1 . इनमें से कौन सी छोटी हिमालय पर्वत में नहीं है?
(A). कंचनजुंगा
(B). अमरकंटक
(C). त्रिशूल
(D). कैलाश
Ans - अमरकंटक
2 . भारत में पुरुष प्रवास का मुख्य कारण क्या है?
(A). काम और रोजगार
(B). शादी
(C). व्यापार
(D). शिक्षा
Ans - काम और रोजगार
3 . Kynrem फॉल्स निम्नलिखित में से किस हिल्स में स्थित हैं?
(A). पूर्वी खासी हिल्स
(B). शिलांग हिल्स
(C). माउंट आबू हिल्स
(D). सतपुड़ा हिल्स
Ans - पूर्वी खासी हिल्स
4 . निम्नलिखित में से किस मिट्टी में शुष्क स्थिति में दरारें और सिकुड़न के गुण होते हैं?
(A). लाल झरझरी मिट्टी
(B). बलुई मिट्टी
(C). काली मिट्टी की मिट्टी
(D). रेत भरी मिट्टी
Ans - काली मिट्टी की मिट्टी
5 . भूमध्य रेखा को हम इस नाम से भी पुकारते हैं?
(A). कर्क रेखा
(B). विषुवत रेखा
(C). अक्षांश रेखा
(D). देशांतर रेखा
Ans - विषुवत रेखा
6 . देश का पहला महिला कर्मचारी वाला पासपोर्ट केंद्र किन दो शहरों में स्थापित हुआ है?
(A). हैदराबाद और अहमदाबाद
(B). पुणे और चेन्नई
(C). दिल्ली और केरल
(D). सूरत और कोहिमा
Ans - दिल्ली और केरल
7 . भारत के किस पडोसी देश की सीमाये उससे मिलती नहीं हैं?
(A). भूटान
(B). चीन
(C). श्री लंका
(D). पाकिस्तान
Ans - श्री लंका
8 . भारत से श्रीलंका जाते समय कौन सा द्वीप बीच में पड़ता है?
(A). रामेश्वरम
(B). न्यू मूर
(C). अंडमान निकोबार
(D). मालाबार
Ans - रामेश्वरम
9 . कौन सा देश कपास का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(A). चीन
(B). ब्राज़ील
(C). ज़ायरे
(D). भारत
Ans - भारत
10 . भारत के किस राज्य में गोमेद का उत्पादन होता है?
(A). केरल
(B). गुजरात
(C). अरुणाचल प्रदेश
(D). तमिलनाडु
Ans - तमिलनाडु
11 . मणिपुर का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल कितना है?
(A). 22,327 वर्ग किलोमीटर
(B). 32,427 वर्ग किलोमीटर
(C). 26,329 वर्ग किलोमीटर
(D). 29,387 वर्ग किलोमीटर
Ans - 22,327 वर्ग किलोमीटर
12 . हिमाचल प्रदेश का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल कितना है?
(A). 55,673 वर्ग किमी
(B). 65,663 वर्ग किमी
(C). 45,473 वर्ग किमी
(D). 53,633 वर्ग किमी
Ans - 55,673 वर्ग किमी
13 . किस देश में सबसे अच्छा भूगोल है?
(A). ब्राज़िल
(B). कनाडा
(C). भारत
(D). केन्या
Ans - भारत
14 . चेन्नई में शीतकाल में वर्षा का कारण क्या है?
(A). पछुआ पवन
(B). उत्तर पश्चिमी पवन
(C). लू
(D). समुद्री हवाएं
Ans - उत्तर पश्चिमी पवन
15 . अरावली पर्वत की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है?
(A). मकलू
(B). माउंट एवरेस्ट
(C). गुरु शिखर
(D). चो ओयू
Ans - गुरु शिखर
16 . विश्व का सबसे छोटा देश कौन सा है?
(A). वेटिकन सिटी
(B). मानको की प्रधानता
(C). तुवालू
(D). सैन मैरिनो का प्रतिनिधि
Ans - वेटिकन सिटी
17 . भारत में गेहूं का सर्वाधिक उत्पादन कौन सा राज्य है?
(A). कर्नाटक
(B). तमिलनाडु
(C). उत्तर प्रदेश
(D). मध्य प्रदेश
Ans - उत्तर प्रदेश
18 . दुनिया का सबसे बड़ा झरना कौन सा है?
(A). देव दूत प्रपात
(B). कलंदूला जलप्रपात
(C). बोयोमा फॉल्स
(D). बोटी फॉल
Ans - देव दूत प्रपात
19 . भूगोल का जनक किसे कहा जाता है?
(A). एरेटोस्थेनेज
(B). अल इदरीसी
(C). अलेक्जेंडर वॉन हम्बोल्ट
(D). इम्मैनुएल कांत
Ans - एरेटोस्थेनेज
20 . भारत में धान का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है।
(A). उत्तर प्रदेश
(B). पश्चिम बंगाल
(C). पंजाब
(D). हरियाणा
Ans - पश्चिम बंगाल
21 . भारत के किस राज्य का आधिकारिक वृक्ष 'नारियल' है?
(A). तमिलनाडु
(B). महाराष्ट्र
(C). गोवा
(D). आंध्र प्रदेश
Ans - गोवा
22 . किस देश में हिंदू कुश पर्वत हैं?
(A). अफगानिस्तान
(B). न्यूज़ीलैंड
(C). तंजानिया
(D). आर्मीनिया
Ans - अफगानिस्तान
23 . बिहार का भूमि क्षेत्र क्या है?
(A). 13,945
(B). 94,163
(C). 92,751
(D). 95,163
Ans - 94,163
24 . क्यों प्रसिद्ध है गुजरात
(A). परंपरागत वेषभूषा
(B). प्राकृतिक नज़ारा
(C). कच्छ का रण
(D). इनमें से सभी
Ans - इनमें से सभी
25 . राजस्थान का पुराना नाम क्या था?
(A). राजपुताना
(B). राजधानी
(C). जयपुर
(D). राजपूत
Ans - राजपुताना
26 . दक्षिण कोरिया का भूमि क्षेत्र क्या है?
(A). 100,210
(B). 100,510
(C). 100100
(D). 100,600
Ans - 100,210
27 . भारत में भूगोल का जनक किसे कहा जाता है?
(A). जेम्स रेनेल
(B). विलियम मॉरिस डेविस
(C). एराटोस्थनीज
(D). मिल्टन सैंटोस
Ans - जेम्स रेनेल
28 . सिक्किम का भूमि क्षेत्र क्या है?
(A). 7,096 किमी
(B). 6,550 किमी
(C). 5,488 किमी
(D). 8,322 किमी
Ans - 7,096 किमी
29 . सिक्किम किसके लिए जाना जाता है?
(A). चकाचौंध झरने
(B). कुंवारी जंगल
(C). तिब्बती शैली बौद्ध गोम्पस
(D). इनमें से सभी
Ans - इनमें से सभी
30 . किस दर्रे से तवांग होकर तिब्बत जाने का मार्ग है?
(A). नाथुला दर्रा
(B). बोमडिला दर्रा
(C). नीति दर्रा
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans - बोमडिला दर्रा
31 . मानव भूगोल में ‘क्रियाशीलता का सिद्धांत’ किसने प्रतिपादित किया?
(A). बारोज
(B). हम्बोल्ट
(C). सी.ओ.सावर
(D). जे ब्रूंश
Ans - जे ब्रूंश
32 . निम्न में से किस सागर/झील में सर्वाधिक लवणता है?
(A). लाल सागर
(B). ग्रेट साल्ट लेक
(C). मृत सागर
(D). वान झील
Ans - वान झील
33 . निम्न में से सबसे बड़ा हिमनद कौन-सा है?
(A). कंचनजंगा
(B). केदारनाथ
(C). रूण्डुन
(D). गंगोत्री
Ans - गंगोत्री
34 . हिमालय पर्वत की एक श्रेणी योमा कहां स्थित है?
(A). नेपाल
(B). जम्मू-कश्मीर
(C). भूटान
(D). म्यांमार
Ans - म्यांमार
35 . पश्चिमी हिमालय संसाधान प्रदेश के प्रमुख संसाधन हैं?
(A). वन
(B). धात्विक खनिज
(C). कार्बनिक खनिज
(D). आणविक खनिज
Ans - वन
36 . विश्व में किस देश की सबसे अधिक अंतर्राष्ट्रीय सीमायें है?
(A). भारत
(B). पाकिस्तान
(C). नेपाल
(D). चीन
Ans - चीन
37 . पृथ्वी के किस भाग में निकेल और लोहा की प्रधानता है?
(A). सीमा
(B). निफे
(C). सियाल
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans - निफे
38 . भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगमन के तुरंत बाद बोई गयी फसल को क्या कहा जाता है?
(A). रबी
(B). खरीफ
(C). वर्षा पोषित
(D). शुष्क कृषि
Ans - खरीफ
39 . निक्स ओलम्पिया कोलम्पस पर्वत किस ग्रह पर स्थित है?
(A). बुध
(B). शुक्र
(C). पृथ्वी
(D). मंगल
Ans - मंगल
40 . वायुमण्डल में सबसे अधिक ओजोन कहां पर केन्द्रित है?
(A). स्ट्रेटोस्फीयर
(B). ट्रोपोस्फीयर
(C). मीसोस्फीयर
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans - स्ट्रेटोस्फीयर
0 Comments