Post

Set 3H

1 . गौतम बुद्ध का एक नाम यह भी है|

(A). देवदत्त

(B). तथागत

(C). कुशीनारा

(D). शुद्धोधन


Ans -तथागत


2 . राजा राममोहन राय ने किस समाज की स्थापना की थी?

(A). आर्य समाज

(B). ब्रह्म समाज

(C). वाल्मीकि समाज

(D). इनमे से कोई नहीं


Ans -ब्रह्म समाज


3 . राजस्थान में मेवाड़ और अजमेर को किस वर्ष में मिलाया गया था?

(A). 1942

(B). 1963

(C). 1956

(D). 1954


Ans -1956


4 . इनमें से कौन सा मंदिर राजाराज चोल प्रथम द्वारा बनवाया गया है?

(A). मिनाक्षी मंदिर

(B). बृहद्देश्वर मंदिर

(C). राजराजेश्वरम मंदिर

(D). तंजौर मंदिर


Ans -राजराजेश्वरम मंदिर


5 . देश भक्ति की भावना से ओत प्रोत "आनंदमठ" उपन्यास के लेखक कौन हैं?

(A). रविंद्रनाथ टैगोर

(B). सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

(C). बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय

(D). राहुल सांकृत्यायन


Ans -बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय


6 . शाक्य वंश का कौन सा शासक राजपाट त्याग कर विश्व में शांति का प्रचारक बन गया था?

(A). शुद्दोधन

(B). राहुल

(C). सिद्धार्थ

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans -सिद्धार्थ


7 . नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नेताजी की उपाधि सर्वप्रथम किसने दी थी?

(A). एडोल्फ हिटलर

(B). लार्ड इरविन

(C). दाराशिकोह

(D). सरदार पटेल


Ans -एडोल्फ हिटलर


8 . भारत को 'इंडिया' नाम किस से मिला था?

(A). पुर्तगाल

(B). यूनान

(C). अमेरिका

(D). रोमन


Ans -यूनान


9 . किस वेद के अनुसार सरस्वती नदी पवित्र मणि जाती है?

(A). यजुर्वेद

(B). अथर्ववेद

(C). ऋग्वेद

(D). सामवेद


Ans -ऋग्वेद


10 . आयुर्वेद में उल्लेखित "अष्टांग" के रचयिता कौन हैं?

(A). आर्यभट्ट

(B). वाग्भट्ट

(C). बाणभट्ट

(D). ओमभट्ट


Ans -वाग्भट्ट


11 . 1924 में बेलगाम में कांग्रेस अधिवेशन के अध्यक्ष कौन बने?

(A). दादा भाई नौरोजी

(B). महात्मा गाँधी

(C). दिनशा वाचा

(D). जवाहर लाल नेहरू


Ans -महात्मा गाँधी


12 . सड़क ए आज़म का निर्माण किस शासक ने करवाया था?

(A). बाबर

(B). शेरशाह सूरी

(C). क़ुतुब्दीन ऐबक

(D). अल्लाउदीन खिलजी


Ans -शेरशाह सूरी


13 . विश्व की पहली एटीएम मशीन कब लांच की गई थी?

(A). 12 अगस्त 1970

(B). 2 सितम्बर 1969

(C). 16 जनवरी 1966

(D). 23 मार्च 1961


Ans - 2 सितम्बर 1969


14 . किस मुग़ल शासक ने भारत में मनसबदारी प्रथा की शुरुआत की थी?

(A). शाहजहां

(B). अकबर

(C). औरंगज़ेब

(D). जहांगीर


Ans -अकबर


15 . "अर्थशास्त्र" के रचयिता कौन हैं?

(A). आर्यभट्ट

(B). वेदव्यास

(C). चाणक्य

(D). वाल्मीकि


Ans -चाणक्य


16 . प्राचीन भारत में इनमें से क्या नहीं हुआ?

(A). हरियाली

(B). अकाल

(C). व्रत त्यौहार

(D). युद्ध


Ans -अकाल


17 . शिवाजी महाराज द्वारा गठित आठ मंत्रियों की समिती को क्या कहते हैं?

(A). अष्ट दल

(B). अष्ट प्रधान

(C). अष्टाधिकारी

(D). नवरत्न


Ans -अष्ट प्रधान


18 . राष्ट्रकूट वंश की स्थापना किसने की थी?

(A). अमोघवर्ष

(B). दन्तिदुर्ग

(C). ध्रुव

(D). कृष्णा प्रथम


Ans -दन्तिदुर्ग


19 . इनमे से क्या गौतम बुद्ध के जीवन से सम्बंधित है?

(A). चक्र

(B). बांसुरी

(C). मोर

(D). बोधिवृक्ष


Ans -बोधिवृक्ष


20 . किस भारतीय रचनाकार ने 1915 में ब्रिटिश सर्कार द्वारा दी गई "नाइटहुड" की उपाधि अस्वीकार कर दी थी?

(A). श्रीमती महादेवी वर्मा

(B). रामवृक्ष बेनीपुरी

(C). गुरु रविंद्रनाथ टैगोर

(D). मुंशी प्रेमचंद निराला


Ans -गुरु रविंद्रनाथ टैगोर


21 . सूफी संत मोहम्मद गौस का कौन सा शिष्य मुग़ल शासक अकबर के नवरत्नों में से एक था?

(A). रहीम खान

(B). तानसेन

(C). बीरबल

(D). मुल्ला दो प्याज़ा


Ans -तानसेन


22 . कौन से वंश के राजा ने कैलास मंदिर एलोरा का निर्माण करवाया था?

(A). चोल वंश

(B). गुप्त वंश

(C). राष्ट्रकूट वंश

(D). इनमे से कोई नहीं


Ans -राष्ट्रकूट वंश


23 . प्राचीन भारत में किस विदेशी राजदूत ने "इंडिका" नामक पुस्तक लिखी है?

(A). डिमाकोस

(B). मैगस्थनीज़

(C). हयूं सांग

(D). फाह्यान


Ans -मैगस्थनीज़


24 . नालंदा विश्वविद्यालय किसने स्थापित करवाया था?

(A). सम्राट हर्षवर्धन

(B). सम्राट अशोक

(C). सम्राट कुमार गुप्त

(D). बख्तियार खिलजी


Ans -सम्राट कुमार गुप्त


25 . राजा विक्रमादित्य ने किसे हराकर विक्रम सम्वत् आरम्भ किया था?

(A). चोल

(B). मंगोल

(C). शक

(D). मौर्य


Ans -शक


26 . दास प्रथा उन्मूलन का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है

(A). 2 दिसंबर

(B). 1 जनवरी

(C). 5 जून

(D). 16 अक्टूबर


Ans -2 दिसंबर


27 . सम्राट बिन्दुसार और महारानी धर्मा देवी का पुत्र कौन सा चक्रवर्ती राजा था?

(A). युधिष्ठिर

(B). अशोक

(C). शिवाजी

(D). कृष्णा देव राय


Ans -अशोक


28 . दिल्ली शहर आधिकारिक तौर पर भारत की राजधानी कब बना?

(A). 12 दिसंबर 1911

(B). 13 फरवरी 1931

(C). 26 जनवरी 1950

(D). इन में से कोई नहीं


Ans -13 फरवरी 1931


29 . सिंध के राजा दाहिर को 712 इसवीं में हारने वाला मुस्लिम शासक कौन था?

(A). औरंगज़ेब

(B). मुहमद गौरी

(C). मुहम्मद बिन कासिम

(D). मेहमूद गजनवी


Ans -मुहम्मद बिन कासिम


30 . जयचंद ने पृथ्वीराज के खिलाफ किस मुग़ल शासक का साथ दिया था

(A). महमूद ग़ज़नवी

(B). मुहम्मद गौरी

(C). कुतुबदीन ऐबक

(D). अल्लाउदीन खिलजी


Ans -मुहम्मद गौरी


31 . किस मुग़ल बादशाह को बचपन में 'खुर्रम' नाम से पुकारा जाता था?

(A). औरंगज़ेब

(B). अकबर

(C). शाहजहां

(D). जहांगीर


Ans -शाहजहां


32 . मणिपुर का दूसरा राजा कौन था?

(A). राजा सुरचंद्र

(B). कुलचंद्र सिंह

(C). नोंगदा लरेन पखंगाबा

(D). बोधचंद्र सिंह


Ans -नोंगदा लरेन पखंगाबा


33 . सबसे पहले भारतीय डाक टिकट पर किसकी तस्वीर जारी की गयी थी?

(A). लार्ड मौन्टबेटन

(B). महारानी विक्टोरिया

(C). महात्मा गाँधी

(D). जवाहर लाल नेहरू


Ans -महारानी विक्टोरिया


34 . भारत में आने वाले सर्वप्रथम भूटान नरेश कौन था?

(A). उग्येन वांगचुक

(B). जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक

(C). जिग्मे सिंग्ये

(D). सांग्ये तेंजिन


Ans -जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक


35 . इतिहास में 'भारतीय नौसेना के जनक' किसे कहा जाता है?

(A). महाराणा प्रताप

(B). सिद्दी इब्राहिम

(C). छत्रपति शिवजी

(D). औरंगज़ेब


Ans -छत्रपति शिवजी


36 . सिक्खों के कौन से गुरु का जन्म 5 फरवरी 1630 को पंजाब के कीरतपुर में हुआ था?

(A). गुरु गोबिंद सिंह

(B). गुरु नानक

(C). गुरु हर राय

(D). गुरु अमर दास


Ans -गुरु हर राय


37 . इस दिन भारत में पहली विद्युत् संचालित रेल सेवा आरम्भ हुई थी|

(A). 3 फरवरी 1925

(B). 12 मार्च 1936

(C). 8 अगस्त 1920

(D). 25 सितम्बर 1947


Ans -3 फरवरी 1925


38 . जनवरी 1971 में. किस राज्य को पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ था?

(A). उत्तर प्रदेश

(B). तमिलनाडु

(C). हिमाचल प्रदेश

(D). गुजरात


Ans -हिमाचल प्रदेश


39 . निम्न में से कौन-सा नेता जिसने भारत में ‘श्रमिक आन्दोलन’ को संगठित किया?

(A). बी.पी.वाडिया

(B). एन.एम. लोखण्डे

(C). लाला लाजपत राय

(D). एन.जी.रंगा


Ans -बी.पी.वाडिया


40 . शेरशाह सूरी का मकबरा कहां स्थित है?

(A). दिल्ली

(B). आगरा

(C). सासाराम

(D). लाहौर


Ans - सासाराम

Post a Comment

0 Comments