Ans -फखरुद्दीन अली अहमद


28 . चंपारण सत्याग्रह के लिए गांधी को किसने आमंत्रित किया

(A). आर के प्रभु

(B). राज कुमार शुक्ला

(C). मार्टिन लूथर किंग

(D). पी के राव


Ans -राज कुमार शुक्ला


29 . भारत में आपात घोषणा के लिए राष्ट्रपति को किसके द्वारा लिखित रूप में परामर्श चाहिए?

(A). मंत्रिमण्डल;

(B). संसद के दोनों सदन

(C). देश के मुख्य न्यायाधीश

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans -मंत्रिमण्डल


30 . यूरोपीय संघ छोड़ने के लिए ब्रिटेन ने किस वर्ष मतदान किया था?

(A). 2016

(B). 2014

(C). 2018

(D). 2017


Ans -2016


31 . 2021 में वित्त आयोग का अध्यक्ष कौन चुनेगा?

(A). नरेंद्र मोदी

(B). राम नाथ कोविंद

(C). शक्तिकांत दास

(D). निर्मला सीतारमन


Ans -राम नाथ कोविंद


32 . भारत के किस हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या सबसे कम है?

(A). मद्रास हाई कोर्ट

(B). उत्तराखंड हाई कोर्ट

(C). अल्लाहाबाद हाई कोर्ट

(D). सिक्किम हाई कोर्ट


Ans -सिक्किम हाई कोर्ट


33 . भारत में दो बार चुने गए राष्ट्रपति कौन रहे?

(A). अब्दुल कलाम

(B). शंकर दयाल शर्मा

(C). डॉ. राजेंद्र प्रसाद

(D). ज्ञानी जेल सिंह


Ans -डॉ. राजेंद्र प्रसाद


34 . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक कौन हैं?

(A). मोहन भागवत

(B). महात्मा गाँधी

(C). डॉ॰ केशव बलिराम हेडगेवार

(D). डॉ. राम मनोहर लोहिया


Ans -डॉ॰ केशव बलिराम हेडगेवार


35 . किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री सचिवालय को प्रधानमंत्री कार्यालय कहा जाने लगा?

(A). इंदिरा गाँधी

(B). मोरारजी देसाई

(C). नरसिंहा राव

(D). अटल बिहारी वाजपेयी


Ans -मोरारजी देसाई


36 . इनमें से किसे रामनाथ कोविंद ने उसके पद पर नियुक्त किया है?

(A). अरविन्द केजरीवाल

(B). शरद अरविन्द बोबडे

(C). अमित शाह

(D). शक्तिकांत दास


Ans -शरद अरविन्द बोबडे


37 . विश्व जल दिवस के मौके पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कौन से अभियान की शुरुआत की है?

(A). जल बचाओ कल बचाओ

(B). जल शक्ति अभियान

(C). नमामि गंगे

(D). जल ही जीवन है


Ans -जल शक्ति अभियान


38 . संविधान के किस संशोधन में मतदान की उम्र 21 वर्ष से घटाकर 18 की गयी थी?

(A). 56वें संशोधन

(B). 61वें संशोधन

(C). 74वें संशोधन

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans -61वें संशोधन


39 . भारत में कम से कम कितने वर्ष रहने के बाद भारतीय नागरिकता मिलती है?

(A). 3 वर्ष

(B). 8 वर्ष

(C). 5 वर्ष

(D). 10 वर्ष


Ans -5 वर्ष


40 . 2021 में, संयुक्त राष्ट्र के बाहरी लेखा परीक्षकों के पैनल का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

(A). स्मिता मुर्मू

(B). राजीव महऋषि

(C). गिरीश चाँद मुर्मू

(D). आर के माथुर


Ans - गिरीश चाँद मुर्मू

Post a Comment

0 Comments