1 . ऐतिहासिक इमारतों को नुक्सान पहुंचाती है?
(A). तेज हवा
(B). अम्लीय वर्षा
(C). अत्यधिक पर्यटकों का आवागमन
(D). धुप
Ans - अम्लीय वर्षा
2 . कौन सा बाघ अभयारण्य राजस्थान में स्थित है?
(A). जिम कॉर्बेट
(B). सुंदरबन
(C). सरिस्का
(D). सातकोसिआ
Ans - सरिस्का
3 . भारत का कौन सा राष्ट्रीय उद्यान यूनेस्को की विश्व विरासत स्थलों की सूची में शामिल है?
(A). कान्हा राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश
(B). काज़ीरंगा राष्ट्रीय उद्यान असम
(C). सुंदरवन बाघ अभयारण्य पश्चिम बंगाल
(D). कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान उत्तराखंड
Ans - काज़ीरंगा राष्ट्रीय उद्यान असम
4 . मिटटी निर्माण में किसका योगदान महत्वपूर्ण है?
(A). यूरिआ
(B). जैविक कचरा
(C). खाद
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans - खाद
5 . वन संरक्षण अधिनियम कब लागू किया गया था?
(A). 1980
(B). 1928
(C). 1988
(D). 1978
Ans - 1980
6 . जैव विविधता के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?
(A). 24 मई
(B). 27 मई
(C). 22 मई
(D). 29 मई
Ans - 22 मई
7 . किस सरकार ने मो सरकार अभियान शुरू किया है?
(A). ओडिशा
(B). पश्चिम बंगाल
(C). उत्तर प्रदेश
(D). उत्तराखण्ड़
Ans - ओडिशा
8 . वायु मंडल में स्थिल कौन सी परत पर्यावरण की रक्षा करती है?
(A). क्षोभमंडल
(B). ओजोन परत
(C). तापमण्डल
(D). समतापमंडल
Ans - ओजोन परत
9 . इनमें से कौन सी गैस वायु प्रदुषण के लिए ज़िम्मेदार है?
(A). कार्बन डाई ऑक्साइड
(B). ऑक्सीजन
(C). नाइट्रोजन
(D). लू
Ans - कार्बन डाई ऑक्साइड
10 . ओजोन परत की सुरक्षा के लिए, 1985 में हस्ताक्षरित एक बहुपक्षीय समझौता?
(A). सिंधु जल संधि
(B). भारत भूटान संधि
(C). वियना संधि
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans - वियना संधि
11 . किस राज्य में भारतीय वन प्रबंधन संस्थान स्थित है?
(A). उत्तराखंड
(B). असम
(C). केरल
(D). मध्य प्रदेश
Ans - मध्य प्रदेश
12 . पर्यावरण को बचाने के लिए हमें किसका इस्तेमाल बंद करना पड़ेगा?
(A). कपडा
(B). प्लास्टिक
(C). लकड़ी
(D). टिन
Ans - प्लास्टिक
13 . अमृता देवी बिश्नोई पुरस्कार किस क्षेत्र के लिए दिया जाता है?
(A). पर्यटक स्थल संरक्षण
(B). वन्य जीव संरक्षण
(C). सार्वजानिक संपत्ति संरक्षण
(D). जल संरक्षण
Ans - वन्य जीव संरक्षण
14 . मेघालय की जलवायु के लिए छवि परिणाम क्या है?
(A). गर्म और आर्द्र जलवायु
(B). ठंडी जलवायु
(C). बोरियल जलवायु
(D). आर्द्र जलवायु
Ans - गर्म और आर्द्र जलवायु
15 . मेघालय का प्रसिद्ध भोजन क्या है?
(A). मछली
(B). रोटी
(C). चावल
(D). गेहूँ
Ans - चावल
16 . विश्व पर्यावरण दिवस सबसे पहले किस देश ने मनाया?
(A). स्टॉकहोम
(B). भारत
(C). अफ्रीका
(D). कोलंबिया
Ans - स्टॉकहोम
17 . खतरे में पड़ी किसी भी प्रजाति की सूची किस किताब में दर्ज़ होती है?
(A). रेड बुक
(B). गिनीज़ बुक ऑफ़ रिकार्ड्स
(C). मोर्ट्रिक्स
(D). इन में से कोई नहीं
Ans - रेड बुक
18 . प्लास्टिक ग्रीनहाउस कितने समय तक चलते हैं?
(A). चार साल
(B). तीन साल
(C). पांच साल
(D). दो साल
Ans - चार साल
19 . प्रोजेक्ट एलिफेंट कब लॉन्च किया गया था?
(A). 1991
(B). 1992
(C). 1993
(D). 1994
Ans - 1992
10 . भारत के वर्तमान पर्यावरण मंत्री कौन हैं?
(A). प्रकाश जावड़ेकर
(B). डॉ. हर्षवर्धन
(C). एमण् वीरप्पा मोइली
(D). जयंती नटराजन
Ans - प्रकाश जावड़ेकर
21 . अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस कब मनाया जाता है?
(A). 1 नवम्बर
(B). 2 नवंबर
(C). 10 दिसंबर
(D). 18 दिसंबर
Ans - 18 दिसंबर
22 . राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है?
(A). 10 अगस्त
(B). 12 सितंबर
(C). 26 नवंबर
(D). 14 दिसंबर
Ans - 14 दिसंबर
23 . राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस कब मनाया जाता है?
(A). 2 दिसंबर
(B). 3 फरवरी
(C). 5 मार्च
(D). 16 अप्रैल
Ans - 2 दिसंबर
24 . भारत ने किस बीमारी के उन्मूलन के लिए MERA इंडिया अभियान शुरू किया है?
(A). मलेरिया
(B). खसरा
(C). हैज़ा
(D). यक्ष्मा
Ans - मलेरिया
25 . पनामा नहर पनामा में कब बदल गई?
(A). 1956
(B). 1960
(C). 1999
(D). 1990
Ans - 1999
26 . इनमें से कौन वायु प्रदुषण का प्राकृतिक कारण है?
(A). फैक्ट्री का धुआं
(B). ज्वालामुखी विस्फोट
(C). वाहनों का धुआं
(D). इन में से कोई नहीं
Ans - ज्वालामुखी विस्फोट
27 . किस देश में प्रदूषण नहीं है?
(A). स्वीडन
(B). नेपाल
(C). पेरू
(D). फ्रांस
Ans - स्वीडन
28 . किस राज्य ने जानवर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 22 सितंबर को राइनो दिवस मनाने का फैसला किया है?
(A). असम
(B). उत्तर प्रदेश
(C). आंध्र प्रदेश
(D). मणिपुर
Ans - असम
29 . नासा की रिपोर्ट के अनुसार कौन सा देश चीन के साथ वैश्विक हरियाली के लिए अग्रणी प्रयास कर रहा है
(A). भारत
(B). जापान
(C). अमेरीका
(D). ऑस्ट्रेलिया
Ans - भारत
30 . भारत को किस दशक में सभी के लिए बिजली मिलेगी?
(A). 2021
(B). 2020
(C). 2023
(D). 2022
Ans - 2020
31 . अफ्रीका किस लिए प्रसिद्ध है?
(A). सहारा रेगिस्तान
(B). विक्टोरिया जल प्रपात
(C). नील नदी
(D). इनमें से सभी
Ans - इनमें से सभी
32 . भारत का बाघ श्रेणी पड़ोसी देश कौन सा है?
(A). बांग्लादेश
(B). पाकिस्तान
(C). चीन
(D). इंडोनेशिया
Ans - बांग्लादेश
33 . 2019 में अमेजन के जंगलों में कितनी बार आग लगी?
(A). 30000
(B). 40000
(C). 20000
(D). 15000
Ans - 40000
34 . निम्न में से नर्मदा और ताप्ती नदियों के बीच स्थित है?
(A). विन्ध्यन पर्वत श्रृंखला
(B). सतपुड़ा श्रेणी
(C). राजमहल पहाडियां
(D). अरावली पर्वत
Ans - सतपुड़ा श्रेणी
35 . निम्न में से कौन-सी विश्व की व्यस्ततम नव्य नदी है?
(A). अमेजन
(B). राइन
(C). डेन्यून
(D). मिसिसिपी
Ans - राइन
36 . हवा के तेज वेग से बने रेतीले टीलों को क्या कहते हैं?
(A). भृगु
(B). हमादा
(C). मरूटिब्बा
(D). गह्वर
Ans - मरूटिब्बा
37 . निम्न में से दक्षिण भारती की सबसे ऊंची चोटी है?
(A). अनाइमुडी
(B). दोदाबेट्टा
(C). अमरकण्टक
(D). महेन्द्रगिरी
Ans - अनाइमुडी
38 . निम्न में से कौन भारत को दो भागों में बांटती है?
(A). कर्क रेखा
(B). मकर रेखा
(C). विषुवत रेखा
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans - कर्क रेखा
39 . अरावली श्रेणियां किस राज्य में स्थित है?
(A). राजस्थान
(B). हिमाचल प्रदेश
(C). ओडिशा
(D). आंध्र प्रदेश
Ans - राजस्थान
40 . किस भारतीय राज्य में सर्वाधिक संख्या में समुद्री बंदरगाह है?
(A). तमिलनाडु
(B). महाराष्ट्र
(C). गुजरात
(D). कर्नाटक
Ans - महाराष्ट्र
0 Comments